For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करवा चौथ पर परफेक्ट सन किस्ड मेकअप लुक के लिए इस तरह लगाएं ब्रॉन्जर

|

खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं। खूबसूरत मेकअप लुक के लिए महिलाएं कोंटूर और ब्रॉन्जर्स का इस्तेमाल करती है। ब्रॉन्जर्स चेहरे को डिफाइन करने के साथ साथ चेहरे पर चमक भी देता है। महिलाएं अक्सर खूबसूरत लुक के लिए चीकबोन्स पर परफेक्ट ब्रॉन्जर लगाने की कोशिश करती है। कई बार गलत तरीके से ब्रॉन्जर लगाने से मेकअप लुक खराब हो जाता है। फेस्टिव सीजन में महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बहुत सी महिलाओं को ब्रॉन्जर लगाना नहीं आता है जिसकी वजह से उनका मेकअप खराब हो जाता है। चलिए जानते हैं ब्रॉन्जर लगाने का तरीका।

कैसे लगाएं ब्रॉन्जर

कैसे लगाएं ब्रॉन्जर

स्टेप 01- चेहरे पर मेकअप बेस बनाने के बाद ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें। ब्रॉन्जर लगाने से फीचर उभरकर आते है।

स्टेप 02- ब्रॉन्जर को अपने चीकबोन्स, टेंपल्स, फोरहेड और जॉलाइन पर लगाएं। ब्रॉन्जर चेहरे पर उस जगह लगाएं जहां सूर्य की रोशनी पड़ती है इससे आपको सन किस्ड लुक मिलेगा।

स्टेप 03- ब्रॉन्जर लगाने के बाद इसे अच्छे से ब्लेंड करें। ब्रॉन्जर ब्लेंड करने से फिनिश लुक मिलेगा।

स्टेप 04- चेहरे पर ज्यादा मात्रा में ब्रॉन्जर ना लगाएं। ज्यादा मात्रा में ब्रॉन्जर लगाने से आपका लुक खराब हो सकता है।

इस फेस्टिव सीजन स्मोकि आई मेकअप नहीं ट्राई करें ट्रेंडी मेटालिक आई मेकअपइस फेस्टिव सीजन स्मोकि आई मेकअप नहीं ट्राई करें ट्रेंडी मेटालिक आई मेकअप

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करें- ब्रॉन्जर लगाने के लिए एक अच्छे ब्रश की जरुरत होती है। ब्रॉन्जर लगाने के लिए बड़ा और पतला ब्रश का यूज करें। पतले और बड़े ब्रश का इस्तेमाल करने से ब्रॉन्जर अच्छे से ब्लेंड होगा।

समान मात्रा में लगाएं ब्रॉन्जर- खूबसूरत मेकअप लुक के लिए चेहरे पर समान मात्रा में ब्रॉन्जर लगाएं। ब्रॉन्जर लगाने के बाद एक्सट्रा ब्रॉन्जर ब्रश से झाड़ा लें।

ब्रॉन्जर की जगह कोंटुर ना लगाएं- ब्रॉन्जर चेहरे के फीचर को उभारने में मदद करता है। ब्रॉन्जर लगाने से सन किस्ड ग्लो मिलता है। ब्रॉन्जर में शिमरी होता है इसलिए यह कंटूर से अलग है। ब्रॉन्जर लगाने से चेहरे पर शाइन आती है इसलिए ब्रॉन्जर की जगह पर कोंटूर ना लगाएं।

Festive Makeup Look: फेस्टिव सीजन में इन 6 स्टेप में करें सटल मेकअप, पाएं खूबसूरत लुकFestive Makeup Look: फेस्टिव सीजन में इन 6 स्टेप में करें सटल मेकअप, पाएं खूबसूरत लुक

स्किन टोन के अनुसार लगाएं ब्रॉन्जर

स्किन टोन के अनुसार लगाएं ब्रॉन्जर

फेयर स्किन टोन- फेयर स्किन की महिलाएं किसी भी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेयर स्किन की महिलाओं को पिंक कलर का ब्रॉन्जर लगाना चाहिए। पिंक कलर के अलावा आप ऑरेंज कलर का भी ब्रॉन्जर लगा सकते हैं।

मीडियम स्किन टोन- मीडियम स्किन टोन की महिलाएं भी हर तरह के शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। मीडियम स्किन टोन पर पिंक और पीच कलर का ब्रॉन्जर काफी अच्छा लगेगा। पिंक और पीच कलर का ब्रॉन्जर मीडियम स्किन टोन को नेचुरल लुक देगा।

डार्क स्किन टोन- डार्क स्किन टोन के लिए ब्राउन और ऑरेंज शेड काफी अच्छा रहेगा। ब्राउन और ऑरेंज शेड आपको रेडिएंट और ग्लोइंग लुक देगा।

Navratri Makeup Tips: डांडिया और गरबा नाइट पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यानNavratri Makeup Tips: डांडिया और गरबा नाइट पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

English summary

How To Apply Bronzer For Perfect Makeup In Hindi

Here We Are Talking About Makeup, How To Apply Bronzer For Perfect Makeup In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, October 14, 2021, 11:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion