For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाउंसी और घने बालों के लिए तमन्ना भाटिया लगाती हैं प्याज का रस, जानें फायदे

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए जानी जाती हैं। तमन्ना के फैंस उनके चमकदार स्किन और घने बालों को काफी पसंद करते हैं।

Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया बालों की देखभाल के लिए केमिकल प्रोडक्ट का नहीं बल्कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। तमन्ना भाटिया के जन्मदिन पर जानते हैं उनके घने बाल का राज।

प्याज का रस

प्याज का रस

तमन्ना भाटिया बाउंसी और मुलायम बाल के लिए प्याज का रस का इस्तेमाल करती हैं। बालों को घना करने के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद माना जाता है। तमन्ना भाटिया हफ्ते में दो बार बालों में प्याज का रस लगाती हैं। तमन्ना भाटिया प्यास के रस को नारियल तेल के साथ के मिक्स करके बालों की मसाज करती हैं। बालों की मसाज करने के 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करती हैं। प्याज का रस जड़ो को मजबूत करता है। प्याज का रस लगाने से हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती हैं।

कम उम्र में ही बाल हो रहे हैं सफेद तो इस्तेमाल करें लौकी, कुछ ही समय में हो जाएंगे बाल कालेकम उम्र में ही बाल हो रहे हैं सफेद तो इस्तेमाल करें लौकी, कुछ ही समय में हो जाएंगे बाल काले

प्याज का रस लगाने का तरीका

प्याज का रस लगाने का तरीका

सबसे पहले एक प्याज लें। प्याज को छिलकर मिक्सी में मोटा मोटा पेस्ट बना लें। इसके बाद एक कटोरी में प्याज का रस निकाल लें। प्याज के रस में नारियल तेल मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ो में लगाएं। हल्के हाथ से बालों की मसाज करें। मसाज करने के 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार प्याज का रस का इस्तेमाल करें।

घने और मुलायम बालों के लिए जाह्नवी कपूर लगाती हैं दही अंडा, जानें हेयर मास्क बनाने का तरीकाघने और मुलायम बालों के लिए जाह्नवी कपूर लगाती हैं दही अंडा, जानें हेयर मास्क बनाने का तरीका

कच्चा प्याज खाने से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी | Salmonella Symptoms | Boldsky
बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे

बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे

प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है कि बालों को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। प्याज में सल्फर पाया जाता है जो कि बालों का झड़ना कम करता है। प्याज का रस लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है जिससे नए बाल आते है साथ ही जड़े मजबूत होती है।

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों को वॉल्यूम देने के लिए इन हैक्स का करें इस्तेमालWinter Hair Care: सर्दियों में बालों को वॉल्यूम देने के लिए इन हैक्स का करें इस्तेमाल

FAQ's
  • प्याज का रस कितनी देर लगाना चाहिए?

    बालों की देखभाल के लिए प्याज का रस बालों में 20 से 30 मिनट तक लगाना चाहिए। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल और प्याज के रस को मिलाकर बालों में लगाएं। हफ्ते में दो बार ऑलिव ऑयल और प्याज का रस लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी।

  • प्याज के रस को कैसे लगाएं?

    प्याज के रस को नारियल तेल और ऑलिव ऑयल की मदद से बालों में लगा सकते हैं। हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में प्याज का रस लगाएं। स्कैल्प में प्याज का रस लगाने से जड़े मजबूत होती हैं।

  • प्याज का रस लगाने के क्या फायदे हैं?

    प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल के गुण होते है जो कि बालों की विकास के लिए बेहद फायदेमंद है। प्याज के रस में पाए जाने वाला सल्फर बालों को मोटा और चमकदार बनाता है।

  • प्याज का रस बालों में हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए?

    लंबे और घने बालों के लिए हफ्ते में दो से तीन बार प्याज का रस लगाना चाहिए। कॉटन की मदद से बालों में प्याज का रस लगाना चाहिए।

English summary

Tamannaah Bhatia Use Onion Juice For Bouncy And Thick Hair In Hindi

Happy Birthday Tamannaah Bhatia: Actress Use Onion Juice For Bouncy And Thick Hair In Hindi, Know its benefits. Read On.
Story first published: Tuesday, December 21, 2021, 13:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion