For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Makeup Hacks: चम्मच की मदद से लगाएं मस्कारा और हटाएं आंखों की सूजन- जानें स्पून ब्यूटी हैक्स

|

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। मेकअप करने के लिए मेकअप प्रोडक्ट के साथ साथ मेकअप टूल की भी जरुरत होती है। आम महिलाओं के पास मेकअप टूल नहीं होता है, ऐसे में आप मेकअप टूल की जगह घर के किसी बर्तन का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टील की चम्मच मेकअप करने में बहुत मदद करती हैं। चलिए जानते हैं स्टील की चम्मच कैसे मेकअप करने में मददगार है और स्टील के चम्मच का इस्तेमाल करने का तरीका।

पफीनेस को करें दूर

पफीनेस को करें दूर

रात को लेट सोने और नींद पूरी ना होने पर आंखों में सूजन आ जाती है। आंखों की सूजन को कम करने के लिए चम्मच का इस्तेमाल किया जा सकता है। सूजन कम करने के लिए चम्मच को फ्रीज में रखकर ठंडा करें। इसके बाद ठंडी चम्मच को आंखों पर रखें। ठंडी चम्मच से आंखों की सूजन कम हो जाएंगी।

करीना कपूर अप्रूव्ड 5 गोर्जियस ईज़ी मेकअप लुक्स, हर ओकेजन के लिए है परफेक्टकरीना कपूर अप्रूव्ड 5 गोर्जियस ईज़ी मेकअप लुक्स, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

चम्मच से लगाएं लाइनर

चम्मच से लगाएं लाइनर

आजकल विंग्ड लाइनर काफी ट्रेंड में हैं। दोनों आंखों में एक सेम विंग्ड लाइनर बनाना इतना आसान नहीं होता है। परफेक्ट विंग्ड लाइनर बनाने के लिए आप चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइनर लगाने के लिए सबसे पहले अपनी आंख बंद करें फिर ऊपरी हिस्से पर चम्मच रखें और लाइनर लगा लें।

Celebrity Makeup Tips: सेलेब्रिटीज़ सिग्नेचर लिपस्टिक शेड्स जो दिन के लुक के लिए है सबसे बेस्टCelebrity Makeup Tips: सेलेब्रिटीज़ सिग्नेचर लिपस्टिक शेड्स जो दिन के लुक के लिए है सबसे बेस्ट

Best & affordable Brush Set।How to use makeup brushes।Makeup Brush kaise use Karte hai। मेकअप ब्रश
आईलैश को करें कर्ल

आईलैश को करें कर्ल

कर्ल आईलैश आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। खूबसूरत आंखों के लिए महिलाएं मस्कारा लगाकर आईलैश को कर्ल करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं चम्मच की मदद आईलैश को कर्ल किया जा सकता है। चम्मच से आईलैश को कर्ल करने के लिए चम्मच को हेयर ड्रायर की हेल्प से हल्क गर्म कर लें। चम्मच को ज्यादा गर्म ना करें। इसके बाद चम्मच को पलकों के ऊपर रखें। इसके बाद उंगिलयों की मदद से मस्कारा पलकों पर लगएं। इसके बाद लैशेज को दबा दें। इससे आपकी पलके एकदम कर्ल हो जाएंगी।

सूखे हुए लाइनर को फेंकने की बजाएं इन मेकअप टिप्स की मदद से बनाएं एकदम ब्रांड न्यूसूखे हुए लाइनर को फेंकने की बजाएं इन मेकअप टिप्स की मदद से बनाएं एकदम ब्रांड न्यू

English summary

Makeup Hacks: Apply Mascara With The Help Of A Spoon In Hindi

Makeup Hacks: Apply Mascara With The Help Of A Spoon In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, September 22, 2021, 13:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion