For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

योग दिवस: झड़ते और रुखें बालों के लिए करें ये योगा

By Shilpa Bhardwaj
|

21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को योग के लिए जागरुक करना होता है। योग से केवल सेहत अच्छी होती है बल्कि आपकी सुंदरता और बालों की सेहत भी बनाए रखता है। योग करने से बाल लंबे समय तक काले और स्किन जवां बनी रहती हैं।

Yogasan

आजकल महिलाएं झड़ते बालों की वजह से परेशान रहती हैं। बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण तनाव यानी स्ट्रेस होता है। ज्यादा तनाव लेने की वजह से बालों का झड़ना शुरु हो जाता है। योग की मदद आप अपने झड़ते बालों को कम कर सकती हैं।

अधोमुख आसन

अधोमुख आसन

हेल्दी और लंबे बालों के लिए शरीर में खून का सर्केुलेशन होना बहुत जरुरी होता है। अधोमुख आसन करने से पूरी बॉडी का खून सिर से लेकर पैरो तक अच्छे से सर्कुलेट रहता है। जिससे बाल टूटने और झड़ने की समस्या खत्म होने लगती हैं। अधोमुख आसन हर सुबह खाली पेट करना चाहिए। इस आसन को करन से टूटते बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस आसन को करने के लिए उल्टे होकर पैर को पंजे और हाथों को जमीन पर लगना है। बाकि शरीर के हिस्से को हवा में रखना होता है। फिर नॉरमल हो जाएं। इस आसन को 6 से 7 बार करें।

तनाव लेने से स्किन पर पड़ता है बुरा असर, जानें हेल्दी स्किन टिप्सतनाव लेने से स्किन पर पड़ता है बुरा असर, जानें हेल्दी स्किन टिप्स

पवनमुक्तासन

पवनमुक्तासन

पवनमुक्तासन करने के लिए पहले आप पीठ के बल लेट जाएं। फिर दोनों पैरों को फैलाएं इनके बीच की दूरी कम करें। अब दोनों पांव उठाएं घुटने मोड़ते हुए घुटनों को अपने हाथों से घेर लें। इसके बाद सांस छोडे, धुटनों को दबाते हुए छाती की ओर लाएं। फिर सिर उठाएं फिर घुटनों को चेस्ट के पास लाएं। इससे ठोड़ी को घुटनों से स्पर्श करें। फिर सांस लेते हुए पैरों को जमीन पर लेकर आएं। इस आसन को 3 से 5 बार करें। इस आसन को करने से बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी हती हैं। पवनमुक्तासन आसन महिलाओं में मासिक धर्म की समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है।

लंबे और घने बालों के लिए तमन्ना भाटिया ने बनाया होममेड हेयर ऑयललंबे और घने बालों के लिए तमन्ना भाटिया ने बनाया होममेड हेयर ऑयल

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन

इस आसन को करने के लिए जमीन पर घुटने के बल बैठ जाएं। अब दोनों हाथों से पैरों को पकड़ें और गर्दन को पीछे की तरफ मोड़ें। इस स्थिति में दूर तक रहें। इस आसन को 5 से 6 बार तक करें। इस आसन को करने से बालों का टूटना और झड़ना कम कर देता है।

उड़े उड़े बालों पर आजमाएं ये तरीके, बाल होंगे रेशम जैसे मुलायमउड़े उड़े बालों पर आजमाएं ये तरीके, बाल होंगे रेशम जैसे मुलायम

वज्रासन

वज्रासन

वज्रासन योग करने का सबसे आसान आसन है। इस आसन को आप आसानी से कर सकते हैं। वज्रासन से डाइजेशन को सुधारने में मदद करता है। इससे बालों की जूड़ी समस्या भी दूर हो जाएगी।

हेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयलहेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयल

English summary

Yoga Day 2020: Do These Yogasan For Long Hair

Here We Are Talking About Yoga These Best Yogasan For Hair Falling. Read On.
Story first published: Saturday, June 20, 2020, 20:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion