For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

World Yoga Day: गिरते और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जल्द ही दिखेगा असर

|

कम उम्र में सफेद बाल हर किसी को परेशान कर सकता है। कम उम्र में बाल का सफेद होना का कारण गलत खानपान, लाइफस्टाइल और प्रदूषण है। बालों की देखभाल के लिए महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट और महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं। इसके बाद भी बालों का सफेद होना बंद नहीं होता है।

World Yoga Day

रोजाना डेली लाइफ में आप योग से बालों को मजबूत और काले बना सकते है। योग करने से बालों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है। वर्ल्ड योगा डे पर जानते हैं कुछ योगासन के बारे में जिसे कर सफेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।

शीर्षासन

शीर्षासन

शीर्षासन योग करने से बालों को स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है। ब्लड सर्कुलेशन सही रहने से बाल मजबूत रहते है। बालों को गिरने और सफेद होने से रोकने के लिए आप शीर्षासन करें। शीर्षासन आसन कठिन आसन है जिसे अभ्यास के बाद किया जा सकता है। गर्भवती महिलाओं को ये आसन नहीं करना चाहिए। शीर्षासन करने के लिए सबसे पहले अपने घुटनों को जमीन पर टिका दें। इसके बाद दोनों हाथों को जमीन पर मजबूती से रखकर सिर को हाथों के बीच में लाएं। इसके बाद धीरे धीरे पैरों की उंगलियों को जमीन से ऊपर की ओर करें। इसके बाद पैरों को भी उपर की ओर उठांए। इसके बाद पैरों को जमीन से बिल्कुल सीधा ऊपर की ओर करें। शरीर का सारा वजन बाजुओं पर डालें। पीठ को एकदम सीधा रखें। 20 से 30 सेकेंड तक इसी अवस्था में रहकर लंबी सांस लें।

गर्मियों में चिपचिपी स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये शानादर उपायगर्मियों में चिपचिपी स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये शानादर उपाय

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन बालों के लिए बहुत ही असरदार और लाभकारी होता है। त्रिकोणासन को करने लिए एकदम सीधे खड़े हो जाएं। अब दौनों पैरों में दूरी रखें। इसके बाद दोनों हाथों को कंधों के साथ एक सीध में रखते हुए ऊपर उठाएं। इसके बाद लेफ्ट साइड झुकते हुए लेफ्ट हाथ की उंगलियो से लेफ्ट पैर को छुएं। इसके बाद दाहिने हाथ को ऊपर छत की ओर उठा लें अब दाहिने हाथ की तरफ देखें 1 मिनट तक इस अवस्था मे रहें। फिर दूसरी ओर भी इस आसन को करें।

घने बालों के लिए लगाएं मेथी हेयर मास्क, जानें हेयर मास्क लागने का सही तरीकाघने बालों के लिए लगाएं मेथी हेयर मास्क, जानें हेयर मास्क लागने का सही तरीका

अधोमुख आसन

अधोमुख आसन

कई बार आनुवांशिकी की वजह से बाल गिरते हैं। अगर आप गिरते बाल से परेशान है तो आप अधोमुख आसन को कर सकते है। अधोमुख आसन करने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और तनाव भी कम रहता है। जिससे बालों को छुटकारा मिल सकता है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं। इसके बाद हिप्स को ऊपर उठाएं और हाथों को स्ट्रेच करते हुए वी शेप में आ जाएं। इस मुद्रा में कुछ समय तक रहे। इसके बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं। रोज योग करने से बाल मजबूत हो जाएंगे।

पतले बालों को घना करने के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें प्याज का रसपतले बालों को घना करने के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें प्याज का रस

English summary

These Yoga Can Reduce Hair Fall And White Hair Problems In Hindi

World Yoga Day: These Yoga Can To Reduce Hair Fall And White Hair Problems At Home In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion