For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों की ग्रोथ के लिए दो मुंहे बालों की ट्रिमिंग क्यों जरुरी है? जानें बालों को ट्रिम करने के फायदे

|

आजकल महिलाएं दो मुंहे बालों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। दो मुंहे बालों की वजह से बालों की चमक कम हो जाती हैं। बालों की देखभाल के लिए टाइम टू टाइम बालों की ट्रिमिंग करने की जरुरत होती है। ट्रिमिंग करने से दो मुंहे बाल कम हो जाते है। दो मुंहे बाल बालों की चमक को कम कर देते हैं।

split ends

दो मुंहे बालों की वजह से बालों की ग्रोथ भी रुक जाती हैं। बालों को लंबा करने के लिए टाइम टू टाइम बालों को ट्रिम करना जरुरी है। चलिए जानते हैं दो मुंहे बालों की ट्रिमिंग करना क्यों जरूरी है और बालों की ट्रिमिंग करने के फायदे।

दो मुंहे बाल होने का कारण

दो मुंहे बाल होने का कारण

बालों की देखभाल के लिए सबसे पहले ये जानना जरुरी है को आखिर दो मुंहे बाल क्यों होते है। जब बालों का क्यूटिकल डैमेज हो जाते है जिससे बाल नीचे की ओर घिसने लग जाते है और बालों की लेयर ओपन होने लगती है। इसी वजह से दो मुंहे बाल होते है। इसके अलावा बालों को तेजी से सुलझाने और गीले बालों में कंघी करने से भी दो मुंहे बाल हो जाते है। बालों में ब्लो डायर का इस्तेमाल करने से भी दो मुंहे बाल होते है। अनहेल्दी डाइट और रोजाना हेयर वॉश की वजह से भ दो मुंहे बाल हो जाते हैं।

खूबसूरत लुक के लिए कर्ली हेयर वाली महिलाएं बनाएं पाइनएप्पल हेयरस्टाइलखूबसूरत लुक के लिए कर्ली हेयर वाली महिलाएं बनाएं पाइनएप्पल हेयरस्टाइल

बालों को ट्रिम क्यों करना चाहिए

बालों को ट्रिम क्यों करना चाहिए

बालों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए बालों को ट्रिम करना जरुरी है। दो मुंहे, बेजान और डैमेज बालों की समस्या से निजात पाने के लिए बालों को ट्रिम करना चाहिए। दो मुंहे अपने आप कभी भी ठीक नही होता है। दो मुंहे बालों को ठीक करने के लिए बालों को टाइम टू टाइम ट्रिम करना चाहिए। दो मुंहे बालों का रंग नेचुरल बाल के रंग से अलग होता है इसलिए दो मुंहे बालों को ट्रिम करना चाहिए।

सर्दियों में बालों को करें हाइड्रेट, सिल्की बालों के लिए बेस्ट हाइड्रेटिंग हेयर मास्कसर्दियों में बालों को करें हाइड्रेट, सिल्की बालों के लिए बेस्ट हाइड्रेटिंग हेयर मास्क

दो मुंहे बालों को कैसे करें ट्रिम

दो मुंहे बालों को कैसे करें ट्रिम

1 दो मुंहे बालों को ट्रिम कैसे करना चाहिए। दो मुंहे बालों को खुद से ट्रिम करना बेहद मुश्किल होता है। आप इन टिप्स की मदद से दो मुंहे बालों को ठीक कर सकते हैं। बालों को ट्विस्ट करके दो मुंहे बालों को आसानी से ट्रिम किया जा सकता है। दो मुंहे बालों को ट्रिम करने के लिए बालों के कुछ हिस्से को लेकर ट्विस्ट करें इसके बाद निकले हुए दो मुंहे बालों को ट्रिम कर दें। इस तरह आप अपने सारे बालों को ट्रिम कर सकते हैं।

2 दो मुंहे बालों को ट्रिम करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप अपने बालों को हल्का गीला करें। गीले बालों को सुलझा लें। इसके बाद एक इंच लंबे बालों को काट लें। इससे आपके दोमुंहे बाल काफी हद तक कम हो जाएंगे। बालों को इस तरह ट्रिम करने से बालों में वॉल्यूम देखने को मिलेगा।

घर की सजावट नहीं बल्कि सिल्की बालों के लिए काफी असरदार है गेंदा फूलघर की सजावट नहीं बल्कि सिल्की बालों के लिए काफी असरदार है गेंदा फूल

दो मुंहे बालों को रोकने का तरीका

दो मुंहे बालों को रोकने का तरीका

दो मुंहे बालों को कम करने के लिए टाइम टू टाइम ट्रिम करना चाहिए। हफ्ते में 2 से 3 बार बालों की तेल से मालिश करें। बालों में कम से कम हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल करें। बालों में बड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें। ज्यादा पानी और हेल्दी डाइट का सेवन करना चाहिए।

सर्दियों में बालों को पोषण देने के लिए लगाएं कंडीशनर, जानें सही तरीकासर्दियों में बालों को पोषण देने के लिए लगाएं कंडीशनर, जानें सही तरीका

FAQ's
  • बालों की ग्रोथ के लिए क्या करे?

    बालों की ग्रोथ के लिए हफ्ते में 2 से 3 दिन तक बालों की तेल से मालिश करना चाहिए। सिल्की और मजबूत बालों के लिए गर्म नारियल तेल से मसाज करना चाहिए। बालों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल में विटामिन ई का इस्तेमाल कर बालों में लगाएं।

  • बाल दोमुंहे क्यों होते हैं?

    आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में दोमुंहे बाल होना आम समस्या बन गई है। बालों की अपर लेयर खराब होने की वजह से दो मुंहे बाल होते है। बालों में जरुरत से ज्यादा हीट और केमिकल का इस्तेमाल करने से भी दो मुंहे बाल हो जाते हैं।

  • दो मुंह के बालों को कैसे सही करें?

    दो मुंहे बालों को ठीक करने के लिए हेल्दी डाइट लें। टाइम टू टाइम बालों को ट्रिम करें। हफ्ते में तीन दिन बालों में तेल मालिश करें।

English summary

What Is Split Ends Know Why Hair Trimming Is Important In Hindi

Hair Care Tips: What Is Split Ends Know Why Hair Trimming Is Important. Read On.
Story first published: Wednesday, January 12, 2022, 19:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion