For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आई मेकअप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा सेलिब्रिटी लुक

|

इन दिनों आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। पिछले दो साल से मास्क की वजह से आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। मास्क से चेहरा छिप जाता है जिस वजह से केवल आई मेकअप फ्लॉन्ट किया जा सकता है। खूबसूरत और स्टनिंग आई मेकअप के लिए परफेक्ट आई शैडो कलर के साथ साथ इसे अप्लाई करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए।

Eye makeup

अगर आई मेकअप सही से नहीं किया गया तो यह आपकी आंखों की खूबसूरती को खराब भी कर सकता है। चलिए जानते हैं आई मेकअप के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

आई मेकअप के दौरान क्या करें

आई मेकअप के दौरान क्या करें

आई प्राइमर का यूज करें

परफेक्ट मेकअप के लिए आई प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर का इस्तेमाल करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। प्राइमर के अलावा आप आंखों पर कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंसीलर का इस्तेमाल करने से आईशेड निखरकर आते है। आई मेकअप करने से पहले आई लिड पर बेस जरुर बनाएं।

तारा सुतारिया से सीखें परफेक्ट ब्लश लगाना, पाएं फ्रेश और गुलाबी मेकअप लुकतारा सुतारिया से सीखें परफेक्ट ब्लश लगाना, पाएं फ्रेश और गुलाबी मेकअप लुक

आई मेकअप में दें 3D इफेक्ट

आई मेकअप में दें 3D इफेक्ट

खूबसूरत और ट्रेंडी मेकअप के लिए 3D इफेक्ट आई मेकअप करें। 3D इफेक्ट मेकअप के लिए आई मेकअप की शुरुआत में क्रीज पर मैट शेड का इस्तेमाल करें इसके बाद आउटर कॉर्नर पर डार्क शेड का इस्तेमाल करें। इसके बाद आई मेकअप को अच्छे ले ब्लेंड करें। आई मेकअप ब्लेडं होने के बाद शिमरी शेड को लिड और आंखों के अंदर के कोने पर लगाएं। इससे आपकी आंखे खूबसूरत नजर आएंगी।

शादी पार्टी में 10 मिनट में करना है मेकअप तो फॉलों करें ये स्टेप बाय स्टेप गाइडशादी पार्टी में 10 मिनट में करना है मेकअप तो फॉलों करें ये स्टेप बाय स्टेप गाइड

शिमरी शेड को गीले ब्रश की मदद से लगाएं

शिमरी शेड को गीले ब्रश की मदद से लगाएं

आंखों पर शिमर लगाना आसान नहीं होता है। आंखों पर शिमर लगाने के लिए ब्रश को गीला करें इसके बाद आई शैडो लगाएं। इससे आई मेकअप में किसी भी तरह का पैच नजर नहीं आएगा।

कहीं आपकी लिपस्टिक रखें रखें एक्सपायर तो नहीं हो गई, ऐसे करें पहचानकहीं आपकी लिपस्टिक रखें रखें एक्सपायर तो नहीं हो गई, ऐसे करें पहचान

आई मेकअप के दौरान क्या ना करें

आई मेकअप के दौरान क्या ना करें

ओवर ब्लेंड

आईशैडो लगाते समय उसे ब्लेंड करना बहुत जरुरी होता है। अगर आईशैडो को अच्छे से ब्लेंड नहीं किया तो आंखों पर लाइन्स नजर आएंगी। आईशैडो को ओवर ब्लेंड नहीं करना चाहिए। आई मेकअप को ओवर ब्लेंड से आई मेकअप पैची नजर आएगा। आई मेकअप को ज्यादा ब्लेंड ना करें इससे मेकअप पैची हो जाएगा।

Chhath Puja Makeup Tips: छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए मोनालिसा के मेकअप लुक को करें रिक्रिएटChhath Puja Makeup Tips: छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए मोनालिसा के मेकअप लुक को करें रिक्रिएट

ज्यादा शिमरी शैड का इस्तेमाल ना करें

ज्यादा शिमरी शैड का इस्तेमाल ना करें

आई मेकअप के दौरान ज्यादा शिमरी आई शैडो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा शिमर का इस्तेमाल ओवर मेकअप लुक आता है। ओवर आई मेकअप लुक क्लासी लुक नहीं देता है। इसलिए आई मेकअप के दौरान ज्यादा शिमर का इस्तेमाल ना करें।

English summary

Dos and Donts During Eye Makeup In Hindi

Eye makeup Dos and Donts During Eye Makeup In Hindi, And get celebrity look. Read On.
Story first published: Monday, November 22, 2021, 18:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion