For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे लगाएं लिपस्टिक.. Kissing करने के बाद भी नहीं छूटेगी

|

बिना लिपस्टिक के आपका मेकअप अधूरा सा लगता है। लिपस्टिक न सिर्फ आपके चेहरे का नूर बढ़ाता है बल्कि ड्रेस के साथ अगर मैच करके लगाया जाएं तो आपको ए-वन लुक भी देता है। जहां कॉलेज गॉइंग गर्ल्‍स अपना नया नया फैशन सेंस इम्‍प्रूव करने के लिए लिपस्टिक में रुचि दिखाती है, वहीं महिलाएं अपने पार्टनर को इम्‍प्रेस करने के लिए डिफरेंट शेड लगाना पसंद करते हैं। कई बार ये लिपस्टिक किस करने के बाद पार्टनर के चेहरे पर लव इम्‍प्रेशन छोड़ देते हैं।

इसलिए आज हम कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं, कुछ आसान तरीके जिन्हें अपनाकर आपको अपनी लिपस्टिक को बार-बार टचअप नहीं देना पड़ेगा। आइए जानते है कि किस करने के बाद भी कैसे आपकी लिपस्टिक टिकी रहेगी।

स्‍क्रब और मॉइश्‍चराजर करते रहें

स्‍क्रब और मॉइश्‍चराजर करते रहें

लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके होंठ स्वस्थ हों, वरना लिपस्ट‍ि‍क भी फटी-फटी नजर आएगी। होंठों को समय-समय पर स्क्रब की मदद से साफ करती रहें ताकि ये स्मूद रहें और इनको मॉइश्चराइज करते रहना भी जरूरी है।

लगाए लिप लाइनर

लगाए लिप लाइनर

लिप पेंसिल में लिपस्टिक की तुलना में ज्यादा वैक्स होता है जिस वजह से वह हमारे होंठों पर एक बैरियर बना देते हैं और लिप कलर होंठों के बाहर नहीं निकलता। इसलिए लिपलाइनर से शेप बनाकर लिपस्टिक लगा लें।

 प्राइमर लगाएं

प्राइमर लगाएं

लिप प्राइमर लिपस्टिक को टिकाएं रखने में मदद करता है इसका इस्तेमाल लिप लाइनर, लिपस्टिक और लिप ग्लॉस लगाने से पहले करना चाहिए। प्राइमर का इस्तेमाल करने से होंठ की सतह स्मूथ हो जाती है जिससे लिपस्टिक बाहर नहीं फैलती।

लिप ब्रश का इस्‍तेमाल करें

लिप ब्रश का इस्‍तेमाल करें

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक दिन भर परफेक्ट बनी रहे तो इसके लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक से सीधे होंठों पर एक ही मोशन में लिप कलर लगाने की बजाए अगर आप ब्रश का इस्तेमाल करेंगी तो फिनिशिंग भी बेहतर होगी और लिपस्टिक देर तक होंठों पर टिकी रहेगी।

लगाए दो कोट

लगाए दो कोट

लिपस्ट‍िक का पहला कोट लगाने के बाद उसे हल्का करना भी जरूरी है। इससे लिपस्टिक जम जाती है और इसके फैलने का डर भी नहीं रह जाता। अब आप चाहें तो अपनी इच्छानुसार हल्का या गाढ़ा, दूसरा कोट लगा सकती हैं।

 ब्‍लोटिंग करें

ब्‍लोटिंग करें

लिपस्टिक को लम्‍बी देर तक टिकाएं रखने के लिए लिप ब्लोटिंग करें। टीशू पेपर को होंठों के बीच कुछ देर तक दबाकर रखें। ऐसा करने से लिप्स पर मौजूद अतिरिक्त तेल निकल जाएगा।उसके बाद होंठों पर लिपस्टिक लगाएं।

English summary

how to make your lipstick stay on when kissing

To save you time, here are 5 lipstick hacks which will keep your look fresh throughout the day and obviously, kissable.
Story first published: Friday, March 30, 2018, 9:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion