For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

न्यू ईयर पार्टी में अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरह करें आई मेकअप

|

साल 2021 खत्म होने वाला है। न्यू सेलिब्रेशन की तैयारी हो चुकी है। महिलाएं न्यू सेलिब्रेट करने के लिए कई दिन पहले ही तैयारियां शुरु कर देती हैं। न्यू ईयर के लिए नए आउटफिट से लेकर पार्टी थीम सब कुछ तैयार रहता है। महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए मेकअप करती हैं।

eye makeup

अगर आप इस न्यू ईयर पार्टी मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती है तो आप आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आई मेकअप आपके पूरे लुक को बदल देगा। चलिए जानते हैं खूबसूरत आई मेकअप के लिए हैक्स।

व्हाइट और न्यूड शेड लाइनर का इस्तेमाल

व्हाइट और न्यूड शेड लाइनर का इस्तेमाल

इन दिनों खूबसूरत आई मेकअप के लिए व्हाइट और न्यू शेड लाइनर और काजल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनदिनों आंखों की लोअर यानी निचली वॉटर लाइन पर न्यूड और व्हाइट आइलाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाइट लाइनर लगाने से आंखों में इंस्टेंट ब्राइटनेस देखने को मिलती है साथ ही आई मेकअप ऊभर कर आता है। आप भी खूबसूरत आई मेकअप के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्किन टोन के अनुसार लगाएं हाइलाइटर, लगेंगी बेहद खूबसूरतस्किन टोन के अनुसार लगाएं हाइलाइटर, लगेंगी बेहद खूबसूरत

डबल कोट मस्कारा

डबल कोट मस्कारा

घनी और लंबी पलकें आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। पलकों को वॉल्यूमाइज करने के लिए मस्कारा का डबल या फिर डबल से ज्यादा कोट लगाएं।

प्रियंका चोपड़ा का विंग्ड आई मेकअप और ब्लू आइज मेकअप न्यू पार्टी के लिए है परफेक्टप्रियंका चोपड़ा का विंग्ड आई मेकअप और ब्लू आइज मेकअप न्यू पार्टी के लिए है परफेक्ट

पलकों पर लगाएं प्राइमर

पलकों पर लगाएं प्राइमर

आई मेकअप करने से पहले आई लिड्स के साथ अपनी पलकों पर प्राइमर लगाएं। पलकों पर प्राइमर लगाने से पलके घनी और लंबी नजर आएंगी। अगर आप डार्क सर्कल से परेशान है तो आई मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरुर करें। प्राइमर लगाने से डार्क सर्कल छिप जाते है साथ ही चेहरे के दाग धब्बे भी नजर नहीं आते हैं।

न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत लुक के लिए काजल अग्रवाल के ग्लॉसी मेकअप लुक को करें रिक्रिएटन्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत लुक के लिए काजल अग्रवाल के ग्लॉसी मेकअप लुक को करें रिक्रिएट

कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल

कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल

न्यू ईयर पर कलरफुल लाइनर की मदद से कमाल का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कलर आईलाइनर का इस्तेमाल कर आप परफेक्ट लुक कैरी कर सकती हैं। आप न्यू पार्टी के दौरान आईशैडो की जगह नियोन कलर लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

एक्सपायर लिपस्टिक और आईशैडो को इस तरह करें रीयूजएक्सपायर लिपस्टिक और आईशैडो को इस तरह करें रीयूज

English summary

Best Eye Makeup For New Year Party In Hindi

Eye Makeup Pop: Best Eye Makeup For New Year Party In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, December 28, 2021, 17:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion