For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ दांत ही साफ नहीं करता है टूथब्रश, मेनीक्‍योर और हेयरकलरिंग तक कर सकते हैं इससे

|

रुक जाइए! अगर आप अपने यूज कर चुके टूथब्रश को बाहर फेंकने का सोच रही है तो एक बार सोच‍िए इन्‍हें रिसाइकिल करके कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि साधारण सा दिखने वाली ये चीज आपके ल‍िए बहुत से काम में फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आपको विश्‍वास नहीं होता है

 weird & wonderful uses for your used toothbrush

आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि ये मामूली सी चीज कैसे आपके कई काम आ सकती है।


मेनीक्‍योर-पेडीक्‍योर

दांतों की सफाई के अलावा, आप अपने नाखूनों की बेहतर सफाई के लिए टूथब्रश का प्रयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं मेनीक्योर और पेडीक्योर के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। नेल रिमूवर खत्‍म हो गया?, टूथपेस्‍ट और नींबू से छुड़ाएं नेल पॉल‍िश

होंठो पर जमी मृत परत हटाने के ल‍िए

होंठों पर जमी मृत त्वचा की परतों को हटाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। इसके प्रयोग से होंठ नर्म और गुलाबी हो जाएंगे। बल्कि आप रोज ब्रश करने के बाद य‍ह प्रयोग कर सकते हैं।

कंघी की सफाई

कंघा साफ करने के लिए टूथब्रश सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। लंबे समय तक कंघे का प्रयोग करने पर उसमें काफी गंदगी जमा हो जाती है। कंघे की गंदगी को टूथब्रश से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने हेयरड्रायर को भी इससे साफ कर सकती है।

बालों को हाई-लाइट करने के लिए

अगर आपको बालों को रंगने का शौक है खासकर हाईलाइटिंग करना तो टूथब्रश से बेहतर शायद ही कोई सस्‍ता उपाय होगा। बालों को पूरी लंबाई में पकड़ कर रखें। इन्हें हल्के हाथ लेकिन मजबूती से खींचे रहें। ब्रश को कलर में डुबोकर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। इस तरह बालों को कलर करके आप पैसा और समय दोनों ही बचा सकती हैं।

गहनों की सफाई

गहनों की सफाई के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल एक बेहतर तरीका है, जिसके माध्यम से कोनों में जमी गंदगी भी आसानी से साफ हो सकती है। पुराने गहनों को चमकाने के लिए भी यह बेहतरीन है।

स्‍क्रबिंग के ल‍िए

स्क्रबिंग करने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। हल्के हाथों से इसका प्रयोग करने के बाद चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें। लेकिन आंखों के आसपास इसका प्रयोग करने से बचें।

मस्‍कारा लगाने में

मस्कारा लगाने के बाद टूथब्रश के इस्तेमाल से आप आपकी पलकों को घना और लंबा दिखा सकते हैं। इसके प्रयोग से अतरिक्त मस्कारा भी पलकों से निकल जाएगा और पलकें खूबसूरत दिखेंगी।

हेयर स्‍प्रे के ल‍िए

बालों को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे टूथब्रश की सहायता से लगा सकते हैं। इससे बाल सही तरीके से सेट होंगे और स्प्रे भी ज्यादा बर्बाद नहीं होगा।


आईब्रोज को सेट करने

आईब्रोज को सेट करने के लिए टूथ ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आसान भी होगा और व्यवस्थित भी। इसकी सहायता से काजल का इस्तेमाल कर आईब्रोल को घना और काला भी बना सकते हैं।

अन्‍य कामों में

स्‍प्रे पेंटिंग

स्प्रे पेंटिंग का शौक रखते हैं, तो टूथब्रश एक बढ़िया विकल्प है जिसका प्रयोग आप अलग-अलग रंगों में डूबोकर स्प्रे करने के लिए आसानी से कर सकते हैं।

की-बोर्ड साफ करने में

कम्‍प्‍यूटर या लेपटॉप की की-बोर्ड पर धूल या गंदगी की परत जमती जा रही है तो पुराने टूथब्रश का इस्‍तेमाल करते हुए आप इसे साफ कर सकते हैं।

जूते साफ कर सकते हैं

अक्‍सर जूते या सैंडिल कॉर्नर से गंदे होने लगते है। बारिश के दिनों में धूल और कीचड़ में आने के वजह से जूते बहुत ही गंदे दिखने लगते है। इनकी चमक लौटाने के ल‍िए कुछ न करें बस पुराने टूथब्रश को किसी साबुन या डिटरजेंट पाउडर से मिलाकर अपने जूतों को फिर से चमका सकते हैं। कानों की गंदगी से लेकर मुंहासे दूर करता है ये केमिकल, इसके और भी है फायदें

ध्‍यान रखें

किसी भी प्रयोग से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस टूथब्रश का प्रयोग कर रहे हैं, वह सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला हो, ताकि इसका प्रयोग करने पर रेशेस या निशान न बन जाए।

English summary

weird & wonderful uses for your used toothbrush

here are 10 ways you can keep the toothbrush cycle going including beauty and cleaning tips and tricks.
Desktop Bottom Promotion