For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्राइट और जवां स्किन के लिए जूही परमार इस्तेमाल करती हैं DIY होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

|

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए जानी जाती हैं। अपनी स्किन की देखभाल के लिए एक्ट्रेस घरेलू तरीके का इस्तेमाल करती हैं। टीवी एक्ट्रेस जूही परमार सोशल मीडिया पर स्किन केयर के घरेलू नुस्खे शेयर करती हैं।

Juhi Parmar

हाल ही में एक्ट्रेस ने होममेड क्रीम बनाने का वीडियो शेयर किया है। इस क्रीम को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। यह होममेड क्रीम स्किन को टाइट और ब्राइट बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं होममेड क्रीम बनाने का तरीका।

टाइट स्किन के लिए परफेक्ट है जूही परमार की ये होममेड क्रीम

टाइट स्किन के लिए परफेक्ट है जूही परमार की ये होममेड क्रीम

घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल सबसे अच्छा माना जाता है। स्किन के लिए आप केमिकल फ्री होममेड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जूही परमान का ये क्रीम स्किन को ब्राइट, टाइट और स्मूथ बनाने में मदद करता है।

सर्दियों में ड्राई स्किन का ध्यान रखने के लिए इस्तेमाल करें ये बेस्ट एसेंशियल ऑयलसर्दियों में ड्राई स्किन का ध्यान रखने के लिए इस्तेमाल करें ये बेस्ट एसेंशियल ऑयल

होममेड क्रीम की सामग्री

होममेड क्रीम की सामग्री

लाल मसूर की दाल- 2 चम्मच

लाल मसूर की दाल का जूस- 2 चम्मच

बादाम या फिर जैतून का तेल- 2 चम्मच

एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

सर्दियों में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें सिलिकॉन फेस स्क्रब, जानें यूज करनें का सही तरीकासर्दियों में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें सिलिकॉन फेस स्क्रब, जानें यूज करनें का सही तरीका

होममेड क्रीम बनाने का तरीका

होममेड क्रीम बनाने का तरीका

क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले 5 से 6 घंटे तक गुलाब जल में भिगो दों गुलाब जल इतना ही लें जिससे दाल पूरी तरह भीग जाए। इसके बाद दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद दाल को छानकर इसका रस निकाल लें। इसके बाद इस पेस्ट में 2 चम्मच बादाम या फिर ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस क्रीम को एक बॉक्स में रख लें। इस क्रीम को 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्रिसमस पार्टी में दिखना है रेडिएंट तो घर पर बनाएं गोल्डन पील ऑफ मास्क, 15 मिनट में पाएं ग्लोइंग स्किनक्रिसमस पार्टी में दिखना है रेडिएंट तो घर पर बनाएं गोल्डन पील ऑफ मास्क, 15 मिनट में पाएं ग्लोइंग स्किन

क्रीम लगाने का तरीका

क्रीम लगाने का तरीका

क्रीम को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे साफ कर लें इसके बाद चेहरे पर क्रीम की कुछ बूंदे लगाएं। अब उंगलियों की मदद से चेहरे की मसाज करें और क्रीम को रात भर चेहरे पर लगा रहने धें। ऑयली स्किन वाले इस क्रीम का रात भर इस्तेमाल ना करें। नॉरमल और ड्राई स्किन के लिए ये होममेड क्रीम बेस्ट है।

बर्थडे स्पेशल- तमन्ना भाटिया केमिकल प्रोडक्ट्स से नहीं, इन तरीके से रखती है अपनी त्वचा और बालों का ध्यानबर्थडे स्पेशल- तमन्ना भाटिया केमिकल प्रोडक्ट्स से नहीं, इन तरीके से रखती है अपनी त्वचा और बालों का ध्यान

English summary

Actress Juhi Parmar Share DIY Homemade Cream Recipe For Glowing Skin

Actress Juhi Parmar Share Skin Care Tips, Juhi Parmar Share DIY Homemade Cream Recipe For Glowing Skin Read On.
Desktop Bottom Promotion