For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि पर डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये आई मेकअप

|

फेस्टिव सीजन में खूबसूरत लुक के लिए खूबसूरत मेकअप बहुत जरुरी है। नवरात्रि के नौ दिनों डांडिया नाइट तो कहीं दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। डांडिया नाइट में महिलाएं मेकअप करके जाना पसंद करती है। कोरोना वायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। वायरस से बचने के लिए मेकअप के बाद मास्क कैरी करना जरुरी है। खूबसूरत लुक के लिए खूबसूरत आई मेकअप होना जरुरी है। आज हम आपके लिए लाएं है ट्रेंडी आई मेकअप।

ब्राउन स्मोकी आई मेकअप

ब्राउन स्मोकी आई मेकअप

नवरात्रि के दौरान महिलाएं अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप ब्राउन स्मोकी आई मेकअप कर सकती है। इन दिनों ब्राउन स्मोकी आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। ब्राउन स्मोकी आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले लाइट ब्राउन आईशैडो लगाएं। इसके बाद आई लिड्स पर डार्क ब्राउन कलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद बाद मस्कारा लगाकर अपना आईमेकअप कंप्लीट करें।

कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो इस तरह करें आई मेकअप, नहीं होगा नुकसानकॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो इस तरह करें आई मेकअप, नहीं होगा नुकसान

सिल्वर आई मेकअप

सिल्वर आई मेकअप

इनदिनों सिल्वर मेकअप काफी ट्रेंड में मलाइका अरोड़ा से लेकर हिना खान सिल्वर आई मेकअप करना पसंद करती हैं। आप भी नवरात्रि में स्टनिंग और खूबसूरत लुक के लिए सिल्वर आई मेकअप कर सकती है। सिल्वर आई मेकअप करने के लिए पहले आंखों पर लाइट आईशैडो लगाएं। इसके बाद सिल्वर आई शैडो लगाएं। आई शैडो लगाने के बाद मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें।

मेकअप प्रोडक्ट को बाथरुम में नहीं फ्रिज में करें स्टोर, नहीं होंगे खराबमेकअप प्रोडक्ट को बाथरुम में नहीं फ्रिज में करें स्टोर, नहीं होंगे खराब

ग्रीन आई मेकअप

ग्रीन आई मेकअप

फेस्टिव सीजन में शाइन करने के लिए आप ग्रीन आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन आई मेकअप करने के लिए आप हिना खान के इस लुक को फॉलो कर सकते है। हिना खान ने डार्क ग्रीन आई मेकअप किया है जो उनके लुक में चार चांद लग रहा है। ग्रीन आई मेकअप करने लिए सबसे पहले लाइट आईशैडो लगाएं। इसके बाद डार्क ग्रीन कलर का शिमरी आईशैडो को लाइनर की तरह लगाएं।

नेल आर्ट की शौकीन हैं तो ट्रेंडी नेल आर्ट के लिए कोरियन पॉप स्टार से लें इंस्पिरेशननेल आर्ट की शौकीन हैं तो ट्रेंडी नेल आर्ट के लिए कोरियन पॉप स्टार से लें इंस्पिरेशन

पिंक आई मेकअप

पिंक आई मेकअप

फेस्टिव सीजन में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आप पिंक आई मेकअप कैरी कर सकती है। पिंक मेकअप करने के लिए सबसे पहले आंखों पर पिंक आईशैडो लगाएं। लाइट पिंक आईशैडो लगाने के बाद आई लिड पर डार्क पिंक आईशैडो लगाएं। इसके बाद मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें। स्टनिंग लुक के लिए आप लाइनर भी लगा सकती है।

Makeup Hacks: चम्मच की मदद से लगाएं मस्कारा और हटाएं आंखों की सूजन- जानें स्पून ब्यूटी हैक्सMakeup Hacks: चम्मच की मदद से लगाएं मस्कारा और हटाएं आंखों की सूजन- जानें स्पून ब्यूटी हैक्स

English summary

How To Do Eye Makeup At Home For Dandiya Night In Hindi

Makeup Tips: How To Do Eye Makeup At Home For Dandiya Night In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, October 6, 2021, 18:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion