For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेकअप की सही जानकारी सांवली त्वचा को भी बनाती है खूबसूरत- फॉलो करें ये टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

हर किसी की स्किन का कलर अलग अलग होता है। कुछ लोगों का रंग साफ होता है तो कुछ लोगों का रंग गहरा होता है। जिन लोगों का रंग डार्क होता है, उनक लोगों को मेकअप करते समय कई बातों का ध्यान रखा जरुरी होता हैं।

Makeup Tips For Dusky Skin

सांवले लोगों को अपनी स्किन टोन के मेकअप प्रोडक्ट का यूज करना चाहिए। क्योंकि सही इससे मेकअप खराब हो सकता हैं। चलिए जानते है सांवले लोगों को मेकअप करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

माइश्चराइजर

माइश्चराइजर

मेकअप करने से पहले स्किन पर माइश्चराइजर लगाना चाहिए। जिन लोगों का कलर डार्क होता है उनकी त्वचा अधिक रुखी होती है, ऐसे में त्वचा को नमी देने के लिए माइश्चराइजर लगाएं। ताकि स्किन हाइड्रेटड रहे।

मेकअप आर्टिस्ट लॉरेन बी ब्राउन सोशल मीडिया पर छाईं, रातों-रात इस वजह से हुईं फेमसमेकअप आर्टिस्ट लॉरेन बी ब्राउन सोशल मीडिया पर छाईं, रातों-रात इस वजह से हुईं फेमस

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन

सांवली रंगत वाले लोगों को धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि सूरज की तेज किरण से स्किन को बचाव हो सकें। और स्किन का रंग भी हल्का हो जाए। सनस्क्रीन स्किन टोन के अनुसार ही लेना चाहिए।

स्किन टोन के हिसाब से चुनें कंसीलर, जानिए कैसे करें मेकअपस्किन टोन के हिसाब से चुनें कंसीलर, जानिए कैसे करें मेकअप

फाउंडेशन

फाउंडेशन

हर महिला को मेकअप करना पसंद होता हैं। चाहे स्किन का कलर गोरा हो या काला इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। महिलाएं अक्सर अपने शानदार लुक के लिए मेकअप करती हैं। मेकअप में सबसे जरुरी फाउंडेशन होता हैं। ऐसे में सांवले लोगों को अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन खरीदना चाहिए। ताकि त्वचा पर नेचुरल लुक आ सकें। अपने रंग के अनुसार फाउंडेशन लगाने से त्वचा में निखार आता है।

नकली ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन को होता है नुकसान, ऐसे करें असली मेकअप प्रोडक्ट की पहचाननकली ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन को होता है नुकसान, ऐसे करें असली मेकअप प्रोडक्ट की पहचान

स्किन टोन

स्किन टोन

डार्क स्किन टोन पर पीच, ऑरेंज और गहरे रंग वाले शेड अच्छा होता हैं। इन शेड को लगाने से चेहरे पर ग्लो आता हैं।

सावधान! मेकअप की अधूरी जानकारी खतरनाक, प्राइमर और कंसीलर यूज करने से पहले जान लें सही तरीकासावधान! मेकअप की अधूरी जानकारी खतरनाक, प्राइमर और कंसीलर यूज करने से पहले जान लें सही तरीका

कंसीलर

कंसीलर

कंसीलर का प्रयोग मेकअप में फाइनल लुक के देने के लिए किया जाता है। कंसीलर की मदद से चेहरे के दाग धब्बों को आसानी से छिपाया जा सकता हैं। कंसीलर का प्रयोग अधिकतर आंखों की नीचे काले घेरों को छिपाने के लिए किया जाता हैं। ऐसे में कंसीलर को स्किन टोन के अनुसार ही लेना चाहिए।

चाहते हैं ऐश्वर्या राय जैसा खूबसूरत दिखना तो फॉलो करें ये आईलैशज टिप्सचाहते हैं ऐश्वर्या राय जैसा खूबसूरत दिखना तो फॉलो करें ये आईलैशज टिप्स

कंसीलर शेड

कंसीलर शेड

सांवले लोगों के लिए ऑरेज और गहरे रंग वाला कंसीलर अच्छा होता हैं। डार्क स्किन वाले लोग बेज कलर का कंसीलर शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सोनम कपूर की ग्लोइंग स्किन के पीछे है घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेट्ससोनम कपूर की ग्लोइंग स्किन के पीछे है घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेट्स

ब्लशर

ब्लशर

ब्लशर का प्रयोग मेकअप करने के बाद एकदम अंत में किया जाता हैं। ब्लशर के प्रयोग से चेहरे पर नेचुरल लुक आता है।

मॉइश्चराइजर से पाएं जवां और ग्लोइंग स्किन, जानें लगाने का सही तरीकामॉइश्चराइजर से पाएं जवां और ग्लोइंग स्किन, जानें लगाने का सही तरीका

ब्लशर शेड

ब्लशर शेड

डार्क स्किन टोन वाले को ऑरेंज शेड का ब्लशर यूज करना चाहिए। ये शेड स्किन पर ग्लो लेकर आता है। साथ ही इससे चेहरा फ्रेश लगता है। डार्क स्किन के लोग ब्राउन शेड का भी यूज कर सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए क्यों जरूरी है अरोमा थेरेपी, बजट से लेकर सारी डिटेलग्लोइंग स्किन के लिए क्यों जरूरी है अरोमा थेरेपी, बजट से लेकर सारी डिटेल

लिपस्टिक

लिपस्टिक

लिपस्टिक मेकअप को कम्पलीट लुक देती हैं। लिपस्टिक लगाने से मेकअप उभर कर आता है। बता दें कि स्मोकि आई मेकअप के साथ लाइट लिपस्टिक लगानी चाहिए।

सावधान ! ग्लोइंग स्किन के लालच में न करें ये 7 काम, पड़ जाएंगे लेने के देनेसावधान ! ग्लोइंग स्किन के लालच में न करें ये 7 काम, पड़ जाएंगे लेने के देने

शेड

शेड

डार्क स्किन के टोन पर गहरे रंग बहुत ही सुंदर लगते है। सांवले लोगों पर रेड, बाउन, बरगंडी, वाइन कलर और मजेंटा जैसे कलर सांवले लोगों पर बहुत ही सुंदर लगते हैं।

वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी बरतें सावधानी, पार्लर से नहीं घरेलू तरीकों से रखें स्किन का ख्यालवर्क फ्रॉम होम के दौरान भी बरतें सावधानी, पार्लर से नहीं घरेलू तरीकों से रखें स्किन का ख्याल

English summary

Makeup Tips For Dusky Skin

here we are give you some makeup tips for Dusky Skin, know more.
Story first published: Thursday, March 26, 2020, 16:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion