For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ लुक के लिए ही नहीं, लिप्स की हेल्थ के लिए भी ज़रूरी है लिपस्टिक

|
Lipstick Benefits: लिपस्टिक लगाने के इन 5 फायदों के बारें में नहीं सुना होगा आपने | Boldsky

जब आप मेकअप करने के बिल्कुल मूड में नहीं रहती हैं तब आपकी लिपस्टिक आपका सारा काम आसान कर देती है। आपकी स्किन टोन पर सूट करती हुई लिपस्टिक का शेड आपका पूरा लुक ही बदल देने के लिए काफी होती है।

होठों की खूबसूरती को निखारने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल काफी पहले से होता आ रहा है। वाइब्रेंट और हल्के, दोनों ही तरह के रंग अब मार्केट में उपलब्ध हैं और आपके लुक को कम्पलीट करने वाली लिपस्टिक चुनना इतना भी मुश्किल काम भी नहीं है।

benefits of using lipsticks

लेकिन हम सभी के मन में एक बार तो ये ख्याल आता ही है कि आखिर लिपस्टिक लगाना क्यों ज़रूरी है या फिर क्या सच में लिपस्टिक लगाने की ज़रूरत है भी। लिपस्टिक से जुड़े आपके मन में जो सवाल हैं उनके जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

इस लेख में हम लिपस्टिक लगाने के फायदे के बारे में बता रहे हैं और साथ ही कि क्यों इसे अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करना चाहिए। जानते हैं कि इसके क्या क्या फायदे हैं।

होठों को रखता है हाइड्रेट

होठों को रखता है हाइड्रेट

शरीर के दूसरे हिस्सों की ही तरह होंठ भी हैं और इन्हें भी हाइड्रेट रखने की ज़रूरत होती है ताकि ये हमेशा माइशचराइज़ दिखें। इससे होठों का खुरदुरापन कम होगा और ये मुलायम नज़र आएंगे। इन दिनों बाज़ार में मिलने वाले सभी लिपस्टिक में विटामिन ई, आर्गन ऑयल, कोकोआ बटर या शीया बटर रहता है जो होठों को नरम और मुलायम रखते हैं।

Most Read:आइस क्यूब्स के सिंपल हैक्स की मदद से ठीक करें पिंपल्सMost Read:आइस क्यूब्स के सिंपल हैक्स की मदद से ठीक करें पिंपल्स

सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से रखता है सुरक्षित

सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से रखता है सुरक्षित

हम जब भी घर से बाहर धूप में निकलते हैं तो सूरज की नुकसानदायक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह धूप में किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए कॉस्मेटिक कंपनियां अब ऐसी लिपस्टिक ला रही है जो होठों की रक्षा करे। ये होठों को शुष्क, टैनिंग और डैमेज से बचाते हैं। आमतौर पर लिपस्टिक में एसपीएफ 15 मौजूद रहता है।

आपकी मुस्कान को देता है चमक

आपकी मुस्कान को देता है चमक

लिपस्टिक आपकी मुस्कान को और खूबसूरत बना देता है। बस इस बात का ख्याल रखें कि आप कौन से रंग की लिपस्टिक चुन रही हैं। अगर आपके दांतों में हल्का पीलापन है और आप उसके प्रभाव को कम करना चाहती हैं तो पर्पल, डार्क रेड जैसे रंग चुन सकती हैं। अगर आप अपनी स्माइल को वाइब्रेंट रखना चाहती हैं तो सलाह दी जाती है कि आप हल्के रंगों का चयन ना करें क्योंकि ये काफी नेचुरल लगते हैं।

Most Read:क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा?Most Read:क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा?

लिप्स को देते हैं आकार

लिप्स को देते हैं आकार

क्या आप ये जानते हैं कि लिपस्टिक आपके होठों के सही आकार को उभारने में मदद करता है। लिपस्टिक आपके होठों को सही शेप देने का काम करता है। चेहरे का अहम हिस्सा होने की वजह से ज़्यादातर मौकों पर होठों पर ही अटेंशन जाता है। आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक लिपस्टिक की मदद से अपने होठों को भरा हुआ या पतला दिखा सकते हैं।

आंखों को भी है उभारता

आंखों को भी है उभारता

जिस तरह से लिपस्टिक आपकी मुस्कान को बेहतर बना सकती है, उसी तरह ये आंखों की खूबसूरती को भी बढ़ाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखें चेहरे पर उभरी हुई पता चले तो बस लिपस्टिक का शेड लगाना ना भूलें। बस इस बात का ख्याल रखें की लिपस्टिक का शेड अापने सही चुना हो।

Most Read:लंबे और मज़बूत बालों के लिए घर पर ही बनाएं कोकोनट शैम्पू, जानें easy stepsMost Read:लंबे और मज़बूत बालों के लिए घर पर ही बनाएं कोकोनट शैम्पू, जानें easy steps

English summary

what are the benefits of using lipsticks

On days when we are too lazy to put on make-up lipstick is the only cosmetic that comes to rescue. Here are some of the major benefits of using lipsticks or why is it important to include it in your beauty regime. Let us see what they are.
Story first published: Tuesday, October 9, 2018, 16:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion