For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घने और चमकदार बालों के लिए बालों में लगाएं विटामिन सी, जानें फायदे

|

घने और चमकदार बाल हर किसी की चाहत होती है। आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में घने और चमकदार बाल बस एक ख्वाब बनकर रह गया है। घने और चमकदार बालों के लिए विटामिन बहुत जरुरी होता है। विटामिन की मदद से बालों में चमक आती है।

vitamin c

विटामिन सी का इस्तेमाल करने से बाल शाइनी और घने नजर आते हैं। विटामिन सी बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है। चलिए जानते हैं विटामिन सी के फायदे। चलिए जानते हैं बालों में विटामिन सी का कैसे करें इस्तेमाल।

नींबू

नींबू

नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो कि बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। नींबू का रस स्कैल्प इंफेक्शन को भी दूर करता है। सिल्की बालों के लिए आप नीबूं का रस यूज कर सकते हैं। बालों में नींबू इस्तेमाल करने के लिए सरसों का तेल लें। सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस तेल से बालों की मसाज करें। नींबू का रस और सरसों का तेल लगाने से बालों का डैंड्रफ कम हो जाएगा साथ ही बाल शाइनी और सॉफ्ट नजर आएंगे।

सिल्की बालों की चाहत में अंडा लगाने से हो सकता है भारी नुकसानसिल्की बालों की चाहत में अंडा लगाने से हो सकता है भारी नुकसान

दही

दही

चमकदार और सिल्की बालों के लिए दही बहुत ही असरदार होती है। दही का इस्तेमाल करने से बालों की रुसी कम हो जाती है। बालों की चमक बढ़ाने के लिए दही काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप डैंड्रफ और रफ बालों से परेशान है तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में दही लगाना बेहद आसान है। दही लें और बालों की जड़ो में लगाएं। दही लगाने के 20 से 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।

हेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीकेहेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके

आंवले का पानी

आंवले का पानी

आंवला बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। आंवले के पानी को हेयर सीरम की तरह यूज किया जा सकता है। आंवले के पानी से बालों की मसाज करने से बालों की जड़े मजबूत होती है साथ ही बाल घने और चमकदार बने रहे है। आंवला का इस्तेमाल करने से बालों में चमक आती है। घने और चमकदार बालों के लिए आंवला का पानी बहुत ही अच्छा माना जाता है।

हेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीकेहेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके

संतरे का रस

संतरे का रस

संतरा का रस स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। संतरे के रस का इस्तेमाल करने से बालों में चमक आती है साथ ही बाल घने नजर आते हैं। संतरे के रस का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है। संतरे का रस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद पानी को छानकर इस पानी से हेयर वॉश करें। इससे ना केवल डैंड्रफ कम होगा बल्कि बाल चमकदार भी नजर आएंगे।

English summary

Use vitamin c In Your Hair For shiny hair In Hindi

Hair care Tips: Use vitamin c In Your Hair For shiny hair In Hindi. Read On.
Story first published: Friday, December 31, 2021, 21:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion