For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बारिश के मौसम में हेयर फॉल को रोकने के लिए इस्तेमाल करें त्रिफला और भृंगराज हेयर मास्क

|

बरसात के दिनों में बालों में कई तरह की परेशानी रहती है। बारिश के दिनों में ज्यादा बाल टूटने लगते है। जिसकी वजह से बाल बहुत ही हल्के और बेजान हो जाते हैं। बारिश के दिनों में झड़ते बाल किसी को भी नहीं पसंद होते हैं। बारिश के दिनों में बालों की देखभाल के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। बारिश के दिनों में बालों की खास देखभाल के लिए आप त्रिफला और भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्रिफला और भृंगराज बालों की देखभाल के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। बारिश के दिनों में त्रिफला और भृंगराज का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। चलिए जानते हैं बालों में त्रिफला और भृंगराज मास्क लगाने का तरीका।

भृंगराज हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका

भृंगराज हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका

सामग्री

1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर

2 बड़ा चम्मच भृंगराज ऑयल

विधि

एक पैन में भृंगराज ऑयल को गर्म करने इसके बाद इसमें आंवला पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाएं तो उसे स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से बालों की मसाज करें। 30 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार बालों में भृंगराज हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

बारिश के मौसम में उलझे बालों से है परेशान तो बालों को सुलझाने के लिए लगाएं कपूर और नारियल तेलबारिश के मौसम में उलझे बालों से है परेशान तो बालों को सुलझाने के लिए लगाएं कपूर और नारियल तेल

भृंगराज के फायदे

भृंगराज के फायदे

भृंगराज में एंटी इंफ्लेमेटरी पाया जाता है जो कि बालों के विकास के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। भृंगराज ऑयल का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है। भृंगराज ऑयल का इस्तेमाल कर स्कैल्प और बालों को मजबूत बनाया जाता है। भृंगराज तेल से बालों की मसाज करने से बालों का झड़ना रुक जाता है। भृंगराज तेल बालों को पोषण देने का काम करता है जिससे बालों का गिरना और झड़ना कम हो जाता है।

खूबसूरत लुक के लिए घर पर बालों को करें हाइलाइट, इन टिप्स को करें फॉलोखूबसूरत लुक के लिए घर पर बालों को करें हाइलाइट, इन टिप्स को करें फॉलो

त्रिफला हेयर मास्क लगाने और बनाने का तरीका

त्रिफला हेयर मास्क लगाने और बनाने का तरीका

सामग्री

एक चम्मच त्रिफला पाउडर

दो चम्मच नारियल का तेल

विधि

एक पैन में नारियल तेल गर्म करें इसके बाद इस तेल में त्रिफला पाउडर मिला लें। इस मिश्रण को गर्म करें। इसके बाद जब हेयर मास्क ठंडा हो जाए तो इसमें से तेल को अलग कर लें। इस तेल से बालों की मालिश करें। 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। जल्द ही बालों का टूटन और गिरना बंद हो जाएगा।

बरसात के मौसम में झड़ते बालों से परेशान है तो इस्तेमाल करें चावल का पानीबरसात के मौसम में झड़ते बालों से परेशान है तो इस्तेमाल करें चावल का पानी

Monsoon में बढ़ सकती हैं ये पेट की बीमारियां, रखें इन बातों का खास ध्यान | Boldsky
त्रिफला के फायदे

त्रिफला के फायदे

त्रिफला बालों के लिए काफी फायदेमंद है। त्रिफला चूर्ण में हरद, आंवला और बहेड़ा से बनाया जाता है। त्रिफला में विटामिन सी और एंटी ऑक्सिडेंट पाया जाता है जो कि बालों की विकास में मदद करता है। त्रिफला बालों को झड़ने और सफेद होने से बचाता है। त्रिफला में पाया जाने वाला पोटेशियम और आयरन बालों की जड़ो को मजबूत बनाने में मदद करता है।

सफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीकासफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीका

English summary

Triphala and Bhringraj Hair Mask To Prevent Hair Fall During The monsoon In Hindi

Use Triphala and Bhringraj Hair Mask To Prevent Hair Fall During The monsoon In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, August 3, 2021, 16:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion