For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में तेल लगाने के बाद आपकी ये गलतियां बनती है हेयरफॉल की वजह

|
Hair Oil Massage tips | Hair Massage Tips After Oiling | Boldsky

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उसे पौष्टिक आहार और देखभाल की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह मजबूत और हेल्दी बालों के लिए उसे भरपूर पोषण की आवश्यकता होती है। जब बालों को पूरी खुराक मिलती है तब वो अपने आप ही घने, लंबे और चमकदार नजर आते हैं। केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट्स और बाहरी प्रदूषण के कारण बाल काफी खराब हो रहे हैं। मौजूदा समय में बालों का रख-रखहव कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। इसकी वजह से कम उम्र में बाल सफेद, डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि की समस्या बढ़ रही है।

Do not do these things after applying oil on your hair

बालों को सिर्फ एक अच्छे शैम्पू से धो लेना ही काफी नहीं होता है बल्कि स्कैल्प की मालिश भी स्ट्रांग और शाइनी बालों के लिए जरूरी है। बालों में अच्छा हेयर ऑयल लगाकर सुकून से मसाज करना चाहिए। स्कैल्प की मालिश बालों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। मगर तेल लगाने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। आज जानते हैं कि बालों में तेल लगाने के बाद किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो आपके बाल काफी जल्दी डैमेज हो सकते हैं।

एक ही बार में न लगाएं खूब सारा हेयर ऑयल

एक ही बार में न लगाएं खूब सारा हेयर ऑयल

मौजूदा समय की व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं होता है। आराम से बैठकर बालों में तेल की मालिश करना उनके लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में जब कभी उन्हें मौका मिलता है तो एक ही बार में बहुत सारा हेयर ऑयल लगा लेते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करना ठीक नहीं है। आप जितना ज्यादा तेल लगाएंगे, उसे पूरी तरह से साफ़ करने के लिए शैम्पू का भी उतना ही ज्यादा इस्तेमाल करना होगा। इससे आपके बालों की नेचुरल नमी चली जाती है। हेयर वॉश के बाद आपको बाल ज्यादा ड्राई लग सकते हैं।

Most Read:इंटिमेट पलों के बाद भी मेकअप रहेगा ठीक, गारंटी देता है सेक्स-प्रूफ मेकअपMost Read:इंटिमेट पलों के बाद भी मेकअप रहेगा ठीक, गारंटी देता है सेक्स-प्रूफ मेकअप

ऑयलिंग के बाद बालों को कसकर ना बांधे

ऑयलिंग के बाद बालों को कसकर ना बांधे

बालों में तेल लगे होने की वजह से वो काफी नरम हो जाते हैं। बालों को आप जितना कसकर बांधेंगी उनके टूटने की संभावना उतनी ज्यादा बढ़ जाती है। आप टाइट बन या पोनीटेल बनाने से बचें। इसकी जगह आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं या फिर एक हल्की चोटी बना लें।

तेल लगे बालों को ज्यादा देर के लिए ना रखें

तेल लगे बालों को ज्यादा देर के लिए ना रखें

लोग ये मानते हैं कि बालों में तेल लगाकर जितने ज्यादा समय के लिए छोड़ा जाए वो उतना अच्छा होता है, लेकिन ये धारणा गलत है। बालों में तेल लग जाने के बाद वो चिपचिपे हो जाते हैं और उसपर ज्यादा गंदगी चिपकती है। तेल लगने के कारण जितनी ज्यादा गंदगी चिपकेगी आपके बालों को उतना ज्यादा नुकसान होगा।

Most Read:डैंड्रफ से लेकर गंजेपन में राहत दे सकता है काली मिर्च, बस ऐसे करें इस्तेमालMost Read:डैंड्रफ से लेकर गंजेपन में राहत दे सकता है काली मिर्च, बस ऐसे करें इस्तेमाल

ऑयल मसाज के बाद तुरंत ना करें कंघी

ऑयल मसाज के बाद तुरंत ना करें कंघी

बालों और स्कैल्प में ऑयल मसाज के बाद वो काफी नरम हो जाते हैं। ऑयल को सेट होने के लिए उसे छोड़ देना बेहतर होता है। ऐसे में कंघी करके आप बालों पर अधिक प्रेशर डाल देते हैं जिसके नतीजे में बाल टूटने लगते हैं। बेहतर होगा कि आप ऑयल मसाज के बाद अपने बालों को कंघी से सुलझाने के बजाय उसे हल्की उंगलियों की मदद से सहलाएं।

ऑयल मसाज के बाद ना करें दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

ऑयल मसाज के बाद ना करें दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

सिर की चंपी कर लेने के बाद दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि आप बालों को अच्छे से शैम्पू कर लेने कइ बाद ही इन्हें प्रयोग में लाएं।

Most Read:महंगे पार्लर जाने की नहीं है जरूरत, हेयर डिटॉक्स के ये हैं 3 आसान तरीकेMost Read:महंगे पार्लर जाने की नहीं है जरूरत, हेयर डिटॉक्स के ये हैं 3 आसान तरीके

English summary

Things You Should Avoid Doing after You Oil Your Hair

There are few mistakes most commit after they oil their hair hindering any benefits to it. Here is the list of things you should avoid after oiling your hair.
Desktop Bottom Promotion