For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भरे चेहरे के लिए कैसा होना चाहिये मेकअप

By Super
|

ज्‍यादातर मोटी महिलाओं का चेहरा भरा हुआ हेाता है, जिसके कारण उनमें एक झिझक होती है। उन्‍हे मेकअप करने में बहुत सी बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है और कायदे से रखना भी चाहिए। मेकअप से चेहरे को ऐसे संवारा जा सकता है कि वह प्‍यारा सा दिखे।

READ: पार्टी के लिए 9 बेस्‍ट मेकअप टिप्‍स

अगर आपका चेहरा भी भारी है या मोटा है तो आप भी नीचे बताएं जा रहे टिप्‍स के जरिए सुंदर दिख सकती हैं। तो आइए जानते हैं भरे चेहरे के लिए मेकअप टिप्‍स:

आवश्‍यक मेकअप का सामान:

  • फाउंडेशन (क्रीमी और पाउडरी)
  • मोटे और पतले ब्रश
  • हाईलाइटर
  • आईलाइनर
  • लिपलाइनर
  • लिपस्टिक
  • आईशैडो

कैसे करें:

कैसे करें:

1. सबसे पहले चेहरे को अच्‍छी तरह धोकर पोंछ लें। अपने चेहरे की स्‍कीन टोन को एक समान कर लें। इसके लिए आपको सही शेड का बेसिक फाउंडेशन चेहरे पर एप्‍लाई करना होगा। रेवलॉन या लेक्‍मे का फाउंडेशन सबसे अच्‍छा होता है।

कैसे करें:

कैसे करें:

2. पूरे चेहरे पर फाउंडेशन को लगाने के बाद ब्रश की मदद से सही से ब्‍लेंड कर लें।

3. इसके बाद, आईब्रो पेंसिल से आईब्रो सही से सेट कर लें।

कैसे करें:

कैसे करें:

4. इसके बाद, हाईलाईटर का इस्‍तेमाल करें। आंखों पर मेकअप नीचे से ऊपर की ओर करें। इससे आंखों में उठापन आएगा और चेहरा हल्‍का सा दिखेगा।

5. ठोडी के पास मेकअप को हल्‍का सा डार्क रखें। मेकअप ऐसा न करें कि आपको चेहरा और भारी लगे। यानि गालों पर मेकअप लाइट रखें और आसपास थोड़ा सा डार्क।

कैसे करें:

कैसे करें:

6. माथे पर मेकअप को ज्‍यादा डार्क न रखें वरना चेहरा छोटा और मोटा लगेगा। माथे को चौड़ा रखने वाला मेकअप करें। आईब्रो उठी हुई रखें।

7. आईब्रो के नीचे जो शेड लगाएं, वहीं शेड ऊपर रखें। इससे चेहरा अच्‍छा दिखेगा और मोटापन दब जाएगा।

कैसे करें:

कैसे करें:

8. चेहरे के सेन्‍टर पर ज्‍यादा फोकस करें। बहुत डार्क शेड् का इस्‍तेमाल न करें।

9. फाउंडेशन का एक अन्‍य शेड लें, दो पहले वाले शेड से हल्‍का डार्क हो और उससे चेहरे पर ब्‍लेंड करें।

कैसे करें:

कैसे करें:

10. चीकबोन्‍स पर मेकअप के लिए मैक ब्रश का इस्‍तेमाल करें। वॉर्म टोन में ब्राउन कलर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

11. स्‍माइल लाइन पर उसी शेप में हल्‍का सा टच दें। यह वाकई में अच्‍छा लगेगा।

कैसे करें:

कैसे करें:

12. चीकबोन्‍स को ज्‍यादा डार्क न करें, वरना गोलमटोल सा चेहरा और गोलमटोल दिखेगा, लेकिन हल्‍का सा रूज़ लगाएं।

13. गालों पर हल्‍का शिमर लगाएं। इससे शाइन आएगी और चेहरा प्रिटी लगेगा।

कैसे करें:

कैसे करें:

14. रेड कलर की हॉट सा दिखने वाली लिपस्टिक लगाएं। इससे पहले लिपलाइनर लगाएं। कन्‍ट्रास्‍ट लिपलाइनर लगाने की जरूरत नहीं है।

15. लिपस्टिक ज्‍यादा देर तक टिकी रहे, इसके लिए आप लिप फाउंडेशन सबसे पहले लगा लें।

कैसे करें:

कैसे करें:

16. आंखों पर ब्राउन मेकअप हमेशा चेहरे को हल्‍का बना देता है इसलिए ब्राउन शेड प्रीफर करें। आंखों को हाईलाइट करना कतई न भूलें।

English summary

The Ultimate Makeup Guide For A Fat Face

There are different techniques that can make your healthy face get attention with the aid of right makeup.
Desktop Bottom Promotion