For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम उम्र में सफेद पलकों और आइब्रो से है परेशान? नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से घर पर करें डाई

|

हर महिला की चाहत होती है कि उनकी आइब्रो मोटी और पलके लंबी हो। क्योंकि लंबी पलके और घनी आइब्रो किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इस बिजीलाइफ स्टाइल में कम उम्र में महिलाओं की आइब्रो और पलके सफेद हो रही है। सफेद आइब्रो और पलके महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बन गई है। अगर आप भी सफेद पलकों और आईब्रो से परेशान है तो आप घर पर आसानी से आईब्रो और पलकों को कलर कर सकती हैं। बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल किए आप अपनी पलकों और आइब्रो को नेचुरल कलर दे सकती हैं। चलिए जानते हैं पलकों और आइब्रो को कलर करने का तरीका।

मेहंदी और कॉफी का करें इस्तेमाल

मेहंदी और कॉफी का करें इस्तेमाल

पलकों और आइब्रो को नेचुरल कलर देने के लिए मेहंदी और कॉफी का इस्तेमाल करें। वहीं काले रंग के लिए आप चॉरकोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पलकों पर मेहंदी और कॉफी लगाने से बालों का कलर एकदम नेचुरल लगता है। वहीं पार्लर में जाकर डाई का इस्तेमाल करने से केमिकल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे में आइब्रो को कलर के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमामल ना करें।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमालगर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

कॉफी और मेहंदी का रंग कितने समय तक रहेगा

कॉफी और मेहंदी का रंग कितने समय तक रहेगा

घर में आइब्रो या फिर पलकों को कलर करने के बाद 8 से 10 दिनों तक कलर रहता है। वहीं प्रोफेशनल टिंट करवाने से कलर एक से डेढ़ महीने तक रह सकता है। लेकिन आइब्रो को नेचुरल प्रोडक्ट से ही कलर करना चाहिए।

बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं मिल्क पाउडर फेस पैकबेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं मिल्क पाउडर फेस पैक

पलकों और आइब्रो को कलर करने का तरीका

पलकों और आइब्रो को कलर करने का तरीका

पलकों और आइब्रो को कलर करने से पहले पलकों और आइब्रो को साफ कर लें। पलकों को कलर करने के लिए नारियल तेल, ब्रश कॉफी पाउडर, मेहंदी पाउडर , कॉटन और टिशू पेपर लें।

स्टेप 1- सबसे पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर में थोड़ी सी मेहंदी पाउडर मिला दें।

स्टेप 2- इस मिश्रण में नारियल तेल मिला लें। इसे अच्छे से मिलाएं। मिश्रण को गाढ़ा ही रखना है।

स्टेप 3-इसके बाद अपनी आंखों को साफ कर लें और आइब्रो को ड्राई होने दें।

स्टेप 4- पलकों और आइब्रो को कलर करने से पहले आखों के अंडरआई में कॉटन पैड या फिर टिशू पेपर रख लें

स्टेप 5- चेहरे पर कॉफी और मेहंदी का कलर ना लगें इसके लिए आंखों के आस पास नारियल तेल और पैट्रोलियम जेली लगा लें।

स्टेप 6- ब्रश की मदद से सफेद पलकों और आईब्रो पर मिक्षण लगाएं। इसके बाद मिश्रण को 1 घंटे तक लगा रहने दें। इसक बाद गीले कॉटन से पलके और आइब्रो साफ कर लें।

ध्यान रखें- अगर मिश्रण को आइब्रो और पलकों पर लगाने से पहले मिश्रण को हाथ पर लगाकर चेक कर लें। अगर आपको हांथों पर खुजली और जलन होती है तो इस पेस्ट का इस्तेमाल ना करें।

एक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमालएक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमाल

Read more about: beauty skin care how to
English summary

How To Colour Eyelashes And Eyebrows Naturally In Hindi

How To Colour Eyelashes And Eyebrows Naturally In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion