For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फैलते काजल से हैं परेशान, इस तरीके से लगाएं काजल, मिलेगी खूबसूरत आंखें

|

महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए आंखों में काजल लगाती है। काजल लगाने से आंखों की सूंदरता कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन कई बार महिलाएं काजल फैलने की समस्या से बहुत परेशान रहती हैं। काजल लगाने के कुछ ही घंटों बाद काजल फैल जाता है जिससे मेकअप और लुक दोनों की खराब हो जाते है। काजल को फैलने से रोकने के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर काजल को फैलने से रोक सकते हैं। चलिए जानते हैं बेस्ट टिप्स जिससे काजल लंबा टिकेगा और रंग भी फीका नहीं पड़ेगा।

काजल फैलने का कारण

काजल फैलने का कारण

काजल फैलने का सबसे बड़ा कारण ऑयली स्किन होता है। जिसकी वजह से कालज बहुत ही जल्दी फैल जाता है, और सारा मेकअप लुक खराब कर देता है। काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास के हिस्से को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद कॉटन के कपड़े से अच्छे से पोछ लें।

मजबूत और घनी पलकों के लिए महिलाओं के बीच बढ़ा आई लैशेज एक्सटेंशन ट्रीटमेंट का ट्रेंड, जानिए फायदे और नुकसानमजबूत और घनी पलकों के लिए महिलाओं के बीच बढ़ा आई लैशेज एक्सटेंशन ट्रीटमेंट का ट्रेंड, जानिए फायदे और नुकसान

फेस पाउडर का करें इस्तेमाल

फेस पाउडर का करें इस्तेमाल

काजल लगाने से पहले आप आंखों पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें। ऑयली स्किन वाली महिलाएं आंखों के आस पास फेस पाउडर का इस्तेमाल करें। फेस पाउडर का इस्तेमाल करने से काजल लंबे समय तक टिका रहेगा।

हाईलाइटर लगाते समय ये मिस्टेक्स आपके लुक को कर सकता है खराबहाईलाइटर लगाते समय ये मिस्टेक्स आपके लुक को कर सकता है खराब

अच्छे ब्रांड का काजल

अच्छे ब्रांड का काजल

अच्छे ब्रांड का काजल का इस्तेमाल करें जिससे ये लंबे समय तक टिका रहें। अच्छे ब्रांड का काजल जल्दी से फैलता नहीं है।

त्वचा को ब्राइट और रेडिएंट बनाने वाली बीबी क्रीम हो सकती है खतरनाक, जानें BB Cream के नुकसानत्वचा को ब्राइट और रेडिएंट बनाने वाली बीबी क्रीम हो सकती है खतरनाक, जानें BB Cream के नुकसान

आईशैडो का इस्तेमाल करें

आईशैडो का इस्तेमाल करें

आंखो के नीचे काजल फैल जाता है तो आप वाटरलाइन पर काजल की जगह पाउडर आईशैडो या फिर पाउडर काजल का इस्तेमाल करें। काजल समय इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के कोनों पर ना लगाएं। क्योंकि कोनों में जमे पानी की वजह से काजल फैल सकता है

उर्वशी ढोलकिया का कैट आईलाइनर और निऑन नेल पेंट लुक आपको भी आएगा पसंदउर्वशी ढोलकिया का कैट आईलाइनर और निऑन नेल पेंट लुक आपको भी आएगा पसंद

Read more about: beauty makeup
English summary

How To Prevent Kajal From Smudging In Hindi

Here We Are Talking About Makeup Know How To Prevent Kajal From Smudging In Hindi. Read On
Desktop Bottom Promotion