For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन में कियारा आडवाणी से सीखें शिमरी मेकअप, ये हैं खास टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता हैं। शादी हो या पार्टी महिलाओं की हर मौके पर खास दिखना चाहती हैं। ऐसे में देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन लागू हैं। सभी लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में जिन महिलाओं को मेकअप करना पसंद हैं। लेकिन मेकअप करना नहीं आता हैं। वह घर पर शिमरी मेकअप सीख सकती है। लॉकडाउन के दौरान मेकअप सीखने के बाद जो लॉकडाउन हट जाएगा तो मेकअप करके आप सबसे खास दिख सकती हैं। चलिए जानते ह शिमर मेकअप कैसे किया जाता हैं। क्योंकि शिमर का सही से इस्तेमाल ना होने पर पूरा लुक खराब हो सकता हैं। आइए जानते है शिमर मेकअप का सही तरीका

makeup

शिमर मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपके पास शिमर होना चाहिए। शिमर भी दो तरह के होते है लिक्विड शिमर और ड्राई शिमर आप अपनी स्किन के हिसाब से शिमर का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास शिमर नहीं है तो आप हाईलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हाईलाइटर के इस्तेमाल से भी शिमर मेकअप लुक पाया जा सकता हैं।

शिमर मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर फाउंडेशन का बेस लगाएं। फाउंडेशन का बेस लगाने के बाद आई मेकअप करें। आई मेकअप करने के लिए आपको शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से आईशैडो का कलर का चुनाव करें। आईशैडो लगाने के बाद आंखों पर लाइनर लगाएं।

make

शिमर से अपने चेहरे को हाइलाइट करें। चेहरे को हाइलाइट करने के लिए शिमर को ब्रो बोन, चीक बोन्स, माथे के साइड , नाका और चिन पर लगाएं। ऐसे करना से आपको अच्छा लुक मिलेगा। बल्शर लगाकर उस पर हल्का सा शिमर लगाएं। आपके लुक बहुत ही खूबसूरत लगेंगा। शिमर लगाने के बाद आप न्यूड और डार्क जो लिपस्टिक आपको पसंद है वो लगाएं। लेकिन इन दिनों न्यूड लिपस्टिक का चलन काफी हैं।

फ्रेंच नेल आर्ट का बढ़ता चलन, काइली जेनर के सुंदर हाथों का यही है राज- आप भी करें फॉलोफ्रेंच नेल आर्ट का बढ़ता चलन, काइली जेनर के सुंदर हाथों का यही है राज- आप भी करें फॉलो

English summary

Know Shimmer Makeup Tips By Kiara Advani During Lockdown

Here We are talking about Makeup, Know Shimmer Makeup Tips By Kiara Advani During Lockdown . read on.
Desktop Bottom Promotion