For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्लिम चेहरे के लिए मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता हैं। मेकअप किसी भी महिलाओं को सुंदर बना सकता हैं। इतना ही नहीं मेकअप से चेहरे की शेप को भी चेंज किया जा सकता है। ऐसे में जिन लड़कियों के चेहरे बड़े है, वह अपने मेकअप से चेहरे को पतला कर दिखा सकती हैं।

Makeup Tricks

आप कॉन्टूरिंग की मदद से चेहरे के हर पार्टी को डिफाइन कर चेहरे को पता दिखा सकती हैं। पतले चेहरे के लिए मेकअप करते समय हाईलाइट का यूज करना चाहिए। चलिए जानते है कैसे मेकअप करके चेहरा स्लिम दिख सकता है।

अपने चीक्स को हाईलाइट करें

अपने चीक्स को हाईलाइट करें

चीक्स के उभरे भाग में ब्लश लगाने से गाल भरे हुए लगते है जिससे आप यंग और छोटी उम्र की लगेंगी। इस लिए ब्लश को आप अपने चीक्स के उभरे वाले हिस्से पर हल्का सा लगाएं साथ ही माथे के दोनों किनारे पर ब्लशर लगाएं। इससे चेहरा स्लिम लेगगा।

स्लिम नोज

स्लिम नोज

मेकअप से आप अपनी नाक को स्लिम दिखा सकते है। नाक पर थोड़ा सा कंटूर पाउडर लगांए। ध्यान रखें कि आप पाउडर नोस्ट्रिल्स पर न लगाएं। नाक के बीच में हाइलाइट लगाते हुए सीथी लाइन बनाएं।

जॉ लाइन को शार्प करें

जॉ लाइन को शार्प करें

अगर आप डबल चिन से परेशान है तो आप मेकअप करते समय जॉ लाइन को ब्लेंड करें। जॉ लाइन पर ब्रोंर लगाएं और शेड को ब्लेंड करें। इस ट्रिक से आपकी डबल चिन तुंरत छिप जाएगाी।

हाईलाइट

हाईलाइट

हाईलाइट करने से चेहरा पतला दिखता है। ऐसे में चेहरे पर मेकअप करते समय हाईलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। चेहरे के बीच वाले भाग को हाईलाइट करें। इसके बाद आई ब्रोज के नीचे, नाक पर, अप्पर लिप के बीच औरर चिन पर हाईलाइट करें।

English summary

How To Slim Your Face By Makeup Tricks

Here We Are Talking About Makeup Tips, Know How To Slim Your Face By Makeup Tricks. Read On.
Desktop Bottom Promotion