For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों के अलावा ज्‍यूलरी और लैदर बैग्‍स भी चमकाता है हेयर कंडीशनर, जानिए इसके फायदे

|

शैम्‍पू करने के बाद अक्‍सर बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के ल‍िए कंडीशनर का उपयोग तो हम करते ही हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंडीशनर सिर्फ बालों के ल‍िए ही नहीं बल्कि कई और चीजों के काम भी आता है। आप अपने कई कामों को कंडीशनर के जरिए आसान बना सकते है। आज हम आपको बता रहे है कंडीशनर के अनोखे उपाय जिनके बारे में आपने आज तक नहीं सुना होगा।

जानिए कंडीशनर के जादुई ट्र‍िक्स के बारे में कि ये कहां- कहां काम आ सकते है।

दूर होगी बालों की उलझन

दूर होगी बालों की उलझन

आपके बाल बहुत ज्‍यादा उलझते है। तो थोड़ा सा कंडिशनर और पानी मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर दें, और बालों के उलझने पर इसे इस्तेमाल करें इससे बालों की उलझन दूर होगी।

मेकअप रिमूवर

मेकअप रिमूवर

आपको जानकर हैरानी भी होगी कि कंडीशनर मेकअप रिमूवर का काम भी करता है। जरा सा कंडिशनर हाथों पर लेकर त्वचा पर लगाएं, और हल्का मसाज कर कॉटन से साफ कर लें। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

Most Read :पानी को ठंडा करने के अलावा सिरदर्द और डार्क सर्किल की दवा है बर्फ के टुकड़ेMost Read :पानी को ठंडा करने के अलावा सिरदर्द और डार्क सर्किल की दवा है बर्फ के टुकड़े

 पेंट की जिप खराब हो जाएं

पेंट की जिप खराब हो जाएं

कोई जिप खराब हो गई है तो कंडिशनर लगाकर उसे ठीक कर सकते हैं। बस जिप पर थोड़ा सा कंडिशनर लगाएं। यह बेहतर लुब्रिकेशन का काम करेगा।

लैदर बैग साफ करने में

लैदर बैग साफ करने में

आप लैदर बैग की शौकीन है लेकिन उसके मैंटनेंस में आपको बहुत मुश्किल होती है। ये जल्‍दी गंदे भी हो जाते है तो इन्‍हें सूती कपड़े पर हल्‍का कंडीश्‍नर लगाकर बैग पर हल्‍के से रगड़े। दाग और गंदगी न‍िकल जाएंगी।

सॉफ्ट और स्‍मूथ त्‍वचा के ल‍िए

सॉफ्ट और स्‍मूथ त्‍वचा के ल‍िए

त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए कंडिशनर को पानी में घोलकर इसमें अपने हाथों और पैरों को डुबोकर रखें। कुछ ही देर में त्वचा मुलायम हो जाएगी।

Most Read :कानों की गंदगी से लेकर मुंहासे दूर करता है ये केमिकल, इसके और भी है फायदेंMost Read :कानों की गंदगी से लेकर मुंहासे दूर करता है ये केमिकल, इसके और भी है फायदें

 फ्रेबिक को सॉफ्ट बनाएं

फ्रेबिक को सॉफ्ट बनाएं

कपड़ों को सॉफ्ट रखना है, तो फेब्रिक सॉफ्टनर पर खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। कंडिशनर आपका ये काम बखूबी कर देगा। कंडिशनर को पानी में घोलकर घर पर ही बनाएं फेब्रिक सॉफ्टनर।

English summary

unique uses for hair conditioner that you never knew about

Here are some creative ways to use conditioner outside of the confines of the your shower...
Desktop Bottom Promotion