For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रक्षाबंधन पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये आसान मेकअप टिप्स

|

फेस्टिव सीजन में महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए मेकअप करती है। रक्षाबंधन में बहुत ही कम समय बचा हुआ है। रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं और लड़कियों में काफी क्रेज रहता है। लड़कियां पूरा साल रक्षाबंधन का इंतजार करती है।

Makeup Tips

रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पार्लर से मेकअप करवाती हैं। रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत लुक के लिए आप घर पर मेकअप आसानी से मेकअप कर सकते हैं। अगर आपको मेकअप करना नहीं आता है तो आप इन आसान टिप्स को अपनाकर 10 मिनट में मेकअप कर सकते हैं। चलिए जानते हैं रक्षाबंधन मेकअप टिप्स।

ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स

ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स

रक्षाबंधन के दिन गर्मी होती है। इस मौसम में स्किन चिपचिपी रहती है जिससे मेकअप ज्यादा समय तक नहीं रहता है। लंबे समय तक मेकअप करने के लिए आप चेहरे पर बर्फ लगाएं। सबसे पहले अपना चेहरा फेस वॉश से साफ कर लें। इसके बाद कॉटन के कपड़े में बर्फ डालकर चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे के छोट पोर्स छोटे हो जाते है जिससे मेकअप करने के बाद चेहरे पर ग्लो आता है।

टोनर लगाएं- बर्फ लगाने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं। टोनर लगाने से चेहरे पर मेकअप का साइड इफेक्ट नहीं होता है।

फाउंडेशन- टोनर लगाने के बाद चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन लगाएं। फ्लॉलेस मेकअप के लिए स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर आप लूज पाउडर लगाएं।

नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले जरूर पढ़ लें साइड इफेक्ट्स, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजानेल एक्सटेंशन करवाने से पहले जरूर पढ़ लें साइड इफेक्ट्स, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा

ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स

ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स

आई मेकअप- चेहरे पर बेस बनाने के बाद आई मेकअप करे। फेस्टिव सीजन में आप गोल्डन आई मेकअप कर सकते हैं। सबसे पहले आंखों पर लाइट आई शैडो लगाएं। इसके बाद आप अपने आंखो पर गोल्डन आईशैडो लगाएं। आईशैड़ो लगाने के बाद लाइनर लगाएं। लाइनर लगाने के बाद काजल लगाएं। मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें।

लिपस्टिक- अपना मेकअप कंप्लीट करने के लिए आप लिपस्टिक लगाएं। इन दिनों पिंक लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है। आप खूबसूरत और स्टनिंग लुक के लिए पिंक लिपस्टिक लगा सकते हैं। वहीं फेस्टिव सीजन में खूबसूरत लुक के लिए आप अपनी पसंद का कोई भी शेड यूज कर सकते हैं।

इन गलतियों से खराब हो सकता है कलरफुल लाइनर लुक, जानें कलर्ड आईलाइनर लगाने के बेसिक रुल्सइन गलतियों से खराब हो सकता है कलरफुल लाइनर लुक, जानें कलर्ड आईलाइनर लगाने के बेसिक रुल्स

ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स

ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स

खूबसूरत लुक के लिए स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करना चाहिए। ड्राई स्किन पर मेकअप सेट करने में काफी दिक्कत आती है। ड्राई स्किन मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। मेकअप करने से पहले चेहरा अच्छे साफ कर लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाकर चेहरे की मसाज कर लें।

टोनर लगाए- मॉइश्चराइजर लगाने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं। मेकअप बेस के लिए टोनर अच्छा माना जाता है। मेकअप करने से पहले स्किन पर टोनर जरुर लगाएं।

फाउंडेशन- टोनर लगाने के बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड करें।

स्वतंत्रता दिवस पर कराएं तिरंगा नेल आर्ट, ये है बेस्ट ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइनस्वतंत्रता दिवस पर कराएं तिरंगा नेल आर्ट, ये है बेस्ट ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन

ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स

ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स

आई मेकअप- रक्षाबंधन पर आप खूबसूरत लुक के लिए आप डार्क आई शैडो लगा सकते है। आप डबल शेड आई मेकअप कर सकते हैं। डबल शेड के लिए आप गोल्डन और पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिपस्टिक- मेकअप कंप्लीट करने के लिए आप लाइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इन दिनों न्यूड लिपस्टिक का काफी ट्रेंड चल रहा है। आप डेड रोज या फिर लाइट ब्राउन लिपस्टिक लिपस्टिक लगा सकते हैं।

घनी और खूबसूरत पलकों के लिए इस्तेमाल करें हर्बल मस्कारा, जानें मस्कारा बनाने का तरीकाघनी और खूबसूरत पलकों के लिए इस्तेमाल करें हर्बल मस्कारा, जानें मस्कारा बनाने का तरीका

English summary

Follow Quick Makeup Tips For Beautiful Look On Raksha Bandhan In Hindi

Here We Are Talking About Makeup Tips, Follow Quick Makeup Tips For Beautiful Look On Raksha Bandhan In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion