For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस तरह लिपस्टिक के मटैलिक शेड में डालें जान

आजकल कई ब्रांड्स बढिया क्वालिटी की मटैलिक लिपस्टिक लांच कर रहे हैं। मटैलिक लुक पाने के लिए आपको लिपस्टिक के साथ-साथ शैडो पैलेट और लिप ग्लॉस भी लगाना चाहिए।

By Parul
|

आजकल कई ब्रांड्स बढिया क्वालिटी की मटैलिक लिपस्टिक लांच कर रहे हैं। मटैलिक लुक पाने के लिए सिर्फ लिप कलर ही काफी नहीं है बल्कि इसके लिए आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।

मटैलिक लुक पाने के लिए आपको लिपस्टिक के साथ-साथ शैडो पैलेट और लिप ग्लॉस भी लगाना चाहिए।

metallic lipstick


एक दम सही मटैलिक लुक पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। वहीं अगर आप चाहती हैं कि आपका मटैलिक लिप कलर लंबे समय तक चले तो इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में।

इन स्टेप्स को फॉलो करेंगीं तो मटैलिक लुक पाने के लिए आपको मटैलिक लिप कलर की जरूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी। एक न्यूड लिप शेड, शैडो पैलेट और शैंपेन शेड के साथ लिप ग्लॉस मदद से आप बड़ी आसानी से मटैलिक लुक पा सकती हैं।

metallic lipstick

लिपस्टिक के मटैलिक शेड को कैसे लगाएं ?

क्या चाहिए :

- आपकी पसंदीदा न्यूड लिपस्टिक

- शैंपेन शैडो बॉक्स

- शियर लिप ग्लॉस

पहला स्टेप

सबसे पहले आपको अपने होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगानी है। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को अच्छी तरह से साफ और सुखा लें। आप चाहें तो लिपस्टिक के दो कोट भी लगा सकती हैं।

न्यूड लिपस्टिक लगाने के बाद होठों को अच्छी तरह से आपस में मिलाएं। लिप कलर होठों की लाइन से बाहर नहीं जाना चाहिए।

metallic lipstick



स्टेप 2

अब अपनी इंडेक्स फिंगर की मदद से होठों पर शैंपेन शैडो लगाएं। शैंपेन शैडो के बॉक्स में कई तरह के रंगों के शेड मौजूद होते हैं।

आप अपने लिए कोई ऐसा शेड चुनें जो आपकी न्यूड लिपस्टिक के साथ बैस्ट मैच करे। अब इंडेक्स फिंगर की मदद से शैंपेन शेड लगाएं। दोनों होठों के सिर्फ बीच में ही शैंपेन शेड लगाएं। होठों को मिलाकर आप शैंपेन शेड को मेल में ला सकती हैं लेकिन इसे सिर्फ होठों के बीच में ही लगाएं।

metallic lipstick

स्टेंप 3

आखिर में अपने होंठों पर शियर ग्लॉस लगाएं। बहुत ज्यादा ग्लॉस ना लगाएं वरना ये आपके होंठों को गीला कर देगी जोकि दिखने में अच्छा नहीं लगेगा। शियर ग्लॉस लगाना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आपके मटैलिक लिप कलर में जान डाल देता है।

English summary

Wear A Metallic Shade Of Lipstick Like A Pro With These Simple Steps

Now, you can wear a metallic shade of lipstick like a pro with this step-by-step guide.
Desktop Bottom Promotion