For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

परफेक्ट तरीके से लगाना है आईशैडो, तो जान लें यह Do’s और Don’ts

|

मेकअप करते हुए महिलाएं सबसे अधिक फोकस अपनी आईज पर करती हैं। यह ना केवल उनके लुक को खास बनाता है, बल्कि इससे वह कई अलग-अलग लुक्स भी बेहद आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। वैसे भी जब से कोरोना प्रोटेक्शन के कारण मास्क लगाना आवश्यक हो गया है तो ऐसे में हमारा आधा फेस तो ऐसे ही कवर हो जाता है। इस स्थिति में अपनी आंखों के जरिए आप अपने लुक्स को खास बना सकती हैं। वैसे आई मेकअप करते समय सबसे जरूरी होता है कि आप सही तरह से आईशैडो लगाएं। लेकिन जो महिलाएं बिगनर हैं, उनके लिए आईशैडो को परफेक्ट तरीके से लगाना शायद उतना आसान ना हो। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार है तो आज हम आपको आई मेकअप के दौरान आईशैडो लगाते समय कुछ Do’s और Don’ts के बारे में बता रहे हैं-

प्राइमर का जरूर करें इस्तेमाल

प्राइमर का जरूर करें इस्तेमाल

आमतौर पर, मेकअप बेस के रूप में हम फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको आईशैडो लगाने से पहले भी प्राइमर को जरूर यूज करना चाहिए। लिड्स को प्राइम करने से न केवल आईशैडो पिगमेंट अधिक बेहतर होता है, बल्कि यह आईशैडो को क्रीज लेस और एक परफेक्ट लुक देता है। साथ ही इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। वैसे तो आप आई प्राइमर को यूज कर सकती हैं, लेकिन अगर आपके पास आई प्राइमर नहीं है, तो ऐसे में आप रेग्युलर प्राइमर या फिर कंसीलर को भी यूज कर सकती हैं।

दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है ये लिपस्टिक शेडदिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है ये लिपस्टिक शेड

शिमर जरा सोच समझकर

शिमर जरा सोच समझकर

अमूमन महिलाएं शिमर को ट्रांज़िशन शेड्स के रूप में यूज करती हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि ट्रांज़िशन शेड्स आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य कलर्स को अच्छी तरह ब्लेंड करने में मदद करते हैं। ऐसे में इनका इस्तेमाल करने से आपका पर्पस पूरा ही नहीं होगा। यह पाउडर को ठीक से ब्लेंड किए बिना ही लाइट को रिफ्लेक्ट करेगा। बेहतर होगा कि आप ट्रांज़िशन शेड्स के रूप में एक मैट शेड चुनें।

क्रिएट करें डायमेंशन

क्रिएट करें डायमेंशन

डायमेंशन क्रिएट करके आप बेहद आसानी से अपनी आईज को एक ड्रामेटिक लुक दे सकती हैं। आप डायमेंशन क्रिएट करने के लिए लाइट व डार्क शेड्स की मदद ले सकती हैं। ऐसा करने के लिए आप पहले क्रीज पर मैट ट्रांज़िशन शेड्स लगाएं। इसके बाद आउटर कॉर्नर पर डार्कर मैट शेड अप्लाई करें। एक बार ब्लेंड हो जाने पर, लिड पर और इनर कॉर्नर पर हल्का शिमरी शेड्स अप्लाई करें।

ओवर ब्लेंडिंग से बचें

ओवर ब्लेंडिंग से बचें

यह तो हम सभी को पता है कि चाहे मेकअप बेस हो या फिर आईशैडो हो, उसे सही तरह से ब्लेंड करना बेहद जरूरी है। ताकि आपके मेकअप में हार्श लाइन्स नजर ना आएग और आपको एक स्मूद लुक मिल सके। हालांकि, यह स्टेप आपको थोड़ा बैलेंस तरीके से करने की जरूरत है। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं आईशैडो अप्लाई करने के बाद उसे बहुत अधिक ब्लेंड करने लग जाते हैं, उनका आईशैडो पैची और असमान दिखने लगता है।

जब लगाएं शिमरी शेड्स

जब लगाएं शिमरी शेड्स

जब आप पार्टी के लिए खुद को रेडी कर रही हैं तो यकीनन आईशैडो में शिमरी लुक को एड करना चाहेंगी। हालांकि, कई बार यह आपकी लिड पर सही तरह से नहीं लग पाता है। ऐसे में आप इस हैक की मदद लें। इसके लिए आप मिस्ट की मदद से अपने ब्रश को थोड़ा गीला करें, और फिर स पर आईशैडो लगाएं। इससे आपके लिए इसे सही तरह से अप्लाई करना काफी आसान हो जाएगा।

English summary

Eye shadow Do’s And Don’ts in Hindi

Here we are talking about some eye shadow do’s and don’ts you must know in hindi. Have a look.
Story first published: Saturday, November 6, 2021, 11:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion