For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर पार्टी के लिये नेल्‍स को देने हों सुंदर शेप, तो पढ़ें ये टिप्‍स

|

अब वो दिन बीत गए जब लोग मेनीक्‍योर करवा कर ही काम चला लिया करते थे। आज का ज़माना काफी तेजी से बदल रहा है और उसी के हिसाब से नेल्‍स को सुंदर बनाने के लिये नेल आर्ट भी काफी ज्‍यादा पॉपुलर बन गया है।

सिंपल डिजाइन से ले कर फंकी डिजाइन तक, आपको जो कुछ भी अच्‍छा लगता है, वह सब आप अपने नेल्‍स पर कर सकती हैं। नेल आर्ट, नेल्‍स पर किये एक पेंटिंग को कहते हैं, जिससे नेल्‍स दिखने में अट्रैक्‍टिव और क्‍लासी दिखते हैं।

वास्तव में, यह आपके हर रोज़ नीरस दिखने वाले नेल्‍स को ब्राइट करने और कलर फुल करने के लिये एक मजेदार तरीका है। आप इसे किसी पार्टी या खास अवसर पर बनवा सकती हैं। आज कल तो काफी सारे नेल आर्ट मौजूद हैं, जो आपके कपड़ों और मूड के हिसाब से मैच किया जा सकता है।

आज - कल लड़कियां अपने नेल्‍स पर फूल, पत्‍तियां या फिर यहां तक कि अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर भी जाएं, तो उनका नाम के अक्षरों को अपने नेल्‍स पर बनवा सकती हैं। मगर परेशानी की बात ये है कि अब नेल आर्ट बनवाने के लिये कोई हर बार ब्‍यूटी पार्लर कितनी बार जाएगा।

पर आप चिंता मत कीजिये क्‍योंकि आप भी इन खूबसूरत नेल आर्ट को आराम से घर पर ही बना सकती हैं। आइये जानते हैं हमारी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट के कुछ आसान से नेट आर्ट बनाने के टिप्‍स, जिससे कुछ ही मिनटों में आपके नाखून बेहतरीन लगने लगेंगे।

Tips on how to get your nails in great shape in no time

Tip 1
नेल्‍स को वाइट कलर देने के लिये उस पर बेस कोट जरुर लगाएं। यह आपके नेल्‍स को अच्‍छी कंडीशन में रखते हैं और मैनीक्‍योर जैसा लुक देते हैं।

Tip 2
नेल्‍स को क्‍लासी ओवल शेप में कांटे। इससे उंगलियों का रूप पूरी तरह से बदल जाएगा और आपको एक अच्‍छा लुक मिलेगा।

1

Tip 3
आज कल ट्रेंड में शॉर्ट और चौकोर आकार के नेल्‍स कफी चलन में हैं।

फ्रेंच मेनीक्‍योर
अगर आपके पास सही टूल्‍स हैं, तो आप आराम से एक अच्‍छा मैनीक्‍योर कर सकती हैं। आइये जानें इन तीन स्‍टेप्‍स की मदद से एक परफेक्‍ट फ्रेच मेनीक्‍योर कैसे करें:

3

STEP 1 - बेस कोट
सबसे पहले नेल्‍स को स्‍मूथ लुक देने के लिये उस पर बेस कोट लगाएं।

STEP 2 - नेल टिप कलर
उसके बाद नेल टिप गाइड्स और फिर वाइट नेल टिप कलर। जब तक यह सूख ना जाए तब तक गाइड्स को निकालें नहीं। ऐसा करने से आपके नेल परफेक्‍ट शेप में दिखने लगेंगे।

2

STEP 3 - फ्रेंच मेनीक्‍योर कलर लगाएं
अब आखिर में मैचिंग ग्‍लॉसी फ्रेंश मेनीक्‍योर कलर लगाएं। इसके बाद जब फिनिशिंग देने की बात आए तो नेल्‍स पर ग्‍लॉस कोट लगाना ना भूलें क्‍योंकि इससे कलर काफी लंबे समय तक टिका रहता है।

English summary

Tips on how to get your nails in great shape in no time

No matter what style you prefer, don't forget that the hottest trend is to groom your nails well.
Desktop Bottom Promotion