For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जवां स्किन के लिए माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं ये घरेलू फेस पैक

|

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 53 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। माधुरी दीक्षित की स्किन की दमकती और चमकदार स्किन हर किसी को पसंद है। उनकी स्किन को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हैं।

madhuri dixit

माधुरी दीक्षित अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ स्किन केयर टिप्स शेयर करती रहती हैं। माधुरी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। माधुरी अपनी चमकदार स्किन के दो घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं।

माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं ये दो फेस पैक

माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं ये दो फेस पैक

माधुरी दीक्षित अपनी जवां स्किन के लिए दो फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। वह मौसम के अनुसार फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। माधुरी दीक्षित ओट्स और एलोवेरा शहद का फेस पैक लगाती हैं। चलिए जानते हैं फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।

चमकदार और बेदाग स्किन के लिए लगाएं ऑरेंज जूस का फेस मास्कचमकदार और बेदाग स्किन के लिए लगाएं ऑरेंज जूस का फेस मास्क

ओट्स फेस पैक

ओट्स फेस पैक

माधुरी दिक्षित टाइट और बेदाग स्किन के लिए ओट्स का फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। ऑयली और डल स्किन के लिए ओट्स का फेस पैक बहुत ही असरदार है। ग्लोइंग स्किन के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स पाउडर, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध, गुलाब जल लें। इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें। चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। क्योंकि इससे चेहरे पर जमी धूल मिट्टी हट जाएगी। चेहरा साफ करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाएं। 20 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा साथ ही चेहरे की सूजन भी कम होगी। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

गुलाबी होंठों के लिए तिल का तेल है असरदार, इस तरह काले लिप्स से पाएं निजातगुलाबी होंठों के लिए तिल का तेल है असरदार, इस तरह काले लिप्स से पाएं निजात

ड्राई स्किन के लिए माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं ये फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं ये फेस पैक

मौसम और खराब खान पान की वजह से हमारी स्किन बेजान और रुखी हो जाती है। ड्राई स्किन होने पर त्वचा को हाइड्रेट करना जरुरी होता है। माधुरी दीक्षित स्किन की नमी बनाए रखने के लिए एलोवेरा और शहद से बना फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं।

दीपिका कक्कड़ विंटर में इस्तेमाल करती हैं ये होममेड नॉन स्टिकी फेस क्रीम, जानें बनाने का आसान तरीकादीपिका कक्कड़ विंटर में इस्तेमाल करती हैं ये होममेड नॉन स्टिकी फेस क्रीम, जानें बनाने का आसान तरीका

एलोवेरा और शहद का फेस पैक

एलोवेरा और शहद का फेस पैक

माधुरी दीक्षित मुलायम स्किन के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दूध, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद और एसेंशियल ऑयल लें जो आपको पसंद हो या फिर जिसका आप इस्तेमाल करते हों। इन सबको मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप स्प्रिंग के मौसम में कर सकते हैं। क्योंकि इस मौसम में ठंडी हवा और तेज धूप की वजह से स्किन को काफी नुकसान होता है। शहद का इस्तेमाल करने से स्किन टैन कम होती है वहीं दूध का इस्तेमाल करने से स्किन की नमी बनी रहती हैं। इस फेस पैक इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करना चाहिए।

गलत तरीके से स्क्रब करने से चेहरे पर हो जाती है झुर्रियां, जानें सही तरीकागलत तरीके से स्क्रब करने से चेहरे पर हो जाती है झुर्रियां, जानें सही तरीका

English summary

Madhuri Dixit Use Homemade Face Pack For Glowing Skin

Actress Madhuri Dixit Use Homemade Face Pack For Glowing Skin And Ageless. Read On.
Desktop Bottom Promotion