For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोनम कपूर घने और काले बालों के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड ऑयल

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज अपना 36 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनम कपूर अपने कमाल के फैशन सेंस के साथ साथ अपनी ग्लोइंग स्किन और घने बालों को के लिए जानी जाती हैं। सोनम कपूर अपनी त्वचा और घने बालों के लिए नेचुरल और हर्बल प्रोडक्ट का यूज करती हैं। सोनम कपूर बालों की देखभाल के लिए होममेड ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर जातने हैं सोनम कपूर के घने और खूबसूरत बालों का राज।

होममेड ऑयल

होममेड ऑयल

सोनम कपूर काले और घने बालों के लिए होममेड ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। होममेड ऑयल के लिए एक्ट्रेस नारियल का तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल को मिक्स करने बालों की जड़ो में लगाती हैं। उनका ये तेल बालों की जड़ो को मजबूत करता है। इस होममेड ऑयल से डैमेज बाल ठीक होते है। आप भी डैमेज और घने बालों के लिए इस होममेड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानें कम उम्र में सफेद बाल होने का कारण, बालों को सफेद होने से बचाने के असरदार टिप्सजानें कम उम्र में सफेद बाल होने का कारण, बालों को सफेद होने से बचाने के असरदार टिप्स

टाइम पर करें हेयर वॉश

टाइम पर करें हेयर वॉश

सोनम कपूर बालों की देखभाल के लिए बालों को टाइम पर हेयर वॉश करती हैं। हेल्दी और घने बालों के लिए सोनम कपूर हफ्ते में दो बार बालों को जरुर धोएं। हफ्ते में दो बार बालों धोने से स्कैल्प में जमी गंदगी साफ हो जाएगी। अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली है तो आप हफ्ते में तीन बार हेयर वॉश करें।

मुलायम और सिल्की बालों के लिए अंडा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यानमुलायम और सिल्की बालों के लिए अंडा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

नेचुरल तरीके से बालों को सूखने दें

नेचुरल तरीके से बालों को सूखने दें

हीट बालों के लिए बहुत ही हानिकारक होती है। ऐसे में हेयर वॉश करने बाद बालों में हीट का इस्तेमाल ना करें। गीले बालों में हीट का इस्तेमाल होने से बाल कमजोर हो जाते है। गीले बालों को सूखे तौलिए से लपेट कर बालों को सुखाएं या फिर नॉरमल हवा में ही सूखने दें।

गर्मियों में शाइनी बालों के लिए इस तरह मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है नुकसानगर्मियों में शाइनी बालों के लिए इस तरह मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा पानी पिएं

बालों की देखभाल के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। कम पानी पीने से बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में कमजोर और ड्राई बालों के लिए दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी का सेवन करें।

लॉकडाउन में बढ़ते स्ट्रेस और झड़ते बालों से निजात पाने के लिए करें भृंगराज तेल से मसाजलॉकडाउन में बढ़ते स्ट्रेस और झड़ते बालों से निजात पाने के लिए करें भृंगराज तेल से मसाज

English summary

Sonam Kapoor Use Homemade Oil For Shiny Silky Hair In Hindi

Happy Birthday Sonam Kapoor: Actress Use Homemade Oil For Shiny Silky Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion