For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेझिझक होकर तोड़े ये मेकअप रूल्स

|

अगर आपको खुद मेकअप करना पसंद है तो ज़ाहिर सी बात है कि आपने कई मेकअप ट्यूटोरियल देखे होंगे ताकि आप भी दीवा लुक अपना सकें। हालांकि, कई बार हर मेकअप रूल अपनाने से गड़बड़ हो जाती है।

हमें उन नियमों का ही पालन करना चाहिए जितनी हमारी क्षमता हो और जिन प्रॉडक्‍ट्स को हम अपने बजट में फिट कर सकते हों। आप कई तरह के मेकअप लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपको सबसे ज़्यादा क्‍या सूट करता है।

break makeup rules

मेकअप से आपका चेहरा ज़्यादा खूबसूरत और चमकदार दिखता है लेकिन मेकअप के कुछ रूल्‍स तोड़ने में कोई दिक्‍कत नहीं है। तो चलिए जानते हैं मेकअप के उन रूल्‍स के बारे में जो आप बेझिझक तोड़ सकती हैं। आइए थोड़ा सा क्रिएटिव बनकर मेकअप के अलग-अलग तरीकों का पता लगाएं।

गर्दन से मैच होना चाहिए फाउंडेशन शेड

फाउंडेशन खरीदते समय आपको यही सलाह दी जाती होगी कि फाउंडेशन ऐसा चुनना चाहिए जो त्‍वचा में रम जाए। हालांकि, अगर आप बहुत गोरी या सांवली हैं तो ये बात आप पर लागू नहीं होती है। ऐसे में आपको गर्दन की जगह अपने चेहरे के टोन से मैच होता हुआ फाउंडेशन चुनना चाहिए।

ज़्यादातर मेकअप आर्टिस्‍ट आपसे ऐसा फाउंडेशन चुनने के लिए कहेंगे जो आपकी गर्दन के रंग से मैच करता हो लेकिन हर बार ये रूल सही नहीं होता है। ज़्यादा गुलाबी दिखने वाले फाउंडेशन से दूर ही रहना चाहिए। ये चेहरे पर नेचुरल नहीं दिखेगा। येलोइश अंडरटोन वाला फाउंडेशन चुनें। ये चेहरे के लालपन को भी संतुलित कर लेगा।

न्‍यूड लिप्‍स के साथ स्‍मोकी आईज़

अगर आपने अभी मेकअप करना सीखा है तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि कहीं आप अपना लुक बिगाड़ ना बैठें। अगर आप थोड़ा एडवेंचरस दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें कि रंगों के क्‍या अलग-अलग कॉम्बिनेशन आपको सूट करेंगे।

कहते हैं कि न्‍यूड लिप्‍स के साथ स्‍मोकी आईज़ होना ज़रूरी है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। खासतौर पर अगर आपको बोल्‍ड लुक दिखाना है तो। आप आर्टिस्टिक लाइनर के साथ हॉट पिंक लिप्‍स या ब्रॉन्‍ज़ बेस स्‍मोकी आईज़ के साथ टैंगी रेड लिपस्टिक लगा सकते हैं। आपको होठों और आंखों में से किसी एक को आकर्षित बनाने की बजाय दोनों को ही बोल्‍ड लुक देना चाहिए। सिर्फ आंखों पर मेकअप करके पूरे चेहरे को न्‍यूड रखने का मतलब है कि आपका मेकअप अधूरा है।

प्राइमर है सबसे ज़रूरी

कई सारे प्रॉडक्‍ट्स होते हैं आपको हर एक प्रॉडक्‍ट के महत्‍व को समझना ज़रूरी है। कई फाउंडेशन प्राइमर के साथ आते हैं इसलिए आपको अलग से प्राइमर लगाने की ज़रूरत नहीं है।

नेल और लिप कलर मैच करना चाहिए

कहते हैं कि नेल और लिप कलर एक जैसा होना चाहिए। आपको होंठों और नाखूनों पर कौन-सा रंग लगाना है ये पूरी तरह से आपकी मर्ज़ी होनी चाहिए। आप चाहें तो नेल और लिप को कंट्रास्‍ट कलर भी दे सकती हैं।

बीच के लैशेज़ पर मस्‍कारा ना लगाएं

अगर आप भी इस नियम को मानती हैं तो ये आपकी खूबसूरत लोअर लिड्स के साथ सही नहीं है। हालांकि, अगर आपको लगता है कि लोअर लिड्स पर मस्‍कारा लगाने से आपका मेकअप खराब हो जाएगा तो आपको मस्‍कारा लगाते समय लोअर लैशेज़ के नीचे टिश्‍यू रखना चाहिए।

मेकअप के बिना घर से बाहर ना निकलें

आप चाहें तो कभी भी इस नियम को तोड़ सकती हैं। हर इंसान की एक नैचुरल ब्‍यूटी होती है और वो अपने चेहरे और स्किन को दिखाने में गुरेज़ नहीं करता है। हर समय मेकअप लगाए रखने से स्किन से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। आपको कभी-कभार बिना मेकअप के भी रहना चाहिए ताकि आपकी स्किन सांस ले सके।

महंगे प्रॉडक्‍ट्स ही बेस्‍ट होते हैं

किसी भी प्रॉडक्‍ट में पैसे खर्च करने से बेहतर है कि आप पहले ये सोच लें कि आपको उसकी कितनी ज़रूरत है। आप जो भी मेकअप प्रॉडक्‍ट खरीदें उसे बस 6 महीने तक ही चलाएं। फाउंडेशन और स्किन केयर को बदलते रहना ज़रूरी है।

ऐसा नहीं है कि लोकल मेकअप ब्रांड किसी डिज़ाइनर ब्रांड जितना अच्‍छा नहीं होता है। ब्रांड से ज़्यादा ज़रूरी होता है कि उसमें किन चीज़ों का इस्‍तेमाल किया गया है। अपने ब्रांड, खुशबू और पैकेजिंग की वजह से डिज़ाइनर ब्रांड महंगे आते हैं। इसलिए अगली बार सिर्फ ब्रांड के नाम पर ही कोई मेकअप प्रॉडक्‍ट ना खरीदें।

फाउंडेशन से पहले कंसीलर लगाना चाहिए

वैसे इसका उल्‍टा करना ज़्यादा सही रहता है। पहले फाउंडेशन लगाने का मतलब है कि आप पहले ही चेहरे की काफी चीज़ों को कवर कर चुके हैं। ये स्किन पर दाग और स्‍पॉट्स को दिखाना कम कर देता है और इसके बाद आपको कंसीलर लगाना चाहिए ताकि बाकि के स्‍पॉट्स भी छिप जाएं।

ये मेकअप टिप्‍स ध्‍यान रखें

कम मेकअप ही बेहतर होता है।
थोड़ा बदलाव करके मेकअप करें।
फाउंडेशन लगाने के लिए मेकअप ब्रश इस्‍तेमाल करें।
लिपस्टिक को लंबा चलाने के लिए उस पर थोड़ा सा पाउडर लगा लें।
आई लाइनर पर लूज़ पाउडर लगाने से वो गर्मी में पिघलता नहीं है।
अगर आपको बहुत पसीना आता है तो अपने साथ ब्‍लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें।
आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आई लाइनर और मस्‍कारा ज़रूर लगाएं।
अगर आपके बड़े रोमछिद्र या पिंपल्‍स हैं तो शिमरी ब्‍लशेज़ का इस्‍तेमाल ना करें।
मोटे लैशेज़ पाने के लिए बेबी पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

English summary

makeup rules that you can break

Makeup defines your beauty but at times it is absolutely okay to break rules in your makeup routine. Read to know what are the rules that you can break in your makeup routine.
Desktop Bottom Promotion