For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पतले बालों के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट-रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, जानें डिफरेंस

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं अपने लुक और फैशन को लेकर काफी सहज रहती हैं। इन दिनों खुले बालों का फैशन है। खुले बालों के लिए सिल्की बाल होने चाहिए। जिन महिलाओं के सिल्की बाल नहीं है वह ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से अपने बालों को सिल्की और सीधा करवा रही है।

Smoothening Or Rebondin

इन दिनों महिलाएं बालों में रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग करवा रही हैं। आज हम बात करेंगे क्या पतले बालों के लिए हेयर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए, रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग पतले बालों के लिए कौन सा हेयर ट्रीटमेंट है बेस्ट

रिबॉन्डिंग

रिबॉन्डिंग

रिबॉन्डिंग मे केमिकल की मदद से बालों को सीधा वा सिल्की बनाया जाता हैं। रिबॉन्डिंग से बाल काफी कोमल और मुलायम तो बन जाते है लेकिन इस ट्रीटमेंट में काफी केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो कि बालों के लिए काफी नुकसानदायक होता है। रिबॉन्डिंग की वजह से बाल रुखे हो जाते है। साथ ही बालों का नैचुरल ऑयल कम हो जाता है। रिबॉन्डिंग कराने में 4 से 5 घंटे तक हैं। रिबॉन्डिंग करवाने के तीन दिन सर हेयरवॉश नहीं करना होता है। रिबॉन्डिंग का असर बालों में एक साल तक देखने को मिलता है। एक साल बाद नए बाल आने लगते है जो कि सीधे नहीं होते है।

रिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टसरिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टस

स्मूदनिंग

स्मूदनिंग

स्मूदनिंग में भी बालों को सीधा किया जाता है। लेकिन इस ट्रीटमेंट में कम केमिकल का इस्तेमाल होता हैं। स्मूदनिंग के दौरान केराटिन का इस्तेमाल किया जाता है। केराटिन यानी बालों को प्रोटीन दिया जाता है। स्मूदनिंग में ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल नहीं हो जिसकी वजह से महिलाएं स्मूदनिंग करना पसंद कर रही हैं।

अब बेझिझक करें हेयर स्ट्रेटनिंग, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहींअब बेझिझक करें हेयर स्ट्रेटनिंग, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहीं

पतले बालों के क्या है बेस्ट

पतले बालों के क्या है बेस्ट

पतले बालों को रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग के बदले हर महीने हेयर स्पा लेना चाहिए। हेयर स्पा लेने भी बाल मुलायम और सिल्की बने रहते हैं। लेकिन आप अगर कोई ट्रीटमेंट लेने का सोच रही है तो स्मूदनिंग रिबॉन्डिंग से काफी अच्छा है।आप स्मूदनिंग करवा सकती हैं। स्मूदनिंग में बालों में कम केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से बालों ज्यादा सीधे नहीं लगते है बल्कि नैचुरल लगते हैं। पतले बालों के लिए स्मूदनिंग बेहतर विकल्प है।

छोटे बालों से अब बनाएं मन चाहा हेयर स्टाइल, लॉकडाउन में ट्रेंडी लुकछोटे बालों से अब बनाएं मन चाहा हेयर स्टाइल, लॉकडाउन में ट्रेंडी लुक

रिबॉन्डिंग के नुकसान और फायदे

रिबॉन्डिंग के नुकसान और फायदे

रिबॉन्डिंग से बाल सीधे हो जाते है जिसे आप खोलकर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। रिबॉन्डिंग करवाने के लाभ से ज्यादा नुकसान है। रिबॉन्डिंग करवाने की वजह से बालों का नैचुरल ऑयल कम हो जाता है। बाल पहले के मुकाबले काफी रफ हो जाते है। रिबॉन्डिंग की वजह से बाल काफी डल हो जाते है।

फेसकट के हिसाब से बनाएं हेयरस्टाइल, फिर आपका लुक किसी हीरोइन से कम नहीं लगेगाफेसकट के हिसाब से बनाएं हेयरस्टाइल, फिर आपका लुक किसी हीरोइन से कम नहीं लगेगा

स्मूदनिंग के नुकसान और फायदे

स्मूदनिंग के नुकसान और फायदे

हेयर स्मूदनिंग बालों को सिल्की और स्मूथ बनाता है। स्मूदनिंग रिबॉन्डिंग से कहीं ज्यादा बेहतर है। लेकिन स्मूदनिंग भी केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। बालों के लिए कोई भी केमिकल ट्रीटमेंट ज्यादा लाभदायक नहीं होता हैं।

हेयर केराटिन या हेयर स्पा: बालों की देखभाल के लिए कौन सा ट्रीटमेंट है बेस्ट- जानें फायदे-नुकसानहेयर केराटिन या हेयर स्पा: बालों की देखभाल के लिए कौन सा ट्रीटमेंट है बेस्ट- जानें फायदे-नुकसान

English summary

Smoothening Or Rebonding Which Is Better For Thin Hair

here is we are talking about Smoothening Or Rebonding is permanent hair straightening or Smoothening good for thin hair. read on.
Desktop Bottom Promotion