For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैलेंटाइन डे पर दिखना है खूबसूरत तो, ट्राई करें ये ट्रेंडी मेकअप टिप्स

|

वैलेंटाइन आने वाला हैं। ऐसे में लड़कियां कई दिन पहले ही तैयारियां शुरु कर देती हैं। हर महिला की चाहत होती है को वह वैलेंटाइन डे वाले दिन उनका लुक बेहद खूबसूरत और अटरेक्टिव बना रहे।

Valentine Day

अगर आप इस वैलेंटाइन 2021 खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो इन मेकअप टिप्स को फॉलो करें। पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए आप इन मेकअप टिप्स को फॉलो कर अटरेक्टिव और ग्लैमरस दिख सकते हैं।

रोज गोल्ड शिमर मेकअप

रोज गोल्ड शिमर मेकअप

वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए आप रोज गोल्ड शिमरी आई मेकअप को कैरी कर सकती हैं। रोज गोल्ड शिमर मेकअप में आपको सटल और क्लासी लुक मिलेगा जिसे आप कैरी कर बेहद खूबसूरत दिख सकते हैं। दीपिका पादुकोण अक्सर रोज गोल्ड शिमर मेकअप लुक में नजर आती हैं। रोज गोल्ड शिमर आई मेकअप के दौरान आप लाइनर का इस्तेमाल ना करें। बल्कि खूब सारा मस्कारा लगाएं। वहीं आप डार्क शैड लिपस्टिक भी लगा सकते हैं।

दिशा पटानी जैसा दिखने के लिए सीखें उन्हीं से मेकअप, सीक्रेट नेचुरल लुक का खोल दिया राजदिशा पटानी जैसा दिखने के लिए सीखें उन्हीं से मेकअप, सीक्रेट नेचुरल लुक का खोल दिया राज

कलर्ड आईलाइनर

कलर्ड आईलाइनर

इन दिनों कलर्ड आईलाइनर काफी ट्रेंड में हैं। वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत आंखों के लिए आप कलर्ड लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैलेंटाइन डे पर आप शिमरी ब्लू आईलाइनर भी लगा सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर आप कंगना रनौत के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। कंगना ने ब्लू लाइनर के साथ लाइट शेड लिपस्टिक लगाई हुई है।

कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यानकॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

स्मोकी आई मेकअप

स्मोकी आई मेकअप

ब्राउन स्मोकी आई मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। वैलेंटाइन डे पर शानदार और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्राउन स्मोकि आई मेकअप क सकते हैं। स्मोकी आई मेकअप के साथ आप न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाएं। स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप कलर आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।

प्रियंका चोपड़ा बनीं मेकअप आर्टिस्ट, फैंस को सिखाया चुटकियों में कैसे करें मेकअप- DIY टिप्सप्रियंका चोपड़ा बनीं मेकअप आर्टिस्ट, फैंस को सिखाया चुटकियों में कैसे करें मेकअप- DIY टिप्स

नो मेकअप लुक

नो मेकअप लुक

इन दिनों नो मेकअप लुक काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। आप भी इस वैलेंटाइन हैवी मेकअप लुक की जगह नो मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं। नो मेकअप लुक के लिए आपको अपने चेहरे पर कंसीलर और फाउंडेशन का बेस लगाना होगा। इसके बाद अपने चेहरे पर लाइट पिंक कलर का क्रीम ब्लशर लगाएं। आंखों पर भी आप लाइट पिंक कलर का क्रीमी आईशैडो लगाएं। आईशैडो लगाने के बाद आंखों पर मस्कारा लगाएं। लाइट शेड लिपस्टिक से लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

सेंसिटिव स्किन पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यानसेंसिटिव स्किन पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

English summary

Best Makeup Tips For Valentine Day

Here We Share Best Makeup Tips For Valentine Day 2021. Read On.
Story first published: Monday, February 1, 2021, 10:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion