For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो इस तरह करें आई मेकअप, नहीं होगा नुकसान

|

महिलाएं आजकल आंखों पर कॉन्टेक्ट लेंस लगाती है। कुछ महिलाएं फैशन और स्टाइलिश लुक के लिए कॉन्टेक्ट लेंस लगाती है तो वहीं कुछ महिलाएं चश्मे की जगह कॉन्टेक्ट लेंस लगाती है। कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद मेकअप करते समय काफी सावधानी रखनी चाहिए नहीं आंखों को काफी नुकसान हो सकता है। चलिए जाते हैं लेंस लगाने के बाद आई मेकअप कैसे करें और आई मेकअप करने आसान टिप्स।

Eye Makeup

लेंस लगाने के बाद कैसे करें आई मेकअप
लेंस लगाने के बाद आंखों पर धीरे धीरे मेकअप करें। आंखों पर जोर से और तेज हाथों से ब्रश लगाने से बचें।

साफ हाथ से आंखों को छुएं
आंखों को हमेशा साफ और सुखे हाथों से ही छुना चाहिए, आंखें बेहद नाजुक होती है, इसलिए साफ हाथों से ही आंखों को छुना चाहिए क्योंकि हाथ में मौजूद गंदगी लेंस पर चिपक जाएगी। साफ हाथों से ही आखों पर मॉइश्चराइजर और मेकअप लगाएं। गीले हाथ से लेंस को नहीं छुना चाहिए।

Eye Makeup

ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें
जो महिलाएं कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करती हैं उन्हें ऑयल फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आईशैडो में शामिल ऑयल की वजह से जलन और एलर्जी हो जाती है। लेंस लगाने के बाद लाइनर और काजल लगाने से बचना चाहिए। अगर आप लेंस का इस्तेमाल करते है तो आंखों के किनारे आई मेकअप करने से बचें।

लेंस उतारने के बाद रिमूव करें मेकअप
सोने पहले लेंस को उतार लेना चाहिए। लेंस उतारने के बाद भी मेकअप रिमूव करना चाहिए। हर दो दिन पर लेंस की सफाई करना चाहिए।

English summary

How To Do Eye Makeup After Applying Contact Lenses In Hindi

Here We Are Talking About Makeup How To Do Makeup After Applying Contact Lense In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion