For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे पाएं करीना कपूर खान जैसे चीकबोंस?

|

करीना कपूर खान का पार्टी लुक और सिंपल चिकी लुक लोगों को बहुत पसंद आता है। करीना के चीकबोंस यानि की गाल बहुत ज़्यादा उभरे हुए हैं और करीना भी अपने चेहरे के इन फीचर्स को दिखाने में गुरेज़ नहीं करती हैं।

चीकबोंस हमारे चेहरे को हाइलाईट करते हैं और अगर आप कम मेकअप भी करती हैं तो भी ये चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने में मदद करते हैं। अब आपका भी मन कर रहा होगा करीना की तरह चीकबोंस पाने का।

Cheekbones Like Kareena Kapoor

आज इस पोस्‍ट के ज़रिए हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह आप भी करीना कपूर की तरह खूबसूरत चीकबोंस पा सकती हैं।

बेस का काम

कों‍टूरिंग शुरु करने से पहले मेकअप बेस को अच्‍छी तरह से लगा लें। सही तरह से फाउंडेशन लगाएं। अपनी स्किन टोन से मैच होता हुआ फाउंडेशन लगाएं और उसे ब्‍लेंड करें। ब्‍लेंडिंग ध्‍यान से करें क्‍योंकि कोंटूर्स फाउंडेशन के मुकाबले थोड़ा सा गहरा होता है और अगर आप फाउंडेशन को अच्‍छे से ब्‍लेंड नहीं करेंगी तो स्किन पर पैचेज़ नज़र आएंगे।

ब्रॉन्‍ज़र/कॉन्‍टूर लगाएं

करीना कपूर की तरह परफेक्‍ट चीकबोंस पाने के लिए आपको अपनी स्किन टोन से मैच होता हुआ ब्रॉन्‍ज़र चुनना होगा। आप क्रीम बेस या पाउडर बेस ब्रॉन्‍ज़र भी चुन सकती हैं। शिमरी या ग्लिटरी ब्रॉन्‍ज़र चुनने की गलती ना करें। हमेशा ऐसा ब्रॉन्‍ज़र चुनें जो आपके स्किन टोन से तीन गुना डार्क हो। इससे आपकी चीकबोंस ज़्यादा अच्‍छे से उभर कर आएंगे।

एंगुलर ब्रश से चीकबोंस पर ब्रॉन्‍ज़र एप्‍लाई करें और इस दौरान गालों को अंदर खींचें। अब ऊपर की ओर इसे ब्‍लेंड करें। हेयरलाइन की ओर भी ब्‍लेंड करें। आप माथे को भी कॉन्‍टूर कर सकती हैं। माथे से लेकर हेयरलाइन तक कॉन्‍टूर लगाएं और उसे नीचे की ओर ब्‍लेंड करें।

इसे हाइलाइट करें

करीना की तस्‍वीर पर गौर करें तो आप पाएंगे कि उनके गाल सबसे ज़्यादा हाइलाइट किए गए हैं और ये सिर्फ अकेले ब्रॉन्‍ज़र का काम नहीं है। इसके लिए आपको हाइलाइटर की ज़रूरत भी पड़ती है।

कुछ रंग डालें

करीना जैसे चीकबोंस पाने से आप बस एक कदम दूर हैं। अब गालों को गुलाबी और शिमरी करने का समय है। अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ ब्‍लश चुनें और हल्‍के से गालों पर इसे लगाएं।

इन टिप्‍स को ध्‍यान में रखें

कम ही ज़्यादा है। कोंटूरिंग ज़्यादा ना करें वरना इससे आपके चेहरे के फीचर्स उभरकर नहीं आ पाएंगे। इसलिए कोंटूरिंग कम ही करें।

निवेश महत्‍वपूर्ण है। सही प्रॉडक्‍ट चुनने में गलती या समझौता ना करें। हमेशा अपनी स्किन टोन से 2 या 3 शेड डार्क रंग ही चुनें।

अगर आप क्रीम बेस कॉन्‍टूर चुनती हैं तो यही काफी है। क्रीम बेस में पाउडर बेस कॉन्‍टूर मिलाने की गलती ना करें वरना इससे आपका पूरा मेकअप बिगड़ जाएगा।

कॉन्‍टूर को सही तरीके से लगाएं। अपने चेहरे की शेप के अनुसार मेकअप लगाएं।

आपका चेहरा बेजान या बैरंग नहीं दिखना चाहिए। अपने चेहरे को ज़िंदगी दें। इसके लिए कोंटूरिंग के बाद अपने गालों पर ब्‍लश करें। आप पिंक या पीच शेड के साथ थोड़ा शिमर भी यूज़ कर सकती हैं।

English summary

makeup tips: How To Get Cheekbones Like Kareena Kapoor

Do you want to get those highly defined cheeks just like your favourite star Kareena Kapoor? Here are some tips you can follow to get cheekbones.
Story first published: Tuesday, August 14, 2018, 16:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion