For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेकअप हटाने के लिये घर पर ही बनाइये मेकअप रिमूवर

|
Makeup Remover, homemade, Natural | DIY | घर पर बनाऐं मेकअप रिमूवर | BoldSky

मेकअप आपको जितना सुंदर बना सकता है, उतना ही त्‍वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आप ऑफिस में मेकअप कर के जाती हैं या फिर मेकअप लगाने का काफी शौक रखती हैं, तो रात को जब भी सोने जाएं तो इसे उतारना ना भूलें। बहुत सी लड़कियां मेकअप के साथ ही सो जाती हैं।

Homemade Makeup Remover for Sensitive Skin

ऐसा करने से उनकी स्‍किन पर काफी बुरा असर पड़ने लगता है और पोर्स को बंद कर देता है। मेकअप हटाने के लिये अगर आप बाजारू मेकअप रिमूवर का प्रयोग करती हैं तो आज से ही इसे हटा दें। स्‍टोर से लाए हुए मेकअप रिमूवर्स चेहरे की स्‍किन के मुताबिक नहीं होते।

जिसे यूज़ करते वक्‍त चेहरे को कई बार पोंछना और घिसना पड़ता है। आज हम आपको घर पर बनाए जाने वाले ऐसे आसन से होममेड मेकअप रिमूवर बनाना सिखाएंगे जो आपके काफी काम आ सकते हैं।

7

1. नारियल तेल

मेकअप को हटाने का यह सबसे सस्‍ता तरीका है। आप अपने चेहरे से अत्‍यधिक तेल हटाने के लिये तेल का ही यूज़ कर सकती हैं। लेकिन किसी भी तेल का यूज़ करने से पहले ये जान लें कि आपकी स्‍किन किस टाइप की है। मेकअप रिमूव करने के लिये आप जिन जिन तेलों का यूज़ कर सकती हैं वह हैं, कैस्‍टर ऑइल, ऑलिव ऑइल, सूरजमुखी तेल या फिर नारियल तेल आदि। अगर आपकी स्‍किन ऑइली है तो आपके यिे नारियल तेल काफी अच्‍छा रहेगा। यह आपकी स्‍किन टोन को भी निखारेगा।

2. बादाम तेल
ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट मे यूज किये जाने वाले बादाम तेल में विटामिन्‍स और फैटी एसिड होते हैं जो कि स्‍किन को नमी पहुंचाने में मदद करते हैं। वहीं दूसरी ओर यह पोर्स को साफ कर के गंदगी को निकालते हैं। इससे झुर्रियां भी मिटती हैं।

1

3. एलो वेरा और शहद
एलो वेरा त्‍वचा को बैक्‍टीरिया से बचाता है। वहीं कच्ची शहद भी जीवाणुरोधी और प्रोबायोटिक गुणों से भरी होती है, जो सभी गंदगी और अशुद्धियों को दूर करने में मदद करती हैं। एक कंटेनर में दोंनो चीजों की सीमित मात्रा ले लें। फिर उसमें कोई भी तेल 2 चम्‍मच डालें। फिर सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिला लें। इसे लगा कर चेहरे की मसाज करें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

3

4. खीरे का रस
चेहरे पर मेकअप के साथ साथ पसीना भी होता है। ऐसे में घरेलू उपचार काफी मदद करते हैं।
एक कच्‍चे खीरे को घिसे, उसे निचोड़े और उसके रस में थोड़ा गुलाब जल मिक्‍स करें। और फिर आप चेहरे को गीला कर लें और एक कॉटन बॉल को उसमें भिगोकर मेकअप को हटा लें।

4

5. जोजोबा एंड विटामिन ई ऑयल
एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर विटामिन ई त्वचा को मुलायम बनाता है। 60 मि.ली. जोजोबा ऑयल और एक विटामिन ई कैप्सलू को मिलाकर कांच की बोतल में रख दें और जब भी ज़रूरत हो इस्तेमाल करें। इससे आप आसानी से वॉटर प्रूफ मस्कारा, लिक्विड आई लाइनर भी रिमूव कर सकती हैं, वो भी बिना ज़्यादा मेहनत के।

5

6. दही
घर में सबसे आसानी से मिलने वाली वस्‍तु है। आप इसे हथेली पर थोड़ी सी मात्रा में रखें। उसके बाद अच्‍छी तरह उंगली से घिस लें और चेहरे पर लगा लें। पूरे चेहरे पर दही को मल लें और फिर रूई से पोंछ लें। सारा मेकअप अच्‍छी तरह त्‍व्‍चा की नरमी बरकरार रखते हुए निकल जाएगा।

2

7. ऑलिव ऑयल
जैतून का तेल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। इससे चेहरे की मालिश करने से चेहरे का रंग निखरता है। साथ ही आप इसे मेकअप उतारने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दो टेबलस्पून तेल में आधा टीस्पून पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें। मेकअप उतारने के साथ ही ये स्किन को मॉइश्‍चराइज़ भी करता है।

English summary

Homemade Makeup Remover for Sensitive Skin

In this post, you'll find out the best natural removers for every type of face, and you can make them all at home.
Story first published: Thursday, April 12, 2018, 16:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion