For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किन टोन के अनुसार लगाएं हाइलाइटर, लगेंगी बेहद खूबसूरत

|

मेकअप को कंप्लीट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। हाइलाइटर लगाना भी इतना आसान काम नहीं है जितना लगता है। कई बार हाइलाइटर लगाने के बाद भी मेकअप खराब हो जाता है, क्योंकि हाइलाइटर भी स्किन टोन के अनुसार लगाना चाहिए। हाइलाइटर के कुछ कर्लस स्किन पर काफी अच्छे लगते हैं वहीं कुछ कलर चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। खूबसूरत मेकअप लुक के लिए स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर लगाना चाहिए। चलिए जानते हैं स्किन टोन के अनुसार कौन सा मेकअप है बेस्ट।

फेयर स्किन टोन के लिए हाइलाइटर

फेयर स्किन टोन के लिए हाइलाइटर

गोरी रंगत वाली महिलाओं क सिल्वर शेड का इस्तेमाल करना चाहिए। सिल्वर शेड आपके स्किन टोन से मिलेगा जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो लुक आएगा। गोरे रंग की महिलाओं को ब्रॉन्ज और कॉपर शेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लुक खराब हो सकता है।

प्रियंका चोपड़ा का विंग्ड आई मेकअप और ब्लू आइज मेकअप न्यू पार्टी के लिए है परफेक्टप्रियंका चोपड़ा का विंग्ड आई मेकअप और ब्लू आइज मेकअप न्यू पार्टी के लिए है परफेक्ट

मीडियम स्किन टोन के लिए हाइलाइटर

मीडियम स्किन टोन के लिए हाइलाइटर

मीडियम स्किन टोन की महिलाओं को गोल्डन शेड का इस्तेमाल करना चाहिए। मीडियम स्किन टोन के लिए वॉर्म टोन हाइलाइटर परफेक्ट है। मीडियम स्किन टोन के लिए गोल्डन शेड एकदम परफेक्ट है। मीडियम टोन की महिलाओं को आईज ब्लू शेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत लुक के लिए काजल अग्रवाल के ग्लॉसी मेकअप लुक को करें रिक्रिएटन्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत लुक के लिए काजल अग्रवाल के ग्लॉसी मेकअप लुक को करें रिक्रिएट

Vitamins की कमी Skin Problems का कारण, Ageing से लेकर Vitiligo तक का खतरा | Boldsky
डार्क स्किन टोन के लिए हाइलाइटर

डार्क स्किन टोन के लिए हाइलाइटर

डार्क स्किन टोन की महिलाएं वॉर्मर शेड जैसे गोल्डन और ब्रॉन्ज हाइलाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। डार्क स्किन टोन पर ब्रान्ज के साथ पीच शेड मिलाएं। डार्क स्किन टोन की महिलाओं को सिल्वर शेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

एक्सपायर लिपस्टिक और आईशैडो को इस तरह करें रीयूजएक्सपायर लिपस्टिक और आईशैडो को इस तरह करें रीयूज

English summary

How To Choose Right Highlighter According Your Skin Tone In Hindi

Makeup Tips: How To Choose Right Highlighter According Your Skin Tone In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, December 23, 2021, 13:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion