For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चिपचिपी गर्मी से बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, बालों का झड़ना होगा बंद

|

चिपचिपी गर्मी में स्किन के साथ साथ बालों की भी खास देखभाल की जरुरत होती हैं। गर्मियों के मौसम में पसीना और डेंड्रफ से बाल बेजान और रफ हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में बालों की देखभाल करना बहुत जरुरी होता है। पसीने की वजह से बालों की जड़े कमजोर हो जाते हैं जिससे बाल अधिक टूटने लगते है जिसकी वजह से बाल काफी हल्के और बेजान हो जाते है।

Summer Hair Care Tips

ऑयली स्कैल्प की देखभाल करना इतना आसान नहीं होता है। गर्मियों में ज्यादा हेयर वॉश करने से भी हेयर फॉल होता है। चिपचिपी गर्मी से परेशान महिलाएं हफ्ते में 4 से 5 हेयर वॉश करती है जिससे बालों की नेचुरल नमी कम हो जाती है और बाल बेजान और रुखे हो जाते हैं। चलिए जानते हैं बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहीं।

ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा पानी पिएं

बालों की देखभाल के लिए ज्यादा से ज्यादाप पानी पीना चाहिए। पानी पीना बालों के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। एक दिन में 9 से 10 गिलास पानी चाहिए। पानी के अलावा जूस, नींबू पानी और दही का भी सेवन करना चाहिए।

शाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनरशाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनर

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

आज कल झड़ते बालों का बहुत कारण हमारा अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान हैं। बालों की देखभाल के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें। हेल्दी डाइट में आप हरी पत्तेंदार सब्जियों, अंडे और फलों का सेवन करें। लंच में दाल, चावल, रोटी, सलादऔर सब्जी का सेवन करें।

डिलीवरी के बाद झड़ते बालों से परेशान अनुष्का शर्मा ने कराया हेयरकट, आप भी करें ट्राईडिलीवरी के बाद झड़ते बालों से परेशान अनुष्का शर्मा ने कराया हेयरकट, आप भी करें ट्राई

हेयर ट्रिमिंग

हेयर ट्रिमिंग

बालों की देखभाल के लिए समय समय पर हेयर ट्रिमिंग करना जरुरी होता है। हेयर ट्रिमिंग करने से दो मुंहे बाल निकल जाते है और बालों का टूटन भी काफी हद तक कम हो जाता है।

शाइनी और घने बालों के लिए शैंपू के साथ अंडे का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका और फायदेशाइनी और घने बालों के लिए शैंपू के साथ अंडे का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका और फायदे

बालों को हीट से रखें दूर

बालों को हीट से रखें दूर

ऑफिस ग्लोइंग महिलाएं अक्सर चेहरे पर मेकअप के साथ साथ बालों में हीट का इस्तेमाल कर हेयर स्टाइलिंग करती हैं। बालों में हीट का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। हेयर वॉश करने के बाद महिलाएं हेयर ड्रायर का यूज करती है हेयर ड्रायर का यूज करने से दो मुंहे बाल हो जाते हैं और झड़ने लग जाते हैं। बालों की देखभाल के लिए बालों में हीट का इस्तेमाल ना करें।

टूटते-गिरते बालों से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें दही हेयर मास्कटूटते-गिरते बालों से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें दही हेयर मास्क

पोनीटेल हेयरस्टाइल

पोनीटेल हेयरस्टाइल

बालों को ज्यादा टाइट बांधने से भी बाल ज्यादा टूटते हैं, वहीं गर्मियों के मौसम खुले बालों में अधिक पसीना आता है, जिससे बालों को काफी नुकसान होता है। बालों की देखबाल के लिए पोनी टेल बनाना चाहिए। ध्यान रहें की आप ज्यादा टाइट पोनीटेल ना बनाएं।

World Yoga Day: गिरते और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जल्द ही दिखेगा असरWorld Yoga Day: गिरते और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जल्द ही दिखेगा असर

English summary

Summer Hair Care Tips For Healthy And Silky Hair At Home In Hindi

Summer Hair Care Tips: Follow these effective tips to take care of hair with sticky heat, hair fall will stop. read on.
Story first published: Monday, July 5, 2021, 10:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion