For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेल्कम पाउडर को इन 10 तरीकों से भी काम में ले सकते हैं

By Gauri Shankar
|

हालांकि टेल्कम पाउडर हम सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, पर इसका इतना अच्छा इस्तेमाल हमें कभी नहीं किया जितना होना चाहिए। यह सुगंधित और स्मूथ पाउडर खुशबू देने और पसीना सोखने के साथ ही बहूत कुछ कर सकता है। तो आप जानना चाहते हैं कि पाउडर के साथ आप क्या-क्या कर सकते हैं? आइये देखें...

ड्राई शैंपू का रिप्लेस्मेंट

ड्राई शैंपू का रिप्लेस्मेंट

ऑयल का अवशोषण करने के गुणों के कारण यह आपके बालों के लिए एक अच्छा शैंपू हो सकता है। यदि आपके बाल चिकने और छितराए हुये से हैं तो आप पाउडर को इनकी जड़ों में लगाइए। थोड़ा रगड़ें और ज़्यादा मात्रा को हटा दें। यह पाउडर बालों का अतिरिक्त ऑयल सोख लेगा और बालों को तुरंत रिफ्रेश करेगा।

बरौनी के लिए खास

बरौनी के लिए खास

आँख की बरौनी पर बेबी पाउडर छिडकने से ये लंबी और मोटी दिखाई देंगी। क्यू-टिप को काम लेते हुए टेल्कम पाउडर को बरौनी पर मसकरे की परत के ऊपर लगाएँ। इससे मसकरा इकट्ठा नहीं होगा।

लिपस्टिक को सेट करने के लिए

लिपस्टिक को सेट करने के लिए

टेल्कम से ना केवल आपकी लिपस्टिक सेट होती है बल्कि यह ज़्यादा देर तक भी टिकी रहती है। लिपस्टिक लगाने के बाद, टिश्यू की छोटी सीट लगाएँ, अब इस टिश्यू पर हल्का पाउडर छिड़क लें। इसके ऊपर अब वापस से लिपस्टिक लगा लें। अब देखना यह ज़्यादा देर तक आपके होंठों को रंगीन रखेगी।

वेक्स को स्मूथ रखता है

वेक्स को स्मूथ रखता है

वेक्स करने से पहले त्वचा पर टेल्कम पाउडर छिड़कने से त्वचा मुलायम होती है और दर्द नहीं होता है। पाउडर की परत त्वचा की अतिरिक्त नमी को सोख लेती है और वेक्स सही तरह बाल हटा पाता है। चूंकि यह त्वचा और वेक्स के बीच एक परत बनाता है इसलिए इससे दर्द भी कम होता है।

चिकनाई रहित त्वचा

चिकनाई रहित त्वचा

अक्सर गर्मियों और नमी के दिनों में पसीना हमारे मेकअप को खराब कर देता है। क्या आपको पता है कि टेल्कम पाउडर से आप इस पसीने से निजात पा सकते हैं। यह मेकअप को सेट करता है और त्वचा को स्मूथ फिनिश देता है।

पसीने से आज़ादी

पसीने से आज़ादी

आप टेल्कम पाउडर से तुरंत पसीने से मुक्ति पा सकते हैं। आप इसे अंडरआर्म्स, घुटनों के पीछे, स्तनों के अंदर और बीच में लगा सकते हैं और पसीने से दूर स्मूथ और फ्रेश त्वचा पा सकते हैं।

मिट्टी को आसानी से हटाएँ

मिट्टी को आसानी से हटाएँ

यदि आप किसी बीच से आते हैं तो आपके शरीर पर जगह-जगह पर मिट्टी लगी हो सकती है। त्वचा पर टेल्कम पाउडर रगड़ना इस मिट्टी को उतारने का बेहद अच्छा तरीका है। बस पाउडर छिड़कें और मिट्टी हटाएँ।

खुजली या त्वचा की रगड़ कम करना

खुजली या त्वचा की रगड़ कम करना

त्वचा पर खुजली होती है जब आप में सूखापन होता है और आप इसे रगड़ लेते हैं। यह पसीना इकट्ठा होने के कारण होता है और यह दर्दभरा भी हो सकता है। इस जगह को आप सुगंध रहित पाउडर छिड़ककर ड्राई रख सकते हैं। इससे त्वचा घर्षण रहित व मुलायम रहेगी।

बदबूदार जूतों को फ्रेश करने के लिए

बदबूदार जूतों को फ्रेश करने के लिए

आप टेल्कम पाउडर से जूतों की बदबू से मुक्ति पा सकते हैं। आप इनके अंदर रात को पाउडर छिड़क दें और सुबह इसे झाड़ लें। यह रातभर में नमी और बदबू को सोख लेगा और सुबह जूते फ्रेश मिलेंगे।

कपड़े आसानी से आएंगे

कपड़े आसानी से आएंगे

कई बार गर्मियों के दिनों में स्किन फिट जींस को पहनने में बड़ी परेशानी होती है। ऐसा खास तौर पर पसीने के कारण होता है। आप इससे मुक्ति पाने और कपड़ों को सही खिसकाने के लिए त्वचा पर पहले टेल्कम पाउडर छिड़क सकते हैं।

English summary

Ten Super beauty hacks with talcum powder

This easy-on-the-wallet household staple can do everything from add bounce to your hair to keep your makeup in place all day – find out what else it can do for you below!
Story first published: Thursday, November 9, 2017, 14:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion