For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Navratri Makeup Tips: डांडिया और गरबा नाइट पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

|

नवरात्र शुरु हो चुके है। नवरात्रि के नौ दिनों तक हर तरफ गरबा और डांडिया की धूम रहती है। नवरात्र के नौ दिनों तक लोग पूरी रात नाचते है। गरबा और डांडिया डांस के लिए महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ शानदार मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देता है।

Navratri Makeup Tips

डांडिया और गरबा डांस के अनुसार कपड़े पहनने के बाद मेकअप भी वैसा होना चाहिए। आउटफिट के साथ अच्छा मेकअप आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। चलिए जानते हैं गरबा और डांडिया नाइट पर कैसा मेकअप करें।

हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल

अगर आप डांडिया और गरबा डांस के लिए जा रही है तो आपका हेयरस्टाइल ट्रेंडी होना चाहिए। डांडिया और गरबा डांस के दौरान आपके बाल ओपन नहीं होने चाहिए। ओपन बाल डांस के दौरान काफी उलझ जाते है। गरबा और डांडिया डांस के दौरान आप ट्रेंडी चोटी या फिर मैसी बन हेयरस्टाइल बनाएं। मैसी चोटी और मैसी बन हेयरस्टाइल डांडिया और गरबा नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है।

आंखों में रोज काजल लगाने से हो सकती है ये समस्या, जानें काजल लगाने के साइड इफेक्टआंखों में रोज काजल लगाने से हो सकती है ये समस्या, जानें काजल लगाने के साइड इफेक्ट

ब्राइट और मैचिंग आईशैडो

ब्राइट और मैचिंग आईशैडो

फेस्टिव सीजन में ब्राइट और शिमरी मेकअप काफी अच्छा लगता है। अगर आप डांडिया नाइट के लिए जा रहे है तो अपने आउटफिट से मैचिंग का आईशैडो लगाएं। ब्राइट और शिमरी मेकअप लंबे समय तक रहता है। खूबसूरत और स्टनिंग लुक के लिए आप क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नवरात्रि पर डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये आई मेकअपनवरात्रि पर डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये आई मेकअप

लाइट शेड लिपस्टिक

लाइट शेड लिपस्टिक

अगर आप शिमरी और डार्क आईशैडो का इस्तेमाल कर रही है तो आप लाइट लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें। आप लाइट पीच पिंक, न्यूड सेड, लाइट कोरल और लाइट ऑरेंज कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप लाइट आईशैडो का इस्तेमाल करते है तो आप डार्क लिपस्टिक लगा सकते है। लेकिन आजकल मास्क पहनना होता है तो आप शिमरी आई मेकअप के साथ लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो इस तरह करें आई मेकअप, नहीं होगा नुकसानकॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो इस तरह करें आई मेकअप, नहीं होगा नुकसान

मेकअप बेस

मेकअप बेस

डांडिया नाइट के लिए आप वॉटर बेस्ट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। वॉटर बेस्ट फाउंडेशन काफी हल्के होते है। वॉटर बेस्ट फाउंडेशन लगाने से चेहरा लाइट रहता है। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद फाउंडेशन लगाएं। इससे आपका मेकअप शाइनी और हल्का होगा।

नेल आर्ट की शौकीन हैं तो ट्रेंडी नेल आर्ट के लिए कोरियन पॉप स्टार से लें इंस्पिरेशननेल आर्ट की शौकीन हैं तो ट्रेंडी नेल आर्ट के लिए कोरियन पॉप स्टार से लें इंस्पिरेशन

FAQ's
  • बॉयज मेकअप कैसे करते हैं?

    लड़के चेहरे पर मेकअप करने के लिए फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करते है। लड़के चेहरे के दाग धब्बे छिपाने के लिए फाउंडेशन और डार्क सर्कल छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करते है।

  • मेकअप की शुरुआत कैसे करें?

    मेकअप की शुरुआत करने से पहले फेसवॉश से चेहरा साफ करें। इसके बाद चेहरे पर टोनर या फिर सीरम का इस्तेमाल करें। इसके बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

  • ग्लोइंग मेकअप कैसे करें

    ग्लोइंग मेकअप करने के लिए स्किन हाइड्रेट करना बहुत जरुरी है। स्किन हाइड्रेट करने के लिए आप सीरम शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्लोइंग मेकअप के लिए आजकल हाइलाइट का भी इस्तेमाल किया जाता है। मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे मेकअप के बाद चेहरे पर ग्लो आता है।

  • डेली मेकअप कैसे करे

    डेली मेकअप करने के लिए फाउंडेशन, लिपस्टिक और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक और काजल लगाकर अपना मेकअप कंप्लीट करें।

English summary

Makeup Tips For Dandiya And Garba Nights For Navratri In Hindi

Makeup Tips For Dandiya And Garba Nights For Navratri In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion