For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें ऑयल फाउंडेशन, वॉटर फाउंडेशन और सिलिकॉन बेस्ड फाउंडेशन में अंतर, आपकी स्किन के लिए क्या है परफेक्ट

|

खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं। मेकअप करने के लिए महिलाएं फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। फ्लॉलेस मेकअप के लिए फाउंडेशन बहुत ही जरुरी होता है। लाइट मेकअप और हैवी मेकअप के लिए फाउंडेशन बहुत जरुरी होता है। खूबसूरत मेकअप के लिए स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन लगाना चाहिए। मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन है। ऑयल फाउंडेशन, वॉटर फाउंडेशन और सिलिकॉन बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। चलिए जानते हैं इन फाउंडेशन के बीच क्या अंतर है, कौन सी स्किन के लिए क्या है बेस्ट।

ऑयल बेस्ट फाउंडेशन

ऑयल बेस्ट फाउंडेशन

ऑयल बेस्ट फाउंडेशन थिक होता है जिसे स्किन पर लगाने के बाद काफी ब्लेंड किया जाता है। नॉरमल फाउंडेशन की जगह ऑयल बेस्ट फाउंडेशन स्किन पर सेट होने के लिए काफी समय लगता है। ऑयल बेस्ट फाउंडेशन लगाने से चेहरे पर चमक आती है। ड्राई स्किन वालों के लिए ऑयल बेस्ट फाउंडेशन एकदम बेस्ट है। वहीं ऑयली स्किन वालों को ऑयल बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

फाउंडेशन लगाने के बाद स्किन नजर आती है काली और डल, जानें ग्लोइंग मेकअप करने का सही तरीकाफाउंडेशन लगाने के बाद स्किन नजर आती है काली और डल, जानें ग्लोइंग मेकअप करने का सही तरीका

वॉटर बेस्ट फाउंडेशन

वॉटर बेस्ट फाउंडेशन

वॉटर बेस्ट फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए एकदम परफेक्ट है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को वॉटर बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि वॉटर बेस्ट फाउंडेशन काफी लाइट होते है जो कि स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं वहीं वॉटर बेस्ट फाउंडेशन स्किन पोर्स को भी बंद नहीं करते हैं। वॉटर बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर फेशियल ग्लो आता है। नेचुरल लुक के लिए वॉटर बेस्ट फाउंडेशन एकदम परफेक्ट है। सॉफ्ट स्किन के लिए वॉटर बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

गलत तरीके से मस्कारा लगाने से हो सकता है नुकसान, जानें मस्कारा लगाने का सही तरीकागलत तरीके से मस्कारा लगाने से हो सकता है नुकसान, जानें मस्कारा लगाने का सही तरीका

सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन

सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन

सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से मैट लुक आता है। सिलिकॉन फाउंडेशन प्राइमर की तरह का काम करता है। सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन की खास बात यह वाटरप्रूफ होता है। सिलिकॉन फाउंडेशन लगाने के बाद पसीना आने के बाद भी मेकअप हटता नहीं है। पार्लर में दुल्हन का मेकअप करते समय सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। सिलिकॉन बेस्ट फाउंडेशन स्किन पर एक पतली लेयर बनाते है जिस स्किन पर पसीना आने के बाद भी मेकअप फैलता नहीं है।

मानसून सीजन में इन टिप्स की मदद से करें मेकअप, बारिश में नहीं फैलेगा मेकअपमानसून सीजन में इन टिप्स की मदद से करें मेकअप, बारिश में नहीं फैलेगा मेकअप

English summary

Difference Between Silicone oil And Water Based Foundation In Hindi

Here We Are Talking About Makeup, Difference Between Silicon oil And Water Foundation In Hindi
Story first published: Thursday, August 5, 2021, 16:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion