For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली पर स्टनिंग लुक के लिए ट्राई करें ये 4 ईजी ट्रेंडी मेकअप लुक

|

दिवाली के त्योहार पर काफी रौनक देखने को मिलती है। दिवाली के दिन दोस्तों, रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहता है। दिवाली के दिन दोस्तो के घर जाते हैं। महिलाएं दिवाली के दिन ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं और मेकअप करती है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट मेकअप चाहती हैं।

Diwali Makeup Tips

परफेक्ट मेकअप करना इतना मुश्किल भी नहीं है। घर पर आसानी से मेकअप किया जा सकता है। दिवाली पर स्टनिंग लुक के लिए आप इन चार मेकअप लुक को ट्राई कर सकते हैं। चलिए देखते हैं दिवाली के लिए 4 बेस्ट मेकअप।

सन किस्ड ग्लो मेकअप

सन किस्ड ग्लो मेकअप

इन दिनों सन किस्ड ग्लो मेकअप काफी ट्रेंड में बना हुआ है। लड़कियां सन किस्ड मेकअप करना काफी पसंद करती हैं। दिवाली के लिए खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए सन किस्ड ग्लो मेकअप एकदम बेस्ट है। सन किस्ड ग्लो मेकअप के लिए हैवी फाउंडेशन की जगह सीसी या बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। चीकबोन्स पर हाइलाइटर लगाएं। आंखों पर गोल्डन या फिर शिमरी आईशैडो लगाएं। काजल और मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें। मेकअप को फिनिश करने के लिए पिंक लिपस्टिक लगाएं।

Karva Chauth: कहीं आप करवा चौथ पर नकली सिंदूर तो नहीं खरीद रहीं, ऐसे करें असली और नकली सिंदूर की पहचानKarva Chauth: कहीं आप करवा चौथ पर नकली सिंदूर तो नहीं खरीद रहीं, ऐसे करें असली और नकली सिंदूर की पहचान

मिनिमल मेकअप लुक

मिनिमल मेकअप लुक

इन दिनों लाइट और मिनिमल मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है। फेस्टिव सीजन में आप सिंपल और ग्लोइंग लुक चाहते हैं तो इस लुक को कैरी कर सकते हैं। मिनिमल मेकअप लुक के लिए आई मेकअप बहुत ही खास होता है। सबसे पहले आईलिड्स पर सिल्वर आई शैडो लगाएं। इसके बाद पलकों पर मस्कारा लगाएं। मस्कारा लगाने से पलकें घने नजर आएंगी। इसके बाद मैट पिंक लिपस्टिक लगाएं। गालों पर लाइट ब्लश पिंक कलर का ब्लशर लगाएं।

karwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरतkarwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

सटल मेकअप

सटल मेकअप

फेस्टिव सीजन के लिए सटल मेकअप एकदम परफेक्ट है। दिवाली पर गॉर्जियल लुक के लिए आप सटल मेकअप कर सकते है। सटल मेकअप में चीकबोन्स और जॉ लाइन को कोंटूर करें। इसके बाद आईब्रो को डिफाइन करें। पलकों पर मस्कारा लगाएं। सटल मेकअप लुक के लिए लिप्स पर ग्लॉस लगाएं। ग्लॉस लगाने से आपको सटल लुक मिलेगा।

Celebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएटCelebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएट

शिमरी मेकअप

शिमरी मेकअप

फेस्टिव सीजन में शिमरी मेकअप काफी पसंद किया जाता है। फेस्टिव सीजन में शिमरी मेकअप के लिए सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन लगाने के बाद चीक बोन्स और नोज ब्रिज पर हाइलाइटर लगाएं। आई मेकअप लाइट रखें। इसके बाद काजल और मस्कारा लगाकर अपना मेकअप कंप्लीट करें। इसके बाद आप अपना मनपसंद लिपस्टिक शेड लगाएं।

karwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यानkarwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यान

English summary

Diwali Makeup Tips: Four Easy Makeup Look For Diwali In Hindi

Diwali Makeup Tips: Four Easy Makeup Look For Diwali In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, October 25, 2021, 18:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion