For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करवा चौथ 2021: रवीना टंडन के इन आई मेकअप से लें टिप्स, आप लगेंगी सबसे खूबसूरत

|

रवीना टंडन बी टाउन में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। किसी भी इवेंट पर रवीना टंडन का मेकअप और ड्रेसिंग सेंस एकदम परफेक्ट होता है। रवीना का स्टाइल काफी खास होता है। आप रवीना के मेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

Raveena Tandon Eye Makeup

करवा चौथ 2021 पर आप रवीना के आई मेकअप लुक को कैरी कर अपना करवा चौथ परफेक्ट बना सकती हैं। रवीना के ये आई मेकअप आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। चलिए देखतें है रवीना के बेस्ट आई मेकअप करवा चौथ के लिए।

रवीना टंडन कॉपर और गोल्ड आई मेकअप लुक

रवीना टंडन कॉपर और गोल्ड आई मेकअप लुक

इन दिनों कॉपर और गोल्डन आई शैडो काफी ट्रेंड में हैं। महिलाएं कॉपर आई मेकअप को काफी पसंद कर रही हैं। रवीना ने करवा चौथ के दौरान कॉपर आई शैडो लगया हुआ है। आप भी उनके इस आई मेकअप को कैरी कर सकती हैं। कॉपर आई मेकअप करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

स्टेप 1- सबसे पहले अंडर आई और अपर आईलिड पर प्राइमर लाएं। अगर आपके पास प्राइमर नहीं और आपके डार्क सर्कल है तो आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंसीलर या प्राइमर को आंखों पर अच्छे से ब्लेंड करें।

स्टेप 2- इसके बाद ब्राउन काजल से अपनी वॉटर लाइन पर लगाएं इसके बाद इसे ब्रश से स्मज करें। इसके बाद आप अपनी आंखों पर कॉपर आईशैडो को लगाएं।

स्टेप 3- कॉपर आईशैडो स्मज करने के बाद आपनी आंखो पर लाइनर लगाएं। लाइनर लगाने के बाद पलको में थिक मस्कारा लगाएं।

करवा चौथ पर बैकलेस ब्लाउज के लिए बेस्ट मेकअप टिप्स, मिलेगा परफेक्ट लुककरवा चौथ पर बैकलेस ब्लाउज के लिए बेस्ट मेकअप टिप्स, मिलेगा परफेक्ट लुक

रवीना टंडन स्मोकी आई मेकअप

रवीना टंडन स्मोकी आई मेकअप

स्मोकी आई मेकअप हमेशा की ट्रेंड में बना रहता हैं। लड़कियों को स्मोकी आई मेकअप बहुत पसंद होता है लेकिन महिलाएं स्मोकि आई मेकअप कर नहीं पाती हैं। रवीना टंडन के इस स्मोकि आई मेकअप को आप इस करवा चौथ कैरी कर सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप करना बहुत ही आसान होता है। स्मोकी आई मेकअप लुक के लिए इन टिप्स को करें फॉलो।

स्टेप 1- सबसे पहले आंखो पर प्राइमर या फिर कंसीलर लगाएं। इससे आई मेकअप बहुत अच्छे से सेट हो जाएंगा।

स्टेप 2- कंसीलर ब्लेंड करने के बाद आप अपनी आखों पर ब्राउन कलर लगाएं। ब्राउन कलर को आप आई ब्रो तक लगाएं। ब्राउन कलर को अच्छे ब्लेंड करें।

स्टेप 3- लाइट ब्राउन आईशैडोल लगाने के बाद आप डार्क ब्राउन आईशैडो लगाएं। इसके बाद आप आपनी आंखों पर ब्लैक शिमरी आईसैडो लगाएं। आंखों के आउटर कॉर्नर पर ज्यादा आई शैडो ना लगाएं।

स्टेप 4- आई शैडो लगाने के बाद अपनी आंखो पर लाइनर और मस्कारा लगाएं।

बिंदी के बिना अधूरा है सोलह श्रृंगार, करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी बिंदीबिंदी के बिना अधूरा है सोलह श्रृंगार, करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी बिंदी

रवीना टंडन रोज गोल्डन आई मेकअप

रवीना टंडन रोज गोल्डन आई मेकअप

रवीना टंडन अपने लुक के साथ साथ अपने मेकअप के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। इस करवा चौथ पर आप भी अपने आई मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

स्टेप 1- आखों पर प्राइमर या फाउंडेशन , कंसीलर लगाएं। डार्क सर्कल के लिए आप कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें।

स्टेप 2- सबसे पहले लाइट ब्राउन आईशैडो से बेस बनाएं।

स्टेप 3- बसे बनाने के बाद अपनी आखों पर शिमरी रोज गोल्डन कलर का आईशैडो लगाएं। शिमर आईशैडो आईलिड्स पर ज्यादा और आउटर आई पर थोड़ हल्का सा लगाएं।

स्टेप 4- इसके बाद मोटा सा लाइनर और मस्कारा लागएं। आई ब्रो पर डार्क ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन टिप्स का यूज कर मस्कारा के फैलने से बचाएं, पाएं खूबसूरत आंखेंइन टिप्स का यूज कर मस्कारा के फैलने से बचाएं, पाएं खूबसूरत आंखें

English summary

Raveena Tandon Eye Makeup Looks To Take Inspiration For Karwa Chauth

Here We Are Talking About Eye Makeup, Raveena Tandon Eye Makeup Looks To Take Inspiration From For Karwa Chauth. Read On.
Desktop Bottom Promotion