For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहीं आपकी लिपस्टिक रखें रखें एक्सपायर तो नहीं हो गई, ऐसे करें पहचान

|

महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए लिपस्टिक लगाती हैं। लिपस्टिक लगाकर सिंपल लुक को शानदार बनाया जा सकता है। महिलाओं के पास लिपस्टिक के कई शेड होते है। महिलाएं अपनी ड्रेस और सीजन के अनुसार लिपस्टिक के शेड का इस्तेमाल करती है।

Lipstick

महिलाओं के पास कई लिपस्टिक होती है जिसकी वजह से लिपस्टिक सालों तक रखी रहती है। लिपस्टिक लंबे समय तक चल जाती है ऐसे में महिलाएं भूल जाती हैं कि लिपस्टिक एक्सपायर भी हो जाती है। एक्सपायर लिपस्टिक लगाने से काफी नुकसान होता है। चिलए जानते हैं एक्सपायर लिपस्टिक पता लगाने का सही तरीका और इसके नुकसान।

दो साल से ज्यादा पुरानी चुकी लिपस्टिक

दो साल से ज्यादा पुरानी चुकी लिपस्टिक

लिपस्टिक की अपनी अलग-अलग एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन अधिकतर लिपस्टिक की एक्सपायरी डेट दो साल तक होती है। अगर आपकी लिपस्टिक दो साल पुरानी हो चुकी है तो लिपस्टिक को बदलने का टाइम आ चुका है। दो साल से ज्यादा पुरानी लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Chhath Puja Makeup Tips: छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए मोनालिसा के मेकअप लुक को करें रिक्रिएटChhath Puja Makeup Tips: छठ घाट पर खूबसूरत लुक के लिए मोनालिसा के मेकअप लुक को करें रिक्रिएट

लिपस्टिक की गंध का खराब होना

लिपस्टिक की गंध का खराब होना

लिपस्टिक में से फ्लेवर वाली खुशबू आती है। वहीं अगर आपकी लिपस्टिक में से खराब गंध आने लगे तो समझ लीजिए की आपकी लिपस्टिक एक्सपायर हो चुकी है। ऐसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करना काफी हानिकारक हो सकता है। जब आपकी लिपस्टिक की गंध खराब हो जाए तो समझ लीजिए की आपकी लिपस्टिक खराब हो चुकी है।

लिपस्टिक के ऊपर पानी की परत

लिपस्टिक के ऊपर पानी की परत

लिपस्टिक के ऊपर पानी की बूंद जमा होने लगती है तो इसका मतलब है कि आपकी लिपस्टिक एक्सपायर हो चुकी है। एक्सपायरी लिपस्टिक का इस्तेमाल करने लिप्स डार्क हो सकती है इसके अलावा लिप्स पर एलर्जी भी हो सकती है।

दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है ये लिपस्टिक शेडदिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है ये लिपस्टिक शेड

लिपस्टिक का सूखना

लिपस्टिक का सूखना

लिक्विड लिपस्टिक जब सूख जाए तो इसका मतलब है कि आपकी लिपस्टिक एक्सपायर हो चुकी है। इसके बाद आपकी नॉरमल लिपस्टिक भी सूख जाए तो समझ लीजिए कि आपकी लिपस्टिक खराब हो चुकी है।

दिवाली पर स्टनिंग लुक के लिए ट्राई करें ये 4 ईजी ट्रेंडी मेकअप लुकदिवाली पर स्टनिंग लुक के लिए ट्राई करें ये 4 ईजी ट्रेंडी मेकअप लुक

English summary

How To Check If Lipstick Is Expired In Hindi

Makeup Tips: How To Check If Lipstick Is Expired In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, November 9, 2021, 18:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion