For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बारिश के मौसम में उलझे बालों से है परेशान तो बालों को सुलझाने के लिए लगाएं कपूर और नारियल तेल

|

सीधे बाल और सुलझे बाल हर महिला की चाहत होती है। लेकिन हर किसी के बाल सीधे और सुलझे नहीं होते है। खासकर बारिश के मौसम के में बाल ज्यादा उलझे रहते है। उलझे बालों में कंघी करने से बाल ज्यादा टूटने लगते है। बाल का गिरना किसी को भी पसंद नहीं होता है। अगर आप भी उलझे बालों से परेशान है या फिर उलझे बालों में कंघी करने से बाल टूटते है तो आप बालों में नारियल तेल लगा सकते हैं। नारियल तेल लगाने से उलझे बालों की परेशानी दूर हो जाएगी। नारियल तेल लगाने के बाल मजबूत और घने हो जाएंगे साथ ही बालों का टूटन भी कम हो जाएगा। चलिए जानते हैं सुलझे बालों के लिए नारियल तेल के फायदे।

उलझे बालों के लिए नारियल तेल और कपूर

उलझे बालों के लिए नारियल तेल और कपूर

उलझे बालों को सुलझाने के लिए नारियल तेल में कपूर को मिलाकर लगा सकते हैं। नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से उलझे बाल जल्दी सुलझ जाते है। बालों में नारियल तेल लगाने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाएं। इसके बाद इस तेल को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल साफ कर लें।

खूबसूरत लुक के लिए घर पर बालों को करें हाइलाइट, इन टिप्स को करें फॉलोखूबसूरत लुक के लिए घर पर बालों को करें हाइलाइट, इन टिप्स को करें फॉलो

नारियल तेल और मैथी पाउडर

नारियल तेल और मैथी पाउडर

मजबूत और घने बालों के लिए आप नारियल तेल और मैथी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। घने और मजूबत बालों के लिए दो बड़े चम्मच नारियल तेल को गर्म करें इस तेल में एक चम्मच मैथी पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को बालों में लगाएं। बालों की जड़ो में तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। 30 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें। मैथी का इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट और सीधे हो जाएंगे।

बरसात के मौसम में झड़ते बालों से परेशान है तो इस्तेमाल करें चावल का पानीबरसात के मौसम में झड़ते बालों से परेशान है तो इस्तेमाल करें चावल का पानी

नारियल तेल और नींबू

नारियल तेल और नींबू

अगर आप बालों में रूसी से परेशान है तो नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की मसाज कर सकते हैं। नारियल तेल और नींबू के रस से बालों की मसाज करने से रूसी कम हो जाएंगी। एक चम्मच नारियल तेल में नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस तेल से बालों की मालिश करें। 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।

सफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीकासफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीका

Rebonding और Smoothing में क्या है ज्यादा बेहतर? | Boldsky
नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल में लौरिक एसिड एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो कि बालों की जड़ो को मजबूत करते है जिससे बाल का टूटना गिरना बंद हो जाता है। नारियल तेल लगाने से बाल काले और घने हो जाते हैं। बालों को मजबूत घना बनाने के लिए गुनगुने तेल से बालों की मसाज करनी चाहिए। गुनगुने तेल से बालों की मसाज करने से बाल घने और सॉफ्ट हो जाएंगे।

झड़ते बालों से है परेशान तो इस्तेमाल करें काला अंरडी तेल, जानें ब्लैक कैस्टर ऑयल और नॉर्मल कैस्टर ऑयल में अंतरझड़ते बालों से है परेशान तो इस्तेमाल करें काला अंरडी तेल, जानें ब्लैक कैस्टर ऑयल और नॉर्मल कैस्टर ऑयल में अंतर

English summary

Use Coconut Oil And Camphor For Frizzy Hair In Monsoon

Here We Are Talking About Hair Care, Use Coconut Oil And Camphor For Frizzy Hair In Monsoon In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, August 3, 2021, 13:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion