For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2016 Vs 2021 makeup challenge वीडियोज से जानें कि समय के साथ कैसे बदला मेकअप ट्रेन्ड

|

सोशल मीडिया वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन करता है, बल्कि उन्हें व्यस्त भी रखता है। साथ ही उन्हें कई नई जानकारियां भी देता है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार कुछ बेहद मजेदार चैलेंजेस भी दिए जाते हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं और देश-दुनिया से लोग इन चैलेंजेस को अपने तरीके से कंप्लीट करने की कोशिश करते हैं। जबकि कुछ लोग इन चैलेंजेस में फन या मौज-मस्ती के लिए भाग लेते हैं तो कुछ लोगों के लिए यह उनकी रचनात्मकता को दिखाने का एक अच्छा अवसर होता है। हाल ही में ऐसा एक नया चैलेंज #2016Vs2021 मेकअप चैलेंज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों को अपने चेहरे के बीचो-बीच एक वर्टिकल लाइन खींचकर फिर उनके 2016 के मेकअप लुक बनाम 2021 मेकअप के अंतर को दिखाना है। यह यकीनन एक बेहद ही इंटरस्टिंग चैलेंज है, क्योंकि 5 साल के अंतराल में, हमने देखा है कि कैसे मेकअप का ट्रेन्ड तेजी से बदला है।

Best Videos From The 2016 Vs 2021 Makeup Challenge On The Internet

उदाहरण के लिए, ड्यूई, मिनिमम यहां तक कि नो मेकअप लुक इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है और अधिकतर महिलाएं इसे ही फॉलो कर रही हैं। हालांकि, 2016 में वापस, फुल-कवरेज फाउंडेशन ट्रेन्ड में था। इतना ही नहीं, उस समय 'कॉन्टूरिंग' और 'हाइलाइटिंग' जैसे शब्द लोकप्रिय हो गए और महिलाओं ने इसे जल्द ही डेली मेकअप रूटीन में भी शामिल कर लिया। वहीं वर्तमान में, ब्लश अब ब्रोंज़र पर अधिक पसंद किया जाता है। यह न केवल मिनिमल लुक देता है, बल्कि आपके मेकअप व लुक्स को अधिक नेचुरल व फ्रेश भी बनाता है। इसलिए अगर आप नेचुरल लुक पसंद करती हैं तो यकीनन ब्लश का इस्तेमाल करती होंगी।

वहीं ब्रो पेंसिल का उपयोग अभी भी ब्रो को फिल के लिए किया जाता है लेकिन 2015-16 में ब्लॉक ब्रो की तुलना में अब आई ब्रो को फिल करते समय अधिक नेचुरल टच दिया जाता है। वहीं न्यूड कलर ट्रेंड में कमी आई है और आई शैडो पैलेट्स डार्क और बोल्ड होने के बजाय ज़्यादा न्यूट्रल हैं। वहीं अगर लिप मेकअप की बात हो तो इन दिनों लिप ग्लॉस और ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट की अपेक्षा अधिक पसंद किया जाता हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेकअप ट्रेन्ड्स में पिछले कुछ समय में कुछ दिलचस्प बदलाव हुए हैं और इसलिए, हम इस चैलेंज को पूरी तरह से प्यार कर रहे हैं क्योंकि यह स्पष्ट रूप से हमें दिखा रहा है कि 5 साल हो गए हैं। तो चलिए, #2016Vs2021 चैलेंज के कुछ बेहतरीन वीडियो पर नज़र डालें, जिन्हें हमने अब तक इंटरनेट पर देखा है।

English summary

Best Videos From The 2016 Vs 2021 Makeup Challenge On The Internet

makeup challenge, makeup trend, makeup evolution, makeup tips, makeup tips in hindi
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 14:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion