For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी से पहले दुल्‍हन ये मेकअप ब्‍लडंर करने से बचें

|

क्‍या आप भी जल्‍दी शादी करने की सोच रही हैं? क्‍या आपकी भी शादी होने वाली है ? तो ये पोस्‍ट आपके लिए बहुत जरूरी है। शादी हमारी जिंदगी का सबसे हसीन लम्‍हा होता है। इसमें हर किसी की नज़र बस हम पर ही टिकी होती है।

शादी की तैयारियों में कपड़ों से लेकर ज्‍वेलरी और एसेसरीज़ तक सब कुछ बैस्‍ट चुनने की कोशिश की जाती है। लेकिन हम में से कई लोग अपनी जिंदगी के इस सबसे खास मौक पर मेकअप को लेकर कोई ना कोई गलती कर बैठते हैं।

Beauty Mistakes To Avoid Before Wedding

अगर आप ऐसी किसी ब्‍यूटी मिस्‍टेक से बचना चाहती हैं तो इस पोस्‍ट को जरूर पढ़ें।

फाउंडेशन का गलत शेड चुनना

जाहिर सी बात है कि शादी की तैयारियों में आपके पास ज्‍यादा एक्‍सपेरिमेंट करने का तो समय होगा नहीं लेकिन फिर भी आपको फाउंडेशन के गलत शेड के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। अपने रंग से गहरा शेड चुनकर आपका रंग डार्क लगेगा। जैसे कि ब्राइट शेड से स्किन टोन चमक उठता है वैसे ही डार्क शेड से चेहरा डल दिखेगा।

मेकअप से पहले मॉइश्‍चराइज़र

मेकअप से पहले आपकी त्‍वचा रूखी और बेजान नहीं होनी चाहिए। इससे मेकअप प्रॉक्‍ट्स पर किया गया खर्चा बर्बाद हो सकता है। मेकअप करने से पहले त्‍वचा को हाइड्रेट और मॉइश्‍चराइज़ करना जरूरी है। इससे त्‍वचा रूखी नहीं दिखती और में‍कअप भी लंबे समय तक चलता है। अपनी स्किन टाइप को ध्‍यान में रखते हुए मॉइश्‍चराइज़र चुनें। ऑयली बेस वाला मॉइश्‍चराइज़र ना चुनें।

होठों पर दें ध्‍यान

शादी वाले दिन के लिए अपने लिए सही लिपस्टिक कलर चुनना कोई आसान काम नहीं है। ग्‍लॉसी की जगह आपको मैट शेड लगाना चाहिए। ग्‍लॉसी लिपस्टिक फैल सकती है और आपका मेकअप भी इसकी वजह से खराब हो सकता है। मेकअप से पहले होठों पर लिप प्राइमर लगाएं।

आखिरी मिनट पर वैक्सिंग

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो आखिरी मिनट पर वैक्सिंग करने बैठते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बदल लीजिए। शादी से कुछ दिन पहले ही पूरी वैक्सिंग करवा लें। वैक्सिंग की वजह से त्‍वचा पर कोई रैशेज़ या जलन आदि हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको शादी से कुछ दिन पहले ही वैक्सिंग करवा लेनी चाहिए।

भारी आईलैशेज़

शादी वाले दिन भारी आईलैशेज़ लगाने से आपका लुक बिगड़ सकता है। ऐसे आईलैश एक्‍स्‍टेंशन चुनें जो नैचुरल दिखे। मस्‍कारे को ऊपर से नीचे की ओर लगाएं।

मेकअप ट्रायल

किसी भी कीमत पर आपको ये ट्रायन छोड़ना नहीं चाहिए। मेकअप ट्रायल से आपको पता चल जाएगा कि शादी वाले दिन आप कैसी दिखेंगीं। शादी वाले दिन मेकअप को लेकर एक्‍सपेरिमेंट करने की बजाय वो मेकअप करें जो आप पहले भी कर चुकी हों। ट्रायल सेशन में आपके पास गलतियों को सुधारने का मौका होता है।

English summary

Stop Making These Beauty Mistakes Right Before Your Wedding!

Are you looking forward for your big day? Here are some bridal beauty mistakes that you can avoid before wedding to get that perfect look.
Story first published: Friday, August 17, 2018, 17:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion