For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्जरी के बिना भी पा सकते हैं बड़े स्‍तन, बूब्स कॉन्ट्यूरिंग से पाएं सुडौल और उभरे हुए ब्रेस्‍ट

|

How to Contour and Highlight your breast | Makeup Tips for Bigger Breast | Boldsky

भरी शरीर वाली लड़कियों को खूबसूरत माना जाता है लेकिन कई लड़कियां है जो छोटे ब्रेस्‍ट के वजह से परेशान रहती हैं। और बड़े ब्रेस्‍ट के चक्‍कर में ऑयल मसाज से लेकर सिलिकॉन पैड और न जाने क्या-क्या तरीके अपनाती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती है क‍ि एक छोटी सी मेकअप ट्रिक के जरिए भी आप स्‍तनों का आकार को उठा और बड़ा द‍िखा सकती हैं।

ये छोटी सी ट्रिक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवड तक में काफी फेमस हो रही हैं। इसे बूब्स कॉन्ट्यूरिंग या क्‍लीवेज कॉन्ट्यूरिंग कहा जाता है। जिसमें बिना किसी सर्जरी बस मेकअप ट्रिक के जरिए ब्रेस्ट प्रॉमिनेंट दिखाए जा सकते हैं।

क्‍या होती है कॉन्ट्यूरिंग?

क्‍या होती है कॉन्ट्यूरिंग?

कॉन्ट्यूरिंग वैसे तो फेस पर की जाती है। इसमें स्किन से 1 या 2 शेड डार्क वॉर्म या कूल टोन के कलर का इस्तेमाल करके की जाती है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल गालों पर और नाक के साइड्स पर किया जाता है। ऐसा स्लिमिंग इफेक्ट देने के लिए किया जाता है।

हाईलाइटर का इस्तेमाल

हाईलाइटर का इस्तेमाल

चेहरे को परफेक्‍ट लुक देने के ल‍िए स्किन कलर से एक या दो शेड हल्के हाइलाइटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हाइलाइटर प्रॉमिनेंट एरियाज जैसे गालों के उभार, नाक की टिप या टी जोन पर इस्तेमाल करते हैं।

क्‍या होती है ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग

क्‍या होती है ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग

चेहरे की कॉन्ट्यूरिंग की तरह यह ब्रेस्ट एनहैंसमेंट के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आपको बस फाउंडेशन के लाइट और डार्क शेड्स को इस्तेमाल करने की कला आनी चाहिए।

Image Source

ऐसे करें कॉन्‍ट्यूरिंग

ऐसे करें कॉन्‍ट्यूरिंग

कॉन्ट्यूरिंग से पहले सबसे पहले बूब्‍स को दबाएं और थोड़ा उठाएं। अब आप देखेंगे कि क्‍लीवेज का आकार बन रहा हैं। अब आप कॉन्‍ट्यूर स्टिक से U का आकार बनाएं। बिल्‍कुल ऐसा ही अब दूसरे ब्रेस्‍ट के साथ भी ये ही करें। अब आपके क्‍लीवेज एरिया में दोनों U एक साथ चिपककर बने होंगे। अब आप अपने कॉलर एर‍िया के और गले के आसपास गहरी लाइन बनाएं।

अब आप इन एरिया के आसपास हाईलाइटर के जरिए कॉन्‍ट्यूर से बनाए कई लाइन को कवर करके।

Image Source

अच्छी तरह ब्लेंड करें मेकअप

अच्छी तरह ब्लेंड करें मेकअप

शैडो क्रिएट करने के लिए स्किन कलर से कॉन्ट्रास्ट शेड लें। ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग के लिए ध्यान रखें की आप शेड्स अच्छी तरह ब्लेंड कर लें ताकि यह जरा भी पता न लगे कि ये मेकअप है। कॉन्ट्यूरिंग हो जाए इसके बाद आप मेकअप सेटिंग स्प्रे या पाउडर से इसे सेट कर सकते हैं।

प्रैक्टिस से बनें एक्सपर्ट

प्रैक्टिस से बनें एक्सपर्ट

ब्रेस्‍ट की साइज बड़ा द‍िखाने के ल‍िए आप इस आसान सी मेकअप ट्रिक्‍स को अपना सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके ब्रेस्‍ट बड़े नजर आएंगे बल्कि आपको टाइट पुशअप ब्रा पहनने से भी बच जाएंगे। इंटरनेट पर इसके कई ट्यूटोर‍ियल विडियोज मौजूद हैं जिनसे प्रैक्टिस के साथ आप आसानी से कॉन्‍ट्यूरिंग को सीख सकते हैं।

English summary

How to Make Boobs Look Bigger With Contouring

the cleavage contouring makeup hack will help you fake bigger breasts and a prominent cleavage.
Desktop Bottom Promotion