For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन गलतियों के वजह से आपके गुलाबी सुर्ख होंठ, हो जाते है काले और बदरंग

|
Dark Lips: Reasons | आपके होंठ भी हो जातें हैं काले, ये होती हैं बड़ी वजह | Boldsky

गुलाबी, लाल सुर्ख होंठ महिलाओं की सुंदरता बढ़ाने वाले फीचर्स में से एक होता है। हर महिला गुलाबी और लाल होठों की चाह रखती है। लेकिन कई बार होता है कि कई गलत आदतों की वजह से होंठ अपनी सुंदरता खो देते है और काले बदरंग से हो जाते है। वैसे आप चाहे तो फिर से कुछ घरेलू नुस्‍खों के जरिए अपने होठों को खूबसूरत और गुलाबी बना सकती है, लेकिन इससे पहले यह जानना भी जरुरी हो जाता है कि क्‍यूं असल में गुलाबी और सुर्ख होंठ काले और बदरंग हो जाते है?

आज हम आपको आपको विशेषज्ञों के अनुसार कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है, जिनकी अनदेखी के चलते आपके खूबसूरत होठ दुर्दशा का शिकार हो जाते है, आइए जानते है?

Common Habits That Are Making Your Lips Dark

मॉश्‍चराइजर नहीं करना
सूखे और फटे हुए होंठों की वजह से भी लिप के नेचुरल कलर में अंतर आ जाता है। अपने होठों को हेल्‍दी बनाएं रखने के ल‍िए जरुरी है कि आपके होठ ज्‍यादा से ज्‍यादा हाइड्रेड रहें। इसके लिए होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए कोई अच्‍छे ब्रांड का लिप प्रॉडक्‍ट लगाएं। खासकर शीया बटर और कोकोआ बटर जैसे सामग्रियों से भरपूर लिप बाम लगाए।

डेड स्किन नहीं हटाने के वजह से
जैसे पूरे चेहरे पर मृत कोशिकाएं होती है जो चेहरे की चमक को धुंधला कर देती है ठीक उसी तरह होंठों पर डेड स्किन होती है जो होंठों को काला और बेजान बना देती है। इसलिए डेली रुटीन में सूखे और फटे होंठों को स्‍कब करना चाहिए ताकि मृत कोशिकाएं हटकर चेहरे को ग्‍लोइंग बनाएं।

पोषक आहारों की कमी
विटामिन सी होठो को गुलाबी करने के लिये जाना जाता है। अगर आप अपने आहार में विटामिन सी नहीं ले रही हैं तो आपके होठ गहरे पड़ जाएंगे। आपको विटामिन सी पाने के लिये ताजे फल और सब्‍जियां खाने चाहिये।अगर होठो को गुलाबी रखने हैं तो खूब सारा पानी पीजिये। दिन में कम से कम 3 लीटर पानी जरुर पीना चाहिये जिससे होठो में नमी बनी रहे।

धूम्रपान करने से
सिगरेट में निकोटीन होता है जो होठो की त्‍वचा को जला देता है इसलिये होठ काले पड़ने लगते हैं, लेकिन आप जैसे ही स्‍मोकिंग करना छोड़ देगें आपके होठ अपने आप ही सही हो जाएगें। ये तो पता है कि कैफीन दांतों को पीला कर देते हैं लेकिन ये होठों को भी साथ में काला करते हैं। आप जितनी ज्‍यादा कॉफी पियेगें आपके होंठ उतने ही ज्‍यादा काले पडे़गे। इसलिए कोशिश करें कि आप चाय और कॉफी का कम से कम सेवन करें।

सन ब्‍लॉक नहीं लगाने से
सूरज मिलेनिन पिगमेंटेशन को बढाता है, ज्‍यादा देर तक धूप में रहने से होठ सूरज की गर्मी को झेल नहीं पाते और काले हो जाते है। होठों को बचाने के लिये यूवी प्रोटक्‍शन वाला लिप बाम लगाना चाहिये। सूखे होठो को गीला करने के चक्‍कर में उन्‍हें बार बार चाटना सही नहीं है, इससे वे काले हो जाते हैं।

लिप प्रोडक्‍ट
पार्टी में अगर जाना है तो लिपस्टिक तो बहुत जरुरी है, लो क्‍वालिटी की लिप्सटिक आपके होठो को काला कर सकती है। लिपस्टिक या लिप ग्‍लॉस में कुछ किस्‍म के सुगन्‍धित तत्‍व मिले होते हैं जिससे कुछ महिलाओं को एलर्जी की समस्‍या भी हो सकती है इसलिए कोई भी प्रोडक्‍ट लेने से पहले उसे अपनी त्‍वचा पर लगा कर जरुर टेस्‍ट करें। और अच्‍छे ब्रांड के प्रॉडक्‍ट ही लें।

English summary

Common Habits That Are Making Your Lips Dark

To lighten your lips, know first what actually causes your lips dark. If you can identify the reasons for discoloring your lips, you can easily pinkish up your lips.
Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 12:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion