For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Karva Chauth: कहीं आप करवा चौथ पर नकली सिंदूर तो नहीं खरीद रहीं, ऐसे करें असली और नकली सिंदूर की पहचान

|

करवा चौथ में बहुत ही कम समय बचा है। करवा चौथ को लेकर महिलाओं के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। महिलाएं करवा चौथ के लिए कई दिन पहले ही शॉपिंग करना शुरु कर देती है। करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं सिंदूर लगाती हैं। महिलाएं करवा चौथ के दिन पाउडर सिंदूर का इस्तेमाल करती है। क्या आप जानते हैं मार्केट में पाउडर सिंदूर नकली भी मिलता है।

sindoor

दरअसल असली सिंदूर पेड़ो से बनता है जो कि नेचुरल है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। वहीं केमिकल वाला पाउडर सिंदूर स्किन के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। पाउडर सिंदूर का इस्तेमाल करने से बड़े झड़ने लग जाते है। केमिकल वाले पाउडर का इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। हम इस आर्टिकल में असली और नकली सिंदूर के बारे में बताएं। इन टिप्स की मदद से आप असली और नकली सिंदूर की पहचान कर सकते हैं।

लाल रंग का सिंदूर

लाल रंग का सिंदूर

सिंदूर भी कई कलर के आते है लेकिन लाल कलर का सिंदूर काफी पॉपुलर है। लाल रंग के सिंदूर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। महिलाएं शादी के बाद मांग भरने के लिए लाल रंग के सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं। वहीं मंदिर में मां को चढ़ाने के लिए भी लाल रंग के सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। लाल रंग का सिंदूर लगाने से महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। लाल सिंदूर में पाउडर सिंदूर और लिक्विड सिंदूर आता है। आजकल कामकाजी महिलाएं लिक्विड सिंदूर लगाना ज्यादा पसंद करती है। वहीं पाउडर सिंदूर का इस्तेमाल महिलाएं फेस्टिवल के दौरान करती है।

karwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरतkarwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

ऑरेंज सिंदूर

ऑरेंज सिंदूर

बिहार और झारखंड की महिलाएं ऑरेंज कलर का सिंदूर यूज करती है। बिहार- झारखंड में महिलाएं किसी भी शुभ काम और फेस्टिव के दौरान ऑरेंज सिंदूर का इस्तेमाल करती है। रोजाना वह लाल सिंदूर इस्तेमाल करती है। बिहार-झारखंड में शादी के दौरान भी ऑरेंज सिंदूर से मांग भरी जाती है।

Celebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएटCelebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएट

मैरुन सिंदूर

मैरुन सिंदूर

लाल कलर के साथ मैरुन कलर का सिंदूर भी काफी पॉपुलर है। कुछ महिलाएं लाल रंग के सिंदूर की जगह मैरुन कलर का सिंदूर लगाना पसंद करती है। मैरुन कलर का सिंदूर लगाने से भी खूबसूरती बढ़ जाती है। मैरुन कलर का सिंदूर भी पाउडर और लिक्विड में आता है। महिलाएं पाउडर और लिक्विड दोनों तरह के सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं।

karwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यानkarwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें असली नकली सिंदूर की पहचान

कैसे करें असली नकली सिंदूर की पहचान

क्या आप जानते हैं सिंदूर पेड़ो से बनाया जाता है, इसलिए असली और नकली सिंदूर की आसानी से पहचान हो सकती है। असली सिंदूर की पहचान के लिए थोड़ा सा सिंदूर अपने हाथ पर रखें इसके बाद हथेली पर इसे अच्छे से रगड़िए। हाथ पर रखे सिंदूर पर फूंक मारे। अगर आपके हाथ पर सिंदूर का कोई कण चिपका रह जाता है तो इसका मतलब है कि आपका सिंदूर नकली है।

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए ट्राई करें ये 5 मेकअप प्रोडक्टKarwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए ट्राई करें ये 5 मेकअप प्रोडक्ट

असली सिंदूर कैसे बनता है?

असली सिंदूर कैसे बनता है?

नेचुरल सिंदूर पौथे से बनता है। असली सिंदूर कमीला के पौधों से बनाया जाता है। कमीला पौधे के फल जब सूख जाते है तो फल के बीज को बहार निकाला जाता है। इसके बाद इन बीजों को अच्छे से सुखाया जाता है। इसके बाद इन बीजों को अच्छे से पीसकर पाउडर बनाया जाता है। यहीं पाउडर असली सिंदूर होता है।

करवा चौथ पर परफेक्ट सन किस्ड मेकअप लुक के लिए इस तरह लगाएं ब्रॉन्जरकरवा चौथ पर परफेक्ट सन किस्ड मेकअप लुक के लिए इस तरह लगाएं ब्रॉन्जर

Rahul Vaidya Wife Disha Parmar का Sindoor Look VIRAL; WATCH VIDEO | Boldsky
अच्छे ब्रांड के लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल करें

अच्छे ब्रांड के लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल करें

स्किन की देखभाल के लिए हमेशा अच्छे ब्रांड के लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार सस्ते लिक्विड का सिंदूर इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन और बाल झड़ने की परेशानी हो सकती है। इसलिए लिक्विड सिंदूर अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि अच्छे ब्रांड में कम हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।

Festive Makeup Look: फेस्टिव सीजन में इन 6 स्टेप में करें सटल मेकअप, पाएं खूबसूरत लुक

English summary

Karva Chauth: How To Check Adulteration In Sindoor And Recognise Fake Vermilion In Hindi

Karva Chauth: How To Check Adulteration In Sindoor And Recognise Fake Vermilion In Hindi. Read On.
Story first published: Friday, October 22, 2021, 13:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion