For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

karwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

|

सिंदूर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। सिंदूर महिलाओं के लिए सुहाग का प्रतीक होता है। करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ सिंदूर भी लगाती है। आजकल महिलाएं कभी कभी सिंदूर लगाती है, लेकिन करवा चौथ के दिन महिलाएं जरुर सिंदूर लगाती है।

Sindoor

सिंदूर लगाने से महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। करवा चौथ के दिन अपने आउटफिट के अनुसार इस तरह लगाएं सिंदूर दिखेंगी सबसे खूबसूरत। चलिए जानते हैं सिंदूर लगाने का तरीका।

पाउडर सिंदूर लगाने का सही तरीका

पाउडर सिंदूर लगाने का सही तरीका

ट्रेडिशनल आउटफिट खासकर साड़ी के साथ पाउडर सिंदूर बेहद खूबसूरत लगता है। पाउडर सिंदूर सुहागिन महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। बहुत सी महिलाओं को पाउडर सिंदूर लगाना नहीं आता है। पाउडर सिंदूर लगाने के लिए स्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि स्टिक से सिंदूर लगाने से सिंदूर बालों में बिखर सकता है। पाउडर सिंदूर को हमेशा बालों में लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करना चाहिए। उंगलियों से पाउडर सिंदूर को आसानी से लगाया जा सकता है।

Celebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएटCelebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएट

इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ ऐसे लगाएं सिंदूर

इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ ऐसे लगाएं सिंदूर

करवा चौथ पर आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ हल्का लाइट रेड कलर का माथे के पास छोटा सा सिंदूर लगा सकते हैं। छोटा सा सिंदूर लगाने के लिए आप वाटरप्रूफ लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल करें। लिक्विड सिंदूर से छोटा सिंदूर लगाना बहुत ही आसान होता है।

karwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यानkarwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यान

लंबी मांग भरे

लंबी मांग भरे

करवा चौथ के दिन आप अगर बनारसी साड़ी और सिल्क साड़ी पहनने वाली है तो आप साड़ी के साथ सिंपल गजरा हेयरस्टाइल बनाएं। बीच की मांग निकालकर सिंपल बन बनाएं। इसके बाद बालों में गजरा लगाएं। हेयरस्टाइल बनाने के बाद लंबी मांग भरें। सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ लंबी मांग बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस करवा चौथ के दिन आप बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ लंबी मांग भर सकते हैं।

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए ट्राई करें ये 5 मेकअप प्रोडक्टKarwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए ट्राई करें ये 5 मेकअप प्रोडक्ट

हाफ मांग सिंदूर

हाफ मांग सिंदूर

करवा चौथ के लिए दिन आप लाइट शेड आउटफिट के साथ हाफ मांग सिंदूर भर सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। हाफ मांग भरने के लिए आप लिक्विड और पाउडर दोनों सिंदूर का इस्तेमाल कर सकती हैं। करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए आप सोनम कपूर के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। सोनम कपूर का ये लुक करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट है।

करवा चौथ पर परफेक्ट सन किस्ड मेकअप लुक के लिए इस तरह लगाएं ब्रॉन्जरकरवा चौथ पर परफेक्ट सन किस्ड मेकअप लुक के लिए इस तरह लगाएं ब्रॉन्जर

नाक से सिंदूर लगाएं

नाक से सिंदूर लगाएं

बिहार और झारखंड की महिलाएं किसी भी शुभ काम के दौरान नाक से सिंदूर लगाती हैं। पूजा हो या फिर शादी महिलाएं नाक से सिंदूर लगाती है। नाक से सिंदूर इसलिए लगाया जाता है ताकि पति की लंबी उम्र बनी रहे, कहा जाता है जितना लंबा सिंदूर होता है उतनी ही लंबी पति की आयु भी होती है। एक मान्यता है कि मां पार्वती ने जब गुस्से में रक्तबीज का संघार किया था तब मां का सिंदूर उनकी नाक पर फैल गया था इसलिए महिलाएं नाक से सिंदूर लगाती है जिससे उनका सिंदूर भी मां पार्वती की तरह लंबा रहे।

इस फेस्टिव सीजन स्मोकि आई मेकअप नहीं ट्राई करें ट्रेंडी मेटालिक आई मेकअपइस फेस्टिव सीजन स्मोकि आई मेकअप नहीं ट्राई करें ट्रेंडी मेटालिक आई मेकअप

FAQ's
  • असली सिंदूर की पहचान कैसे करें?

    असली सिंदूर पेड़ो से बनाया जाता है। असली सिंदूर की पहचान के लिए आप थोड़ा सा सिंदूर अपने हाथ पर रखें और फिर हथेली को अच्छे रगड़िए। इसके बाद सिंदूर पर फूंक मारें। आपके हाथ पर सिंदूर का कोई भी कण चिपका रह जाता है तो आपका सिंदूर नकली है।

  • सिंदूर और कुमकुम में क्या अंतर है?

    सिंदूर का इस्तेमाल महिलाएं मांग भरने में करती हैं वहीं कुमकुम का इस्तेमाल पूजा पाठ के दौरान किया जाता है। कुमकुम का इस्तेमाल तिलक लगाने के लिए किया जाता है वहीं सिंदूर का इस्तेमाल सुहागिन महिलाएं मांग भरने के लिए करती हैं।

  • सिंदूर कितने कलर का होता है?

    सिंदूर तीन कलर का होता है। सिंदूर का पहला कलर लाल रंग होता है अधिकतर महिलाएं लाल रंग के सिंदूर को लगाना पसंद करती है। सिंदूर का दूसरा रंग मैरुन होता है। बहुत सी महिलाएं मैरुन कलर के सिंदूर को काफी पसंद करती हैं। तीसरा रंग ऑरेंज होता है। बिहार और झारखंड की महिलाएं ऑरेंज कलर का सिंदूर लगाती है।

  • पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए?

    कहा जाता है कि पीरियड के दौरान महिलाओं को श्रृंगार नहीं करना चाहिए। सुहागिन महिलाएं रोज सिंदूर लगा सकती है लेकिन पीरियड के दौरान सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। पीरियड ठीक होने के बाद सबसे पहले मां पार्वती को सिंदूर लगाकर फिर अपनी मांग भरनी चाहिए। इससे पति की लंबी उम्र बनी रहती है।

  • सिंदूर कैसे लगाएं ?

    सिंदूर को मांग के बीच में लगाना चाहिए। कहा जाता है कि जो महिला सिंदूर को मांग से छिपा लेती है उनका पति समाज में छिप जाता है, जो महिला सिंदूर मांग के किनारे लगाती है तो उनका पति उससे किनारा कर लेता है। कहा जाता है कि सिंदूर को बीच मांग में लगाना चाहिए, इससे पति की आयु लंबी होती है।

English summary

How To Wear Sindoor Perfectly On karwa chauth In Hindi

Here We Are Talking About Makeup, How To Applied Sindoor Perfectly On karwa chauth In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion